जिस शख्स की जिंदगी में परेशानियां होती है उसे ही पता होता है कि जिंदगी कितना दर्द देती है। अगर आपकी जिंदगी में भी परेशानियां है और आप भी ढूंढ रहे हो Pareshan zindagi shayari तो आपका हम इस लेख में स्वागत करते है। इस लेख में आप परेशान जिंदगी शायरी, बदलती जिंदगी शायरी, Pareshan zindagi shayari 2 line, उदास जिंदगी शायरी, उदास जिंदगी शायरी 2 line, परेशान जिंदगी शायरी in Hindi आदि पढ़ सकते हो।
जो व्यक्ति जिंदगी से परेशान है उन्हें तो यह लेख जरूर से पढ़ना चाहिए। इस लेख में हमने 130 से भी ज्यादा बेहतरीन परेशान जिंदगी शायरी लिखी है। आपकी जिंदगी में वाकई में परेशानियां है और आप ढूंढ रहे थे परेशान जिंदगी शायरी तो आपको यह लेख जरूर से पसंद आयेगा। आप इस परेशान जिंदगी शायरी लेख को बिना समय गवाएं पढ़ना शुरू कर सकते हो। आप इस लेख को पढ़ कर अपने WhatsApp Status में जरूर से लगाए।
Contents
Pareshan zindagi shayari

गरीब आदमी तो बस नहीं चाहिए जिंदगी,
इसी बात के लिए रोता है 😢।
हंसी के पीछे छुपा है एक अजीब सा दर्द,
कभी है रुलाने वाली, कभी है हंसाने वाली।
मोहब्बत की कहानी, हर क़दम एक सफर,
कभी है जीना, कभी है मरना।

सरे आम मुझे ये शिकायत है ज़िन्दगी से,
क्यूँ मिलता नहीं मिजाज़ मेरा किसी से।
मुस्कुराना तो आदत है हमारी जनाब,
वरना ज़िंदगी तो हमसे भी नाराज है..!!!
उम्मीद अब किसी से नहीं करते हम
हम जिन्हे चाहते थे वें सब मतलबी निकल गए है,
मोहब्बत अब खुद से करता हु
अब अपनी जिंदगी बदल रहे है..!!!

कभी ख़ुद पे कभी हालात पे रोना आया
बात निकली तो हर इक
बात पे रोना आया..!!!
न कोई बेगाना
न कोई अपना है ☺
ये ज़िन्दगी सच्चाई नहीं
बस एक सपना है
ज़िन्दगी आज फिर खफा है हमसे 😃
खैर छोडिये कहाँ पहेली दफा है

कुछ जख्म ऐसे होते हैं,
जो कभी भरे नहीं जाते।
सोचा था जिंदगी आसान होगी,
पर हर कदम पर एक नया इम्तिहान मिला।
वफ़ा की उम्मीद करूं भी तो किससे करूं
मुझे तो खुद की जिंदगी
भी बेवफ़ा लगती है..!!!

बचपन में दूसरों की कहानी सुनकर सोते थे
आज खुद की कहानी
सोच के रात में बहुत रोते हैं..!!!
जिंदगी से हार गए,
अब और कोई जंग लड़ने का मन नहीं।
दुनियाँ की सबसे अच्छी किताब
हम स्वयं हैं,
खुद को समझ लीजिए
सभी समस्याओं का समाधान हो जाएगा।

ज़िन्दगी की दौड़ में
जो संयम रख पाते हैं,
समय आने पर वही इतिहास रचाते हैं।
जिंदगी जीने के लिए मिली थी,
हमने किसी की हसरत में गुजार दी !
जिंदगी की बाधाओं को
जो पार कर जाता है,
अपना जीना वो साकार कर जाता है।

हर खुशी पल भर की होती है,
फिर वही दर्द लौट आता है 😢।
आराम से तन्हा कट रही थी
जिंदगी वो तो अच्छी थी,
ज़िन्दगी एक दिन कहाँ दिल की बातों में आ गयी।
ज़िन्दगी की हकीकत बस इतनी सी है,
की इंसान पल भर में
याद बन जाता है।

चाहा था जिंदगी को खुशनुमा बनाएंगे,
पर हालातों ने हर खुशी छीन ली।
अजीब तरह से गुजर गयी
मेरी भी ज़िन्दगी,
सोचा कुछ, किया कुछ, हुआ कुछ, मिला कुछ!
मुझे ज़िन्दगी की दुआ देने वाले,
हंसी आ रही है तेरी सादगी पर!

खेलने की उम्र में मैंने
काम करना सीख लिया,
लगता है ज़िंदगी जीने का हुनर सीख गया!
जिंदगी वही है जो जी रहे है,
ये करेंगे वो करेंगे ये
तो सब ख्वाब है..!!!
परेशान जिंदगी शायरी
मैने वहां भी सिर्फ तुम्हे मांगा,
जहां लोग खुशियां मांगते है.!!!
Pareshan zindagi shayari 2 line

एक सुकून की तलाश में बेचैनियाँ पाल ली हैं
और लोग कहते है हमने ज़िन्दगी सम्हाल ली है..!!!
कभी कभी बहुत सी बातें करनी होती हैं,
मगर सुनने वाला कोई नही होता..!!!
जिंदगी से कोई उम्मीद नहीं रही,
हर खुशी बस एक सपना लगती है।
ख़ुदा की इतनी बड़ी काएनात में मैं ने
बस एक शख़्स को
माँगा मुझे वही न मिला..!!!
बहुत गिड़गिड़ाए तुम्हारे सामने, अब ओर नहीं,
तुमको तुम्हारा हमसफर मुबारक मुझे मेरा अधूरा इश्क..!!!
मेरी आँखों में छुपी उदासी को कभी
महसूस तो कर हम वो हैं जो सब को
हंसा कर रात भर रोते है..!!!
सब को प्यारी है ज़िन्दगी लेकिन तुम,
मुझे ज़िन्दगी से भी प्यारे लगते हो।
थका हुआ हु थोड़ा,
जिंदगी भी थोड़ी नाराज है,
पर कोई बात नही ये
तो रोज की बात है..!!!
मुश्किलें इतनी आईं कि हारने लगे,
पर फिर सोचा, अभी जीना बाकी है।
जिंदगी अब एक बोझ सी लगती है,
क्योंकि हर दिन एक
नया दर्द देती है 😢।
सोचा था जिंदगी आसान होगी,
पर हर रास्ता मुश्किलों से भरा निकला।
हर सफलता हमारे हाथ देती है,
इरादे बुलंद हो तो
ज़िन्दगी साथ देती है।
ज़िन्दगी के कुछ फैसले मैंने लिए है,
और कुछ फैसले
लोगो ने मुझे दिए है।
बहुत फ़ुर्सत से याद आए हो तुम,
इस बार हम तुम्हें अपनी
जिंदगी में बसा कर रहेंगे!
सुकून तब ज्यादा मिलता है ,
जितने कम ज़िंदगी मे लोग होते है।
एक बात सीखी है रंगों से,
अगर निखरना है तो
बिखरना जरूरी है।
जिंदगी बदलने के लिए
लड़ना पड़ता है,
आसान करने के लिए समझना पड़ता है।
Pareshan zindagi shayari 2 line in hindi
मुस्कुराना सीख लीजिये,
जिंदगी ज्यादा परेशान नहीं करेगी !
मोहब्बत की कहानी, हर क़दम एक सफर,
कभी है जीना, कभी है मरना।
आज फिर वक़्त निकला था
मेरे ख्वाहिश पूरे करने की,
फिर अचानक ज़िम्मेदारी आड़े आ गयी
ज़िन्दगी है सो गुज़र रही है वरना,
हमें गुज़रे तो ज़माने हुये.!!
ऐ जिंदगी आ बैठ कहीं
चाय पीते है,
तू भी थक गई होगी मुझे भगाते भगाते!
अक्सर जिनकी हंसी खूबसूरत होती है,
वो जिंदगी में रोये भी
बहुत होते हैं।
ज़िंदगी में सारा झगड़ा
ही ख्वाहिशों का है,
ना तो किसी को गम चाहिए
और ना ही किसी को कम चाहिए।
जिंदगी की जंग में वही जीतता है,
जो हर परिस्थिति में चलना जानता है !
अगर जिंदगी में कुछ पाना हो तो,
अपने तरीके बदलो, इरादे नही।
सब कुछ मिल जाये तो क्या मजा
जीने के लिए एक कमी जरूरी है”
तुझे खोने का
डर फिर से न हो ,
इसीलिए तुम्हे पाने की
उम्मीद छोड़ दी हमने |
जिंदगी ने मुझे एक चीज
सिखा दी ☺
खुद में खुश रहना और
किसीसे उम्मीद ना करना
जिंदगी एक रात है
जिसमें ना जाने कितने ख्वाब है
जो मिल गया वो अपना है
जो टूट गया वो सपना है”
ऐ ज़िन्दगी जितनी मर्जी है तक़लीफ़िया बढ़ा
वादा है तुझसे मै
उसे हंस के गुजार दूंगा
नही मांगता ए खुदा की
जिंदगी सौ साल की दे,
दे भले चंद लम्हो की
मगर कमाल की दे।
सिखा दिया है जहान ने
हर जख्म पे हँसना,
ले देख जिंदगी,
अब तुझसे नहीं डरते हम।
हमसे मत पूछिए जिंदगी के बारे में,
अजनबी क्या जाने अजनबी के बारे में!
जिंदगी में क्यों भरोसा
करते हो गैरो पर,
जब चलना ही है अपने पैरो पर!
वो लोग कभी किसी के
नहीं होते जो दोस्त,
और रिश्तों को कपड़ों की तरह बदलते हैं!
इस दुनिया में खुद की
मर्ज़ी से भी जीने के लिए,
पता नहीं कितनों को अर्ज़ी देनी पड़ती है!
परेशान जिंदगी शायरी
हादसों की मार से
टूटे अगर जिंदा रहा
जिंदगी जो तूने जख्म
दिए वो गहरा ना था
ऐ जिन्दगी आ बैठ
कहीं चाय पीते है 😃
तू भी थक गई होगी
मुझे भगाते भगाते
उर्दू शायरी किताबें
जिन्हें नींद नहीं आती
उन्हें ही मालूम है,
सुबह होने में कितना वक्त लगता है !
मरने से पहले एक बार
खुलकर जी लेना
इसे ही कहते है
ज़िंदगी से इश्क़ कर लेना
किसी के लिए दर्द भरी
किसी के लिए कमाल है ☺
मगर सही मायनों में जिंदगी मायाजाल है
मुझे ज़िन्दगी की दुआ देने वाले,
हंसी आ रही है तेरी सादगी पर!
जिंदगी में मेरे कुछ ऐसा हुआ खेलने की उम्र में मैंने
काम करना सीख लिया,
लगता है ज़िंदगी जीने का हुनर सीख गया!
रास्ते कभी खत्म नहीं होते,
बस लोग हिम्मत हार जाते हैं।
हजारों उलझने राहों में,
और कोशिशे बेहिसाब,
इसी का नाम है
जिंदगी, चलते रहिए जनाब।
मंजिले कितनी भी ऊँची हो,
रास्ते हमेशा पैरो के निचे होते है।
हमें जिंदगी में सबसे ज्यादा दुख,
बीता हुआ कल ही देता है |
माना कि आपकी किस्मत
आपको मौका देगी,
मगर आपकी मेहनत सबको चौका देगी।
मुझ से नाराज़ है
तो छोड़ दे तन्हा मुझको,
ऐ ज़िन्दगी मुझे रोज़-रोज़
तमाशा न बनाया कर।
उसके लिए मैं खास नहीं
जिसको समझा था मोहब्बत में खुदा
वो मेरे पास नहीं..!!
तुम्हारा साथ मेरे दर्द की दवा है
बस यूं ही रात की तन्हाई में
मेरे दिल में बस जाया करो..!!
जिन्दगी के सफर में
ये बात भी आम रही 😃
की मोड़ तो आये कई
मगर मंजिले गुमनाम रही
जिंदगी में सारा झगड़ा ही
ख्वाहिशों का है,
ना तो किसी को गम चाहिए
और ना ही किसी को कम चाहिए
बहुत कुछ सिखाया जिंदगी के
सफर अनजाने ने ☺
वो किताबों में दर्ज़ था ही नहीं
जो पढ़ाया सबक जमाने ने
अब समझ लेता हूं
मीठे लफ़्ज़ों की कड़वाहट,
हो गया है जिंदगी का
तजुर्बा थोड़ा थोड़ा
छोटी सी ज़िन्दगी है
हंस कर जियो क्योंकि
लौट कर यादें आती है वक़्त नहीं!
समंदर न सही पर
एक नदी तो होनी चाहिए,
तेरे शहर में ज़िंदगी कहीं तो होनी चाहिए!
टूट कर बिखर जाते है वो लोग
जिन्होंने इश्क में धोखा खाया है|
जितने दिन तक जी गई
बस उतनी ही है जिंदगी,
मिटटी के गुलको की कोई उम्र नहीं होती!
एक हादसा जरूर चाहिए ज़िंदगी में,
सिर्फ बातों से आज तक
कोई नहीं सीखा है!
ज़िंदगी भी किताब सी होती है,
सब कुछ कह देती है
खामोश रह के भी!
जीने का हौसला कभी मरने की आरज़ू,
दिन यूँ ही धूप-छाँव में
अपने भी कट गए!
बहुत थक गया हूँ
जिंदगी में परवाह करते करते,
जब से लापरवाह हुआ हूँ आराम से हूँ!
जिंदगी की हकीकत को
बस हमने इतना ही जाना है,
दर्द में अकेले हैं
और खुशियों में सारा जमाना है!
परेशान जिंदगी शायरी दो लाइन
कुछ और कश लगा ले ऐ जिंदगी,
बुझ जाऊंगा किसी रोज सुलगते सुलगते!
बस यही दो मसले
जिंदगी भर ना हल हुए
ना नींद पूरी हुई
ना ख्वाब मुकम्मल हुए
उदास मन को और उदास मत कर
ये जिंदगी बड़े काम की है, तू उस बेवफा की याद में इसे बर्बाद मत कर..!!!
जिसने भी मेरी किस्मत लिखी है
अधूरी लिखी है आजकल उसी को
पूरा करने में लगा हुआ हूँ..!!!
जो भी मिले खिलाड़ी ही निकले
कोई दिल से खेल गया
तो कोई जिंदगी से..!!!
कुछ लोगों की जिंदगी में
खुशियां लिखी ही नही होती
शायद मैं भी उनमें से एक हूं..!!!
अपने ही लोगो से रूठ गया हूँ,
ऐ जिंदगी तेरे अशुलों से
मैं उब गया हूँ..!!!
सोचा था एक घर बनाकर बैठूंगा सुकून से
लेकिन घर की ज़रूरतो ने मुसाफिर बना दिया..!!!
ज़िन्दगी का अपना रंग है
दुःख वाली रात सोया,
नही जाता और ख़ुशी
वाली रात सुने नहीं देती।
ज़िन्दगी में बहुत कम मिली हैं,
वह चीज़ जिसे शिद्दत से चाहा मैंने…!!
life परेशान जिंदगी शायरी
कुछ अधूरापन था जो पूरा हुआ ही नही
कोई मेरा होकर भी मेरा हुआ नही..!!!
अक्सर उन लोगो के दिल टूटे होते है
जो सबका दिल रखने की कोशिश करते है..!!!
इतना परेसान ना कर ऐ जिंदगी,
हम कौन सा यहाँ बार-बार आयेंगे..!!!
कोई तड़पता रहा हमें पाने के लिए
तो कोई पाकर भी
औरों को खोज रहा है..!!!
न कोई बेगाना, न कोई अपना है,
ये ज़िन्दगी सच्चाई नहीं
बस एक सपना है।
कभी है उम्मीद का सफर बहुत लम्बा,
कभी है दिल का दर्द बहुत ही गहरा।
रातें हैं लम्बी, रातें हैं तन्हा,
आँसु छुपे हैं हर एक मुस्कान के पीछे।
मुसाफिर की बातों पर ऐतबार मत करना,
हस के टाल देना,
बस प्यार मत करना।
Sad परेशान जिंदगी शायरी
हर रोज़ है सुबह मेरे
लिए एक सवाल,
क्या मेरी मुसीबतों का है कोई हल।
जिंदगी ने मुझे
एक चीज सिखा दी
अपने आप में खुश रहना,
और किसी से कोई उम्मीद ना करना!
जिंदगी बस 2 लफ्जों में
सिमट जाती है,
अभी कर्ज में आधी फर्ज में निपट जाति है !
डूबना नहीं था
ज़िन्दगी की नैय्या में ,
इसलिए मैंने सपनो की नांव तैयार रखी।
ज़िंदगी की दौड़ मे कच्चा रह गया,
नही सीखा फ़रेब बच्चा रह गया।
अजनबी राहों पर है दिल खो गया,
मोहब्बत की चाँदनी भी है दूर हो गई।
जीवन की कहानी,
हर पल नयी रंगीनी है।
समय की धारा में,
हर क्षण अनमोल मीनी है।
अपनों परेशान जिंदगी शायरी
कुछ तो आरज़ू रख थोड़ा हौसला रख,
ज़िंदगी जीने का अपना तरीका रख!
जीवन हमें हमेशा
दूसरा मौका जरूर देता है.
जिसे कल कहते हैं!
मेरी जिंदगी में खुशियां तेरी वजह से है,
आधी तुझे सताने से है,
आधी तुझे मनाने से है।
चलो बिखरने देते है जिंदगी को अब,
सँभालने की भी तो एक हद होती है!
हर शाम मेरी जिंदगी मुझे ये बता कर जाती है,
खुश रहो दिन भर,
क्योकि जिंदगी की शाम भी इक दिन ढल जाती है..!!!
हर रोज़ एक नया दर्द लेकर आती है,
ये बेदर्द जिंदगी 😢।
ज़िन्दगी आज फिर खफा है हमसे,
जाने दो न दोस्तो, कहाँ पहेली दफा है।
जिंदगी के मूड भी
कमाल के आते है,
हर बार अपनों के
असली चहरे दिखा जाते है!
जिंदगी की बिसात पर एक किरदार मेरा भी था,
बस फर्क इतना था
मेरी बारी देर से आयी!
ऐ जिन्दगी आ बैठ
कहीं चाय पीते है,
तू भी थक गई होगी मुझे भगाते भगाते…!!
इस बेदर्द दुनिया में कोई अपना नहीं,
सब अपने मतलब से आते-जाते हैं 😢।
तकलीफें बढ़ती गईं,
और हम चुपचाप सहते गए।
कर रहा था ग़म-ए-जहाँ का हिसाब
आज तुम याद बे-हिसाब आए..!!!
ना जाने मेरे दिन इतने क्यों उदास है,
ना कोई सफर है ना कोई पास है..!!!
कभी कभी दोस्तो यूँ भी कर लिया करो
छोड़कर हमारी शायरी
हमारा दिल भी पढ़ लिया करो..!!!
सिमट गया मेरा प्यार भी चंद अल्फाजों में,
जब उसने कहा मोहब्बत
तो है पर तुमसे नहीं..!!!
इतनी आसानी से ना हारूंगा ये जिंदगी
अभी तो मैंने खेलना शुरू किया
अभी असली खेल बाकी है..!!!
दो लाइन परेशान जिंदगी शायरी
हसरतें दिल में ही रह गईं,
ज़िंदगी ने बस ग़म ही दिए💔।
ना हम उसके ना कोई हमारा नहीं,
तेरे सपनो से ज्यादा कुछ प्यारा नहीं..!!!
कुछ नहीं मिलता इस जिंदगी से,
बस इंतजार ही इंतजार रहता है💔।
जानता हु वो बेवफा भी नही,
कुछ दिनों से मगर मिला भी नही..!!!
मैं हूँ दिल है तन्हाई है
तुम भी होते अच्छा होता..!!!
मेरी जिंन्दगी मे बस वहीं गम रहा कि,
मै तेरे साथ बहुत कम रहा..!!!
ज़िंदगी इतना भी मत सीखा
अब थोड़ा साथ भी दे दे..!!!
जिंदगी जब मायूस होती है,
तब ही ये महसूस होती है..!!!
ना जाने हम किसका बुरा किए बैठे है,
की बुरा वक्त पीछा ही नही छोड़ रहा.!!!
तेरा मिलना ख़ुशी की बात सही
तुझ से मिल कर उदास रहता हूँ..!!!
स्टेटस परेशान जिंदगी शायरी
सुकून ढूंढना है तो खुद में ढूंढो,
लोगों में ढूंढोगे तो बेचैन रहोगे..!!!
हम तो कुछ देर हँस भी लेते हैं
दिल हमेशा उदास रहता है..!!!
ख्वाब तेरे ही रहेंगे हमेशा,
मुझे भरोसा है अपनी आंखों पर..!!!
बस मेहनत और सोच से
ही सब कुछ नहीं बदलता,
किस्मत के आगे किसी और का नहीं चलता..!!!
उदास तो बहुत रहे मगर कभी जा़हिर ना किया
सब ठीक है बस इसी
लफ्ज़ ने सब संभाल लिया..!!!
ज़िंदगी की दौड़ मे कच्चा रह गया,
नही सीखा फ़रेब बच्चा रह गया।
शोर शराब तो बस जिन्दगी का है,
मौत के बाद तो सब मौन होगा।
खामोश चहरे पर हजारों पहरे होते है,
हस्ती आंखो में भी ज़ख्म गहरे होते है.!!!
ये जिंदगी बड़ी ही खास है,
तू अपने कर्मो से बच रहा है,
इसलिए उदास है..!!!
दोस्तों आपको इस लेख की परेशान जिंदगी शायरी तो पसंद ही आई होगी। अगर सही में आपको इस लेख की परेशान जिंदगी शायरी पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तो के साथ जरूर से शेयर करे। आप इस लेख की शायरी को Facebook Story पर भी शेयर कर सकते हो। हम ऊपर वाले से आपके लिए प्रार्थना करेंगे कि आपकी जिंदगी से परेशानियां दूर चली जाए।