दोस्तों आप भी Sachi dosti shayari पढ़ना चाहते हो तो इस लेख को पढ़ लीजिए। अगर जिंदगी में सच्चा दोस्त मिल जाए तो यह धन से भी ज्यादा मूल्यवान होता है। सच्चा दोस्त वहीं होता है जो सुख और दुःख में हमेशा साथ दे। आप इस लेख में Sachi dosti shayari पढ़ने आए हो तो हम समझ सकते है कि आपके भी कोई सच्चा दोस्त है। आप अपनी दोस्ती को मजबूत करने के लिए अपने WhatsApp Status में सच्ची दोस्ती शायरी लगा सकते हो आप इस लेख को अपने दोस्त के साथ भी शेयर कर सकते हो।
आपका दोस्त आपका हर मुसीबत में साथ देता है तो वह आपका सच्चा दोस्त है आपको आपकी दोस्ती पर गर्व महसूस करना चाहिए क्योंकि आज की दुनिया में सच्ची दोस्ती नसीब वालों को ही मिलती है। आपका नसीब बहुत बढ़िया है जो आपको सच्ची दोस्ती मिली। आप इस लेख में से शायरी को अपनी Facebook Story में शेयर करे और सच्ची दोस्ती शायरी को अपने दोस्तों के साथ पढ़ने का आनंद ले।
Contents
- 1 सच्ची दोस्ती शायरी
- 2 सच्ची दोस्ती शायरी Attitude
- 3 Sachi dosti shayari
- 4 Sachi dosti shayari Hindi
- 5 Ek sachi dosti shayari
- 6 सच्ची दोस्ती शायरी इन हिंदी
- 7 जिगरी दोस्त सच्ची दोस्ती शायरी
- 8 सच्ची दोस्ती शायरी Boy
- 9 सच्ची दोस्ती शायरी दो लाइन
- 10 सच्ची दोस्ती शायरी 2 Line
- 11 जिगरी दोस्त शायरी
- 12 मजबूत दोस्ती शायरी
- 13 Sachi dosti shayari in hindi 2 line
- 14 Sachi dosti shayari in 2 line
- 15 Sachi dosti shayari in Hindi 2 line for boy
सच्ची दोस्ती शायरी

दोस्ती नाम है सुख-दुख की कहानी का,
दोस्ती नाम है सदा मुस्कुराने का।
दोस्तों के बिना यह जिंदगी अधूरी अधूरी सी लगती है,
दोस्तों के साथ हर राह आसान सी लगती है।
हम वक्त गुजारने के लिए
दोस्तों को नहीं रखते,
दोस्तों के साथ रहने के
लिए वक्त रखते हैं।

दोस्ती का रिश्ता है प्यार का इज़हार,
हमारी ये दोस्ती है सच्ची और प्यारी।
दोस्ती पर 2 लाइन वाली शायरी
ऐ दोस्त अब क्या लिखूं तेरी तारीफ में
बड़ा खास है तू मेरी जिंदगी में!
दोस्ती की राहों में काँटे कम नहीं होते,
हम फिर भी चल पड़े,
क्योंकि डर कम नहीं होते।

दोस्ती बड़ी नहीं होती,
निभाने वाले बड़े होते है।
तेरी ख़ामोशी भी समझ लेता हूँ,
यही तो है दोस्ती का असली मज़ा।
हम वक़्त के साथ शौक,
बदलते है दोस्त नहीं।

मेरे पास कमीनो की फ़ौज है,
तभी तो ज़िन्दगी में मौज है।
दावे मुझे दोस्ती के नहीं आते यार,
एक जान है जब दिल चाहे मांग लेना!
मुझे परवाह नहीं दुनिया खफा रहे,
बस इतनी सी दुआ है दोस्त मेहरबां रहे!

कौन कहता है की दोस्ती
यारी बर्बाद करती है,
कोई निभाने वाला हो तो
ये पूरी दुनिया याद करती है!
सच्ची है मेरी दोस्ती आजमा के देख लो,
करके यकीं मुझ पे तू एक बार मेरे पास आ के देख लो।
सच्ची दोस्ती शायरी Attitude
स्कूल के दोस्ती के लिए शायरी
स्कूल के दोस्त
कितने भी कमीने हो,
स्कूल बंद होने के बाद
उनकी याद बहुत आती है!

वो टीचर की डांट वो पानी पीने,
का बहाना हमेशा याद रहेगा,
वो स्कूल लाइफ वो याराना!
ए खुदा काश वही दिन पुराने मिल जाए,
जब स्कूल के मेरे बिछड़े यार मिल जाए!
ज़िंदगी में दोस्ती नहीं,
दोस्ती में ज़िंदगी होती है।

लोग प्यार में पागल है,
और हम दोस्ती में।
वक्त ख़राब है तो क्या हुआ,
दोस्त तो साथ है मेरे।
एक वफादार दोस्त हजारों,
रिश्तेदारों से बेहतर है।

जिंदगी दोस्तों से नापी जाती है,
तरक्की दुश्मनों से।
हमसे खुले आम दुश्मनी कर लेना,
लेकिन दिखावे की दोस्ती मत करना।
दोस्तों के दिल में और दुश्मनों की,
खोपड़ी में रहना आदत है मेरी।

दोस्ती सच्ची होनी चाहिए पक्की तो,
सड़क भी होती है।
दोस्ती ज़िन्दगी का
बोझ बाट लेती है।
Sachi dosti shayari
जिसने तन्हाई के आलम मैं भी मुझे सहारा दिया है
ऐसा ही खुदा ने मुझे दोस्त बहुत प्यारा दिया है..!!

दोस्ती का रिश्ता इतना प्यारा है,
साथ हो तो दुनियां में सबसे न्यारा है।
जिनके साथ हम अपनो को भूल जाते है
ऐसे लोग सिर्फ सच्चे यार ही कहलाते है..!!
जी लो जिंदगी के इन बेहतरीन पलों को
हंस के जनाब फिर,
लौट के दोस्ती के पुराने दिन नहीं आते।
दोस्ती का हर लम्हा ऐसा होता है,
जो कभी तनहा नहीं रहने देता!
वो चाय ही क्या जिसमे उबाल ना हो और,
वो दोस्त ही क्या जिसमे बवाल ना हो।
Sachi dosti shayari Hindi
मुझे परवाह नहीं दुनिया खफा रहे,
बस इतनी सी दुआ है दोस्त मेहरबां रहे!
दोस्ती का रिश्ता यूँ ही बना रहे,
साथ रहे हमेशा, यही है
दुआ हमारी ज़रा सा।
जिंदगी एक महक है, परफ्यूम की तरह नहीं,
दोस्ती वो रिश्ता है, जिस
पर किसी का जोर नहीं।
पी लेते हैं एक दूसरे की जूठी सिगरेट भी,
दोस्ती किसी मजहब की मोहताज नहीं होती।
दुश्मन बने दुनिया तो
इतना याद रखना मेरे दोस्त,
तेरा यार जिंदा है तो तेरा
हथियार जिंदा है।
अपने थे जो उन्होने कुछ यूं बगावत दिखाई
जिनसे मेरी बनी नही उन्होने उन्ही से यारी निभाई..!
Ek sachi dosti shayari
मेरी हर बात मेरे दोस्तो को मक्कारी लगती है
यही बात है जो दिल को
मेरे भारी लगती है..!!
वक़्त की यारी तो हर कोई करता है ऐ मेरे दोस्तों,
मज़ा तो तब आता है जब वक़्त बदल जाये पर यार ना बदले!
एक ताबीज़ हमारी दोस्ती
को भी चाहिए दोस्त,
जरा सी दिखी नहीं कि
नज़र लगने लगती हैं!
ना किसी लड़की की चाहत ना ही पढ़ाई का जज्बा था,
बस दो-चार कमीने दोस्त थे
और हमारा लास्ट बेंच पे कब्जा था!
ए दोस्त तेरी यारी के हम कायल हो गये
तूने मारी सिटी और हम घायल हो गये..!!
क्या खूब लिखा है
उसने की आज पैसा
नहीं है तो क्या हुआ
सच्चा दोस्त तो है ।
समंदर को हमारी निहारना पसंद है
हमे दोस्तो की जिंदगी को संवारना पसंद है.!
कुछ तन्हा सी हो गयी है मेरी जिंदगी
जब से इन हरामखोर दोस्तो से
यारी हो गयी है..!!
सच्ची दोस्ती शायरी इन हिंदी
दम नहीं है किसी में भी की मिटा
सके हमारी सच्ची दोस्ती को,
जंग तो तलवारों को लगता है
सच्चे और जिगरी यार को नहीं!
तेरी मुस्कुराहट मेरी पहचान है
तेरी खुशी मेरी ही जान है,
कुछ भी नहीं मेरी ज़िन्दगी में बस इतना समझ ले की,
तेरा दोस्त होना मेरी शान है!
दोस्ती में कभी गद्दारी नहीं करते,
और दुश्मनों के लिए
एटीट्यूड की कमी नहीं रखते।
दिल से दिल की दोस्ती की मिठास है,
यही सच्ची दोस्ती की खास बात है।
दोस्ती के बिना ज़िन्दगी वीरान होती है,
बेवजह हंसी-खुशी की दुकान होती है।
हम तन्हा कभी नहीं होते 😌🚶♂️,
क्योंकि दोस्ती में तेरी खुशबू सी बसती है 💐👯♂️
हमारी दोस्ती की मिसाल देते हैं लोग,
और हमारे एटीट्यूड से जलते हैं लोग।
जिगरी दोस्त सच्ची दोस्ती शायरी
हम जब भी आपकी दुनिया से जायेगे
ए दोस्त हम तुम्हे इतनी खुशियां दे जायेगे..!!
मेरी ताकत सिर्फ मेरे
यार का ही सहारा है
ए दोस्त तू इस जग में
खुदा से भी प्यारा है.!!
छोटी सी जिंदगी में
कुछ दोस्त हमे ऐसे मिल गए
कुछ दिल में उतर गए
तो कुछ दिल से उतर गए..!
तेरी सच्चे यारी को ही
मैंने रब का नाम दिया है
इसीलिए तो मैंने तुम्हे सबसे गहरा
दोस्त मान लिया है.!!
आज भी नादानियां की
यादें ताजा कर लेता हूं
मौका मिलते ही अपने
यारो के साथ खेलता हूं.!!
सच्ची दोस्ती शायरी Boy
दोस्त वो होते हैं जो हर
कदम पर हौसला बढ़ाते हैं,
हमारी मुस्कान की वजह बन जाते हैं।
सच्ची दोस्ती में कभी दूरी नहीं होती हैं,
दिल के करीब होने का
एहसास हमेशा होता है।
जिंदगी से वफा निभाओ यारो
गैरो से वफा करना गुनाह है
आज के वक्त में.!!
मैं रब से एक ही दुआ करता हूं
तेरी दोस्ती को मैं दिल में रखता हूं..!
दोस्त अगर सच्चा हो तो
खुशी हो या गम हर पल
आपका साथ निभाता है.!!
वो यारी भी कैसी यारी है जनाब
अगर तेरी मेरी यारी
जमाने में मशहूर ना हो.!!
ए दोस्त मैं रब से एक ही दुआ मांगता हूं
तेरी मेरी यारी सलामत रहे
बस यही फरियाद रब से करता हूं.!!
सच्ची दोस्ती शायरी दो लाइन
दोस्ती का बंधन होता है सबसे प्यारा,
सच्ची दोस्ती में नहीं होता कोई किनारा।
दोस्ती के बिना जिंदगी अधूरी होती है,
यह एक मीठा सा रिश्ता होता है।
तू मेरी जिंदगी में सबसे खास है
तू सिर्फ सच्चा दोस्त नहीं मेरे
जिंदगी की सांस है..!!
जब मेरे यारों का काफिला मिलता है
तब दुश्मन तो क्या
दुश्मन का बाप भी डर के
मारे हिलता है..!!
सच्ची दोस्ती शायरी 2 Line
दोस्ती वो अनमोल रिश्ता है,
जो तक़दीर वालों को मिलता है।
दोस्ती में न कोई साज़िश
होती है, न कोई बहाना,
यह वो रिश्ता है जो बस
समझ आता है।
यार कभी धोखा नहीं देते बस
बेमतलब का सुना ज़रूर देते है ।
यारो के बीच मज़ाक़ मस्ती चलती है जहाँ
मस्ती नहीं वहाँ फिर दोस्ती बचती नहीं ।
दोस्त वो होते हैं जो हर
ख़ुशी में साथ देते हैं,
ग़म की घड़ी में हमसे
पहले आंसू बहाते हैं।
जिगरी दोस्त शायरी
अगर समझनी है दोस्ती, तो करके देखो,
अगर देखनी है दोस्ती, तो निभाकर देखो!
दोस्ती तो एक प्यारा सा एहसास है
जिंदगी जीने का खूबसूरत अंदाज है..!!!
दोस्ती वो नही जो दिल से
दिल तक पहुंचे
दोस्ती वो है जो मुश्किलों में साथ चले..!!!
तुम्हारी यारी का दायरा इतना बड़ा है,
कि इसमें हमारा दिल समा गया है।
अकेला चला था यारो का क़ाफ़िला मिलता
गया आज ज़िंदगी में भाईचारा मिल गया ।
दोस्ती एक खूबसूरत एहसास है
जो दिल से दिल तक पहुँचता है..!!!
दोस्त वही है जो मुसीबत
में रोने ना दे
और लक्ष्य वही है जो
रात को सोने ना दे..!!!
साथ होकर भी दूरियाँ महसूस नही होती
जब सच्ची दोस्ती की मिसाल है..!!!
मजबूत दोस्ती शायरी
सच्चे दोस्त वो होते है जो कभी हमें गिरने नही देते
और जब गिरते है तो हमें फिर से उठने की वजह देते है..!!!
ये दोस्ती का रिश्ता दिल से निभाया जाता है
ये वो फूल है
जो हर मौसम में
खिलाया जाता है..!!!
दोस्तों की अहमियत उस वक़्त समझ आती है
जब ज़िन्दगी की इन राह में हम सबसे अकेले होते है
तुम जैसे सच्चे दोस्त हो तो
मुसीबतें भी हंसते-हंसते नज़र आती है..!!!
दोस्ती नाम है सुख-दुख के सफर का
दोस्ती नाम है सच्चे भरोसे का..!!!
दोस्ती का रिश्ता बड़ा प्यारा होता है
हर ग़म में साथी और हर खुशी का खूबसूरत हिस्सा होता है..!!!
दोस्ती में न कोई वार,
न कोई हार होती है,
यह तो वह भावना है जिसमें सिर्फ प्यार होती है।
दोस्ती का रिश्ता अनमोल होता है
हर दोस्त दिल का एक कोना होता है..!!!
दोस्ती का हर पल खास होता है,
जब तक साथ हो, हर मुश्किल आसान होता है।
दोस्ती का रिश्ता कुछ ऐसा निभाते है
सच्चे दिल से एक-दूसरे का हाथ थामे रहते है..!!!
दोस्तों के बिना जिंदगी अधूरी होती है,
उनके साथ हर पल खूबसूरत होती है।
तेरी दोस्ती में मुझे रब नजर आता है
तेरे साथ होने से ही मेरी
जिंदगी में उजियारा है..!!!
मेरी जिंदगी के हर
लम्हे में मौज है क्योंकि
मेरे साथ मेरे अच्छे दोस्तों की फौज है..!!!
Sachi dosti shayari in hindi 2 line
दोस्ती वो नहीं जो दुनिया को दिखाते हैं,
दोस्ती वो है जो दिल से निभाते हैं।
मुश्किल में दोस्त साथ निभाते है
हंसते-हंसते गम को भी भुलाते है..!!
सच्चा दोस्त वो है जो
हर हाल में साथ दे
खुशियों में हंसाए और ग़म में गले लगाए..!!!
दोस्ती बिना प्यार के अधूरी है,
और प्यार दोस्ती के बिना बेमानी है।
सच्चे दोस्त वो होते है
जो हर पल में साथ
रहते है हंसते है रोते है
ज़िंदगी की हर राह में साथ चलते है।
दोस्ती वह नहीं जो सिर्फ़ मुहँ से जताई जाए,
दोस्ती तो वह है जो
दिल से निभाई जाए।
Sachi dosti shayari in 2 line
जो दोस्त बुरे वक्त में भी
साथ खड़ा होता है
वही इस जमाने में अपनों से भी बड़ा होता है..!!
दोस्ती का साथ निभाना, एक वादा होता है,
हर ग़म को साथ में
बाँटना, एक इल्म होता है..!!!
जिंदगी टेंशन से भरी है
फिर भी मौज है
क्योकि मेरे साथ मेरे सच्चे दोस्तो की फौज है..!!
भाड़ में जाए जमाने की दुनियादारी
हम तो निभाएंगे है दोस्त तुमसे सच्ची यारी..!!
पल-पल में साथ निभाने की कसम थी,
क्या हुआ वो दोस्ती टूट गई अचानक।
तेरी दोस्ती की खुशबू हमेशा
मेरे जीवन में महकती रहे
वक्त चाहे कैसा भी हो फिर भी
चेहरे पर तेरे मुस्कान रहे..!!
Sachi dosti shayari in Hindi 2 line for boy
दोस्ती वह नहीं होती जो जान देती है,
दोस्ती वह होती है जो मुस्कान देती है।
दोस्ती की राहों में कभी अलग होना नही
जो आपका सच्चा यार है
उसे कभी खोना नही..!!
दोस्ती में न कोई शक, न कोई सवाल,
दोस्ती में बस होती है विश्वास की मिसाल।
दोस्ती के बिना जीना क्या जीना है,
दोस्तों के बिना हर ख्वाब अधूरा है।
ऐ खुदा मिलना बिछड़ना तो सब किस्मत का खेल है
यारों के साथ रहने से ही
जिंदगी में सुकून है..!!
इस दुनिया में कब तक रहना है ये कौन जानता है
हमें तो यारो की खुशियों
में रम जाना है..!!
दावे मुझे दोस्ती के नहीं आते मेरे दोस्त,
एक जान है जब दिल चाहे मांग लेना!
ए खुदा मेरी बेरंग जिंदगी में भी रंग भर जाते है
जब कुछ फरिश्ते सच्चे यार बन कर आते है..!!
जनाब जहां पर सच्ची यारी होती है
वहां पर कभी भी गद्दारी नही होती है..!!
दोस्ती का ये सिलसिला रहे हमेशा बना,
हमारी ये दोस्ती की मिसाल दुनिया भी दे।
चाहे जो भी हो, हम रहेंगे एक साथ,
कुछ भी हो जाये हरदम रहेंगे पास पास।
दोस्तों आपको हमारे द्वारा लिखी गई सच्ची दोस्ती शायरी तो जरूर से पसंद आई होगी। यह शायरियां उन्हीं लोगों को पसंद आती है जिनकी जिंदगी में सच्चे दोस्त होते हैं। इस घोर कलयुग में सच्चे दोस्त भी नसीब वालों को ही मिलते हैं। आपने इस लेख में से सच्ची दोस्ती शायरी पढ़ ली है तो आप हमें कमेंट में यह बताएं कि आपको इस लेख में से सबसे अच्छी शायरी कौन सी लगी। आपको इस लेख में से जो भी शायरी सबसे अच्छी लगी है उसे अपने दोस्त के साथ शेयर करें और अपने व्हाट्सएप स्टेटस में भी अवश्य लगाए।