ये बात तो हम सब जानते है कि जिंदगी में उतार चढ़ाव आते रहते है और इनसे रिश्ते भी प्रभावित होते है। रिश्तों में प्यार छुपा होता है तो रिश्ते टूट जाने पर दर्द भी बहुत होता है। दोस्तों आपके भी रिश्ते में कमजोरी बनी हुई है। आप रिश्तों में दरार महसूस कर रहे हो आपको रिश्ते में घुटन महसूस हो रही है तो आपको इस लेख की रिश्तों की दर्द भरी शायरी, बिखरते रिश्ते शायरी, आजकल के रिश्ते शायरी, मतलब के रिश्ते शायरी इन हिंदी, दिखावे के रिश्ते शायरी 2 लाइन, दिखावे के रिश्ते शायरी, Rishto ki dard bhari shayari on life आदि शायरी पढ़नी चाहिए।
इस लेख में हमने बहुत ही बढ़िया रिश्तों की दर्द भरी शायरी लिखी है। आप इस लेख की शायरी को पढ़ते हो तो आपको जरूर से पसंद आएगी। आप इस लेख को अभी पढ़ना शुरू कर सकते हो। आप चाहो तो इस लेख की मतलब के रिश्ते शायरी, दिखावे के रिश्ते शायरी 2 लाइन को अपने WhatsApp Status में भी लगा सकते हो।
Contents
- 1 रिश्तों की दर्द भरी शायरी
- 2 रिश्तों की दर्द भरी शायरी 2 line
- 3 Zindagi रिश्तों की दर्द भरी शायरी
- 4 Sad रिश्तों की दर्द भरी शायरी
- 5 2 line shayari रिश्तों की दर्द भरी शायरी
- 6 Rishte zindagi रिश्तों की दर्द भरी शायरी
- 7 Sad status रिश्तों की दर्द भरी शायरी
- 8 रिश्तों की दर्द भरी शायरी दो लाइन
- 9 रिश्तों की दर्द भरी शायरी हिंदी में
- 10 Rishto ki dard bhari shayari on life
रिश्तों की दर्द भरी शायरी

बेवफाई का हुनर ज़माने को शिखाया है,
उसने उदास बस्ती में आइना लगाया है।
जानता था के बिछड़ोगे पर इतना गम नहीं होता,
मौत से पहले ही बिछड़ना
मोत से कम नहीं होता।
मै बोलते बोलते चुप हो जाता हूँ अक्सर,
पता नहीं क्यों तुम्हारी याद
मुझे खामोश कर देती है।

कुछ रिश्ते दर्द देकर ही जाते हैं,
चाहे हम उन्हें कितना भी निभा लें।
हमने जिनसे वफा की थी,
उन्होंने हमें बेवफाई का तोहफा दिया।
कुछ रिश्तों का अंत शब्दों से नहीं,
खामोशी से होता है।

इज्जत किसी इंसान की नहीं होती,
जरूरत की होती है,
जरूरत खत्म , इज्जत खत्म।
रिश्तो की एक बात हमेशा याद रखना।
रिश्ते जितने सुनहरे होते हैं,
दर्द भी उतने ही गहरे होते हैं,
उस रिश्ते को भी निभाया हमने,
जिसमें ना मिलना पहली शर्त थी।

किसी की आदत लगने में
वक़्त नहीं लगता,
पर किसी की आदत छुड़ाने में
पूरी जिंदगी निकल जाती है।
कई बार टूट के भी समेटा खुद को,
पर हर बार एक हिस्सा कहीं छूट गया।
एक मेरे पास दिल ही बचा था।
वह भी तुमसे रिश्ता टूटने के बाद टूट गया।
हर यार, यार नहीं होता,
हर दोस्त वफ़ादार नहीं होता,
प्यार तो मैं भी सच्चा किया है
किसी से लेकिन हर रिश्ते में प्यार नहीं होता।
रिश्तों की दर्द भरी शायरी 2 line

चाहा बहुत कि किसी को सब कुछ कह दूँ,
पर कहने से पहले ही रिश्ता खत्म हो गया।
कोई पूछे तो सही, क्यों चुप रहता हूँ मैं,
एक उसी को तो अपना माना था उसी ने रिश्ता तोड़ा है।
कोशिशें मेरी हर रोज नाकाम हो जाती है
उससे रिश्ता मजबूत करना चाहता हु, पर वह दूर चली जाती है।

वक्त ने दिखा दिया कि कौन सच्चा था,
और कौन सिर्फ दिखावा कर रहा था।
जब इंसान दिल से नहीं,
मतलब से जुड़ता है, तब दर्द पक्का होता है। 😢
जो कहते थे कि तुम
कभी अकेले नहीं रहोगे,
आज वही हमें सबसे ज्यादा अकेला छोड़ गए। 💔
जो अपने थे, अब अजनबी से लगते हैं,
ये कैसी बेवफाई है?
Zindagi रिश्तों की दर्द भरी शायरी
हमारी ख़ामोशी हमारे लिए गुन्हा बन गयी,
और वो गुन्हा कर बेकसूर हो गए।
कुछ लोग हमें अपनी दुनिया बताते थे,
आज हमारी ही दुनिया से बाहर चले गए।

लोग वादे करके भी भूल जाते हैं,
और हम उनकी यादों में
भीगते रहते हैं।
जब अपने ही बदल जाएं,
तो परायों से शिकायत कैसी?
मत देखो मेरी आँखे में बिलकुल खाली हैं दोस्त,
चंद खुवाब थे जिन्हे अभी दफ़ना के आया।

इंसान की बड़ी अजीब फितरत हैं
मरे हुए पर रोता है,
और जिंदा को रुलाता है।
Sad रिश्तों की दर्द भरी शायरी
तुमने कुछ इतना अकेला कर दिया है मुझे,
के मै अपने आप से भी
खफा रहने लगा हूँ।
जो कहते हैं प्यार अगर
सच्चा होता तो कभी बिछडते नहीं,
उन्हें बता देना प्यार सच्चा था
मगर बिछड़ना मज़बूरी थी।

दुनिया भर के रिश्ते निभाते निभाते,
वो मेरा साथ निभाना भूल गए।
क्या हुआ अगर वो मेरा
दिल तोड़ कर चले गए,
आखिर आज तक भी
वो मेरे दिल में तो हैं।
रिश्ते निभाना सबके बस की बात नहीं,
इसके लिए दिल बड़ा चाहिए।
किसी को इतना भी हक मत दो,
कि वो तुम्हारी खुशियां छीन ले।
2 line shayari रिश्तों की दर्द भरी शायरी
लोग कहते हैं कि दर्द सहना सीख लो,
पर कोई ये नहीं बताता कि कितना सहना है। 💔😢
रिश्तों की डोर जब कमजोर होने लगती है,
तो छोटी-छोटी बातें भी जख्म दे जाती हैं।
सबसे गहरा दर्द तब होता है,
जब अपने ही नजरअंदाज करने लगते हैं। 💔😢
कुछ जख्म ऐसे होते हैं,
जो सिर्फ वक्त के
साथ ही भरते हैं। 💔😢
रह जाएगी दिल में एक कसक सारी उम्र,
रह जाएगी ज़िन्दगी में तेरी कमी सारी उम्र,
कट तो जायेगा यह ज़िन्दगी का सफर लेकिन
रह जाएगी ख्वाहिश तुझे पाने की सारी उम्र।
Rishte zindagi रिश्तों की दर्द भरी शायरी
हम जिन्हें सबसे ज्यादा अहमियत देते हैं,
अक्सर वही हमें सबसे ज्यादा नजरअंदाज कर देते हैं।
हम भी किसी की मुस्कान बनना चाहते थे,
पर शुरू होने से पहले ही रिश्ता खत्म हो गया।
लोग चाहे जितना भी करीब हो,
कुछ समय के बाद दूर चले ही जाते है 💔
साथ दिखने वाली हर स्त्री,
जरूरी नहीं है कि वह आपका जीवन भर साथ निभाए।
कुछ ना कहो कुछ भी ना कहो,
कुछ कहने का अधिकार तुमने कब का खो दिया।
तुम से गिला नहीं मेरी जान…
तुम जैसे लोग रिश्ते तोड़ते रहते है..।!!
वो वक्त भी जीवन भर याद रहेगा,
जिस वक्त में उसने रिश्ता तोड़ा था।
वहम से भी अक्सर टूट जाते है कुछ रिश्ते….
कसूर हर बार गलतियों का नही होता….!!
Sad status रिश्तों की दर्द भरी शायरी
जब तक जरूरत थी,
तब तक हम उनके खास थे।
मत किया कर किसी
पर भी भरोषा ऐ दिल,
लोग खंज़र लिए फिरते इन फूल से हाथो में।
लिखूं कुछ आज यह वक़्त का तकाजा है,
मेरे दिल का दर्द अभी ताजा-ताजा है,
गिर पड़ते हैं मेरे आंसू बहुत सी बार मेरे ही कागज पर,
लगता है कि कलम में स्याही का दर्द बहुत ज्यादा है।
इंतजार है मुझे जिंदगी के
आखरी पन्नो का,
सुना हे अंत में सब
ठीक हो जाता है।।
रोशनी आँखों से चली जाती
तो फिर भी जी लेते,
तुम गए ज़िन्दगी से तो
मेरी बेनाई खो गयी है।
रिश्तों की दर्द भरी शायरी दो लाइन
वो किताबों में लिखा नहीं था,
जो सबक़ ज़िन्दगी ने सिखाया मुझे।
रिश्ते निभाते-निभाते इतना थक गया हूँ मैं,
अब तो खुद से भी मिलना मुझे अजनबी सा लगता है।
भीड़ में हूँ मगर दिल बिलकुल खाली है,
मेरी प्रेमिका भी मतलब वाली है।
इश्क की अपनी ही.,
बचकानी जिद्द है….!!
चुप करवाने के लिए भी वही चाहिए,
जो रूलाता है…..!!
मैं तुमसे अब कुछ नहीं माँगता ए ख़ुदा,
तेरी देकर छीन लेने की
आदत मुझे मंज़ूर नहीं।
अफ़सोस भी होगा तुझे इस मेरे हाल से,
मै टूट कर बिखर गया तेरे ख्याल से।
कुर्बान हो जाऊँ उस दर्द पर,
जिसका इलाज़ सिर्फ तुम हो।
ये मोहब्बत किसी रोज़गार की तरह है,
इनमे रोने वालों की संख्या हमेशा ज्यादा होंगी।
हे खुदा उम्र चाहे मेरी कम लिखना पर,
जितनी लिखना उसके साथ लिखना।
वफा का तरीका हमें ना समझाओ गालीब,
हमने बेवफाओं से भी वफ़ा की है।।
रिश्तों की दर्द भरी शायरी हिंदी में
उम्मीद ना कर इस दुनिया में हमदर्दी की,
बड़े प्यार से जख्म देते हैं,
शिद्दत से चाहने वाले को।
दिल टूट जाता भरोषा टूट जाता तो
मै तुम्हे फिरसे मन लेता,
मेरी वो उम्मीद टूट गयी है
जो मैंने तुमसे बाँधी थी।
तू एक घर के टूटने का
न अफ़सोस कर ऐ दोस्त,
यहाँ तो बस्तिया उजड़ी हैं दिल्लगी करके।
लोग हस्ते हैं मोहब्बत के मारो पर,
पर ये कोई नहीं सोचता कि
उसके साथ मुहब्बत भी मर गयी।
तेरी यादों को पसन्द आ
गई मेरे आँखों की नमी,
अब हँसता हूँ तो रुला
देती है तेरी कमी।
Rishto ki dard bhari shayari on life
जिसे हम सबसे ज्यादा प्यार किया करते हैं न,
एक दिन उसी को मुस्कुरा कर
छोड़ना पड़े तो बोहोत दुःख होता है।
मोहब्बत में कुछ ऐसे खो गए हम,
बन के धुआँ उड़ने की कोशिश में,
अपनी ही राख में सिमट गए हम।
हम अगर तेरी तस्वीर
बनाने में लग जाए,
सिर्फ तेरी जुल्फों में कहीं जमाने लग जाए।।
दिल टूटा तो एक आवाज़ आई,
मिट्टी के खिलौने की तरह हम बिखर गए,
चीर के निकला है मेरा
दिल से ये दर्द का धुआं,बिन बोले, बिन
आँसू हम तर-बतर गए।
हारे हुए इंसान को जीत की नहीं,
सुकून की तलाश होती है।।
ज़ख्म तो आज भी ताज़ा है,
बस वो निशान चला गया,
इश्क तो आज भी बेपनाह है,
बस वो इंसान चला गया।
एक अरसा हो गया
उनसे बात किये हुए,
हमें भी एक अरसा हो गया जीये हुए।।
ज़िन्दगी है नादान इसलिए चुप हूँ,
दर्द ही दर्द सुबह शाम इसलिए चुप हूँ,
कह दूँ ज़माने से दास्तान अपनी,
उसमें आएगा तेरा नाम इसलिए चुप हूँ।
रिश्ता रखने लायक नहीं होते है
वो लोग जो
सही वक्त पर साथ नही देते
मुझे अपना न सही,
मेरी नाराज़गी लिखना।
रिश्ता तो रखना
सच्चा न सही झूठा ही रखना।
अक्सर मैंने देखा है…
सच्ची मोहब्बत करने वालों को दर्द सहते।
दोस्तों आपने इस लेख की अधूरा रिश्ता शायरी, रिश्तों की दर्द भरी शायरी 2 line, रिश्तों की दर्द भरी शायरी पढ़ ली है तो आपको पसंद भी आई होगी। आप इस Rishto ki dard bhari shayari लेख की शायरी को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे। आप इन रिश्तों की दर्द भरी शायरी को अपने व्हाट्सएप स्टेटस में लगाना न भूले। आप इस शायरी को आपका रिश्ता जिसके साथ कमजोर हो रहा है उसके साथ भी शेयर कर सकते हो।
