Top 227+ जुनून मोटिवेशनल शायरी | Motivational shayari

आप भी सफलता की तलाश में हो या फिर जिंदगी में कुछ बड़ा करना चाहते हो तो आपको भी Motivational Shayari पढ़नी चाहिए। हमने इस लेख में जुनून मोटिवेशनल शायरी लिखी है जो कि आपके अंदर अपने लक्ष्य को पाने के लिए जुनून पैदा करेगी। आप अभी सफलता पाने के लिए जितनी मेहनत करते हो आप अगर इस लेख की जुनून मोटिवेशनल शायरी, मेहनत मोटिवेशनल शायरी, मोटिवेशनल शायरी 2 लाइन, जीत का जुनून शायरी आदि शायरी को पढ़ लेते हो तो आप मेहनत और भी ज्यादा करने लग जाओगे।

आप अगर अपने WhatsApp Status में जुनून मोटिवेशनल शायरी को लगाना चाहते हो तो आपको इस पोस्ट में जुनून मोटिवेशनल शायरी image भी देखने को मिल जाएगी। जिसे आप बड़ी आसानी से डाऊनलोड करके अपने स्टेटस में लगा सकते हो। आप इस लेख को पढ़ें और अपने लक्ष्य को पाने के लिए प्रेरणा प्राप्त करे।

जुनून मोटिवेशनल शायरी

Motivational shayari

अगर जिंदगी में कुछ पाना हो तो,
तरीके बदलो, इरादे नहीं!

बुरा वक्त एक ऐसी तिजोरी है,
जहां से सफलता के हथियार मिलते है!

सब कुछ दाव पर लगा हैअब हम रुक नहीं सकते,
टूट सकते हैं मगर झुक नहीं सकते..!!!

Motivational shayari

जहां आप कुछ नहीं कर सकते,
वहां से एक चीज जरूर करें कोशिश…!

दुख में कोई भी किसी काभी साथ नहीं देता
इसलिए खुश रहने की आदत डाल लो…!

पिंजरा चाहे लोहे का हो या फिर पिंजरा सोने का,
कैद तो कैद होती है मेरे दोस्त…!

Motivational shayari

खुद को खास समझो, क्योंकि भगवान
कुछ भी फालतू में नहीं बनाते…!

जो तूफानों में पलते जा रहे हैं,
वही दुनिया बदलते जा रहे हैं.

अपने अस्तित्व और हक़ के लिए जरूर लड़े,
भले ही आप कितने भी कमजोर क्यों ना हो..!!

Motivational shayari

दोस्त किस्मत जरूर होती है,
लेकिन सारी चीजें जिंदगी में,
किस्मत से नहीं मिलती।।

जीवन की परीक्षा में इंसान
मासूमियत को खोकर तजुर्बा पाता है

मैं कर सकता हूं
इस उम्मीद के साथ
किसी भी कार्य को करने से
सफलता का मिलना तय है..!!

Motivational shayari

विश्वास रखो सफलता का सिर्फ एक
ही रास्ता होता है
और वह है मेहनत करना..!!

अपना फोकस खुद को
खुश रखने में रखो
सारे लोग तुमसे खुश कभी नहीं होंगे..!!

मुश्किलें हमे तब दिखती है
जब हमारा ध्यान लक्ष्य पर नही होता

Motivational shayari

Motivational shayari

नौकरी करना भी आसान नहीं है दोस्त,
घर आने से ज्यादा,
घर चलाना जरूरी हो जाता है।

उड़ान तो भरनी ही है चाहे कितनी बार गिरना पड़े,
सपने तो पूरे करने ही है,
चाहे रातों की नींद कम करनी पड़े।

हार तब होती है जब हमारा द्वारा पहले ही मान लिया जाता हैं,
जीत हो जाती है जब दिल में ठान लिया जाता हैं।

Motivational shayari

हर एक चीज में खूबसूरती होती है,
लेकिन हर कोई उसे नहीं देख पाता।

खुद को इतना परफेक्ट बना लो की,
जिसने भी आपको ठुकराया है,
वो आपकी एक झलक
देखने के लिए तरस जाए।

Motivational Shayari 2 line

कमियाबी सुबह के जैसी होती है,
मांगने पर नही, जागने पर मिलती है।

Motivational shayari

मेरी महनत का पसीना है मेरे माथे पर,
मुझसे ना कहना तुम की बाप की दी
हुई दौलत उडाता है।

मुश्किलें और बढ़ा दीजिए मेरी,
मैं आगे बढ़ता रहूंगा,
मुझे हार की परवाह नहीं,
मैं तो जी जान से लड़ता रहूंगा।

किस्मत मौका देती है लेकिन
मेहनत सबको चौंका देती है।

Motivational shayari

अभी मेहनत करते रहो जनाब
देखना ब्रैंड और ट्रेंड दोनों में
एक दिन आपका नाम होगा..!!

Motivational Quotes in Hindi

जीवन में सफलता का राज है
संघर्ष को हर दिन
नई ऊँचाईयों की ओर धकेलना।

जिसकी मेहनत में होती है जान
वही लिखता है एक दिन
सफलता पर अपना नाम..!!

शाखे रही तो फूल और पत्ते भी आयेंगे,
यह दिन अगर बुरे हैं तो अच्छे भी आएंगे…!

जो यह जान चुके हैं कि इस जिंदगी में दूसरों से किसी
भी तरह की उम्मीद करना व्यर्थ है…!

निकाल लाया हूँ एक पिंजरे से इक परिंदा,
अब इस परिंदे के दिल से
पिंजरा निकालना है।

जो कर्म किए हैं
वह सामने जरूर आएंगे
क्योंकि कर्म किसी के
सगे नहीं होते..!!

जुनून मोटिवेशनल शायरी 2 Line

जीत तब सबसे मीठी हो जाती है
जब आपने हार का स्वाद चखा हो

विश्वास रखो सफलता का सिर्फ एक
ही रास्ता होता है
और वह है सिर्फ मेहनत करना!

अगर सफलता का मुनाफा कमाना है
तो मेहनत के रुपये को
खर्च करना ही पड़ेगा..!!

रास्ते कभी खत्म नहीं होते,
बस लोग हिम्मत हार जाते हैं।

जब लोग तुम्हारे खिलाफ
सोचने लगे समझ लेना कि
तरक्की कर रहे हो तुम

अपनी अकल को इतना ताकतवर बनाओ
कि उसके सामने लालच की चमक
भी फीकी पड़ जाए..!!

खुद को व्यस्त नहीं व्यवस्थित कीजिए
सफलता का यह पहला मंत्र है..!!

सफलता उन्ही कामो को
करने से मिलती है,
जिन कामो को करने में
आपका मन नही लगता।

झूठी बातों पे जो वाह वाह करेंगे
वही लोग आपको तबाह करेंग

सफलता एक दिन में नहीं मिलती
लेकिन एक दिन जरूर मिलती है

अपनी नज़र हमेशा उस चीज़ पर रखो
जिसे तुम पाना चाहते हो
उस पर नहीं जिसे तुम खो चुके हो

जुनून मोटिवेशनल शायरी 4 line

अगर पराजित होने के डर से
खेलोगे ही नहीं तो ना
सीखने को मिलेगा
और ना जीतने को..!!

हर कदम पे मिलता है
सफलता का इजहार
ख्वाबों की ऊँचाई
पर मैंने अपने पैर रखा है

मां-बाप की फिक्र को फक्र में बदलेंगे
आज और अभी से हम
जी तोड मेहनत करेंगे..!!

उड़ान भरना है ऊँचाईयों को छूना है
मुश्किलों को पार कर
नई राहों में जाना है।

मित्र वही जो भीड़ में
खोने ना दे और
लक्ष्य वही जो
रातो में सोने ना दे

बड़ा सोचो, जल्दी सोचो ,आगे सोचो,
विचारों पर किसी का अधिकार नहीं है

ऐसी कोई मंजिल नहीं,
जहां तक पहुंचने का रास्ता न बना हो

जहाँ प्रयत्नों की ऊंचाई अधिक होती है
वहाँ नसीबों को भी झुकना पड़ता है

जुनून मोटिवेशनल शायरी 2 लाइन

वह पा ही लेते हैं मंजिल अपनी
जो कोशिशें में यकीन रखते हैं

भुजाओ की ताकत खत्म होने पर
इंसान हथेलियां में भविष्य ढूंढता है

जहाँ प्रयत्नों की ऊंचाई अधिक होती है
वहाँ नसीबों को भी झुकना पड़ता है

मुश्किलें हमे तब दिखती है
जब हमारा ध्यान लक्ष्य पर नही होता।

विश्वास रखो सफलता का सिर्फ एक
ही रास्ता होता है
और वह है मेहनत करना

जब हौसला है सिने में ऊंची उडान का
तो छोटा लगता है ये कद आसमान का।

दो हमसफर का साथ कभी मत
छोड़ना, एक सबर दूसरा इम्तिहान…!

गुरुर नहीं यकीन है खुद को
पूरी तरह ही बदल लेंगे…!

कोशिश ऐसी करो की हारते हारते,
कब जीत जाओ पता ही ना चले…!

टूटे हुए ख्वाबों का
एक परिंदा हूं मैं
उम्मीदे अभी भी बाकी है
इसीलिए जिंदा हूं मैं..!!

संघर्ष सफलता जुनून मोटिवेशनल शायरी

थकना हारना और सीखना सफलता के
वो पहले मंजर हैं जिनके बाद
सफलता की शुरुआत होती है..!!

तुम काम ऐसा करो कि लोग तुम्हारा
काम देखे ना कि तुम्हारी उम्र.!!

चल यार एक नई शुरुआत करते है,
जो उम्मीद जमाने से की थी,
वो अब खुद से करते है !

अकेले चलने का साहस रखो जनाब,
कामयाबी एक दिन आपके कदमो में होगी !

मंजिलें क्या है, रास्ता क्या है,
हौसला हो तो फासला क्या है।

सच बोलने से कुछ हासिल
हो न हो, झूठ
बोलने से कई बार
नुकसान हो ही जाता है।

जिद,जुनून और जज्बातों से भरा हु ,
मै अच्छा हु और
अच्छा खासा बुरा है |

सफलता जुनून मोटिवेशनल शायरी

बात कोई नहीं मानता
बात का बुरा मान जाते हैं लोग

खुद में वो बदलाव लाईये
जो आप दूसरों में देखना चाहते हैं

हमेशा वहां खड़े रहने का दम रखो
जहा से दुनिया पीछे मुड़ जाती है

जब परिस्थितियों को बदलना संभव ना हो
तो स्वयं को बदल लेना
ही उचित होता है..!!

कुछ पाने की आस तो रख,
कुछ तो अरमान रख जो हो खास,
हर कोशिश में
करे दरिया तू आर पार।

खुद के ऊपर विश्वास रखो,
फिर देखना एक दिन ऐसा आएगा कि,
घड़ी दूसरे की होगी
और समय आपका होगा..

हम आज भी अपने
हुनर मे दम रखते है,
होश उड़ जाते है लोगो के,
जब हम महफील में कदम रखते है।।

Success जुनून मोटिवेशनल शायरी

जिनको कल की फ़िक्र नहीं
वो मुठ्ठी में आज रखते हैं।

हाथ जोड़े क्यों खड़े हो
किस्मत के आगे….
हादसे से कुछ भी नहीं है
हौसलों के आगे…..

यही जुनून यही ख्वाब एक मेरा है
वहां चिराग जला दो जहां अंधेरा गहरा है…!

अब हवाएँ ही करेंगी रौशनी का फैसला,
जिस दिए में जान होगी
वो दिया रह जाएगा.

हमको मिटा सके ये जमाने में दम नहीं,
हमसे जमाना खुद है जमाने से हम नहीं.

जिस शख्स को हम,
अपना खास समझते हैं,
अक्सर वही,
सबसे ज्यादा दुख देता है।।

कामयाबी सुबह की जैसी होती है,
मांगने पर नहीं जागने पर मिलती है…!

शाखे रही तो फूल भी पत्ते भी आयेंगे,
ये दिन अगर बुरे है तो अच्छे भी आयेंगे।

जितना अधिक अभ्यास करोगे,
उतना ही चमकोगे।

Student जुनून मोटिवेशनल शायरी

सबर करो जिसके तुम काबिल हो
जिंदगी तुम्हें वह सब कुछ देगी…!

समय का समाधान बाद में करना, पहले
समय देने वालों का समाधान करो…!

जीत तब सबसे मीठी हो जाती है,
जब आपने हार का स्वाद चखा हो।

बहाने वे ही बनाते हैं जो ,
अपने सपने को शिद्दत से नहीं चाहते

मंजिल मिलेगी भटक कर ही सही
गुमराह तो वो है
जो घर से निकले ही नहीं

जब पढ़ते-पढ़ते राते छोटी लगे,
तो समझ लेना जीत का जुनून,
सर पर सवार है !

जिस दिन आपने ये सीख लिया की
सीखते कैसे है,
फिर आप कुछ भी जीत सकते है

हारता वो है जो
शिकायत बार बार करता है,
जीतता वो है जो
कौसीस बार बार करता है..!!!

जीवन में सफलता के लिए
एक उत्तम संघर्ष की
आवश्यकता होती है।

अपने आपको हारने से पहले,
जीत के लिए एक आग को जगाओ।

जुनून मोटिवेशनल शायरी in hindi

क्यों भरोसा करता है गैरो पर,
जबकि तुम्हे चलना है खुद के पैरो पर।

हारता वो है जो
शिकायत बार बार करता है,
जीतता वो है जो कौसीस बार बार करता है।

खुद से बन रहे हैं
इसलिए समय लग रहा है,
हमें जिंदगी बनी बनाई नहीं मिली।

जिस काम में दिल लगे वही करो,
लेकिन ईमानदारी के साथ करो.

वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे,
इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे.

सोचने से कहाँ मिलते हैं
तमन्नाओं के शहर,
चलना भी जरुरी है
मंजिल को पाने के लिए.

जो अपने आप को पढ़ सकता है,
वो दुनिया में कुछ भी सीख सकता है.

हथेली पर रखकर नसीब तू क्यों
अपना मुकद्दर ढूंढता है,
सीख उस समंदर से
जो टकराने के लिए, पत्थर ढूंढता है।

उम्र चाहे कितनी भी हो,
हौसला कभी थकने मत दो।

मंजिल चाहे कितनी भी ज्यादा उंची
क्यो ना हो दोस्तो,
रास्ते हमेशा पेरो के नीचे होते हे।

यही जुनून यही एक ख्वाब मेरा है,
वहां चिराग जला दू जहां अंधेरा है।

रख हौसला वो मंज़र भी आएगा ,
प्यासे के पास चल के समुन्दर भी आएगा।

मेहनत और संघर्ष जो मिला है,
सबकी निगाह में जीत है।

जुनून मोटिवेशनल शायरी 2 Line Hindi

सफलता की ओर बढ़ रही सोचो,
विफलता तुम्हें रुकने नहीं देगी।

कोशिश ऐसी करो कि हारते हारते,
कब जीत जाओ पता ही ना चले..!!!

मंज़िल तलब करने से नहीं, पैर में
ज़मीन मुड़ाते रहकर आएगी।

सफाई, संजय, शब्दवाणी सभी एक
सफल जीवन के लिए महत्वपूर्ण होती हैं।

बेवजह दिखावे की कोशिश मत कीजिए,
जब परफेक्ट हो जाओगे, खुद दिखाई देने लगोगे.!!!

हार और जीत आपकी
सोच पर निर्भर करती है,
मान लो तो हार है,
ठान लो तो जीत है!

असफलता एक चुनोती है इसे स्वीकार करो,
या कमी रह गई देखो और सुधार करो!

ख्वाहिश क्यों न छोटी हो मगर
इसे पूरा करने के लिए,
दिल जिद्दी होना चाहिए!

सपनों को पूरा करने के लिए
आपका दिल और दर्पण की
ज़रूरत होती है।

सपनों की उड़ान भरने के लिए अपने
मन की शक्ति का इस्तेमाल करें।

दुख में कोई किसी का
साथ नहीं देता,
इसलिए खुश रहने की आदत डाल लो..!!!

विजय के सच्चे रास्ते पर
जाकर, हीरो बनने का अनुभव सर्वकालिक है।

मन में हमेशा जीत की आस होनी चाहिए
नसीब बदले या ना बदले
वक्त जरूर बदलता है

समय समय की बात हैं,
ये वक्त भी गुजर जायेगा,
तूफ़ानी रात के बाद;
एक नया सवेरा आयेगा

मंजिल पाना तो बहुत
दूर की बात है,
गुरुर में रहोगे तो
रास्ते भी न देख पाओगे!

ख्वाहिश क्यों न छोटी हो,
मगर इसे पूरा करने के लिए,
दिल जिद्दी होना चाहिए!

अगर तुम चलने के लिए
तैयार हो तो,
मंजिल तुम्हारे सामने झुकने के लिए
तैयार हो जायेगी।

विपत्ति से बढ़कर आज
तक अनुभव सिखाने |
वाला विद्यालय 🏫कहीं नहीं मिला ||

मंजिले क्या है रास्ता क्या है,
हौसला हो तो फासला क्या है.

क्यूँ डरें जिन्दगी में क्या होगा,
कुछ न होगा तो तजरबा होगा.

अकेले चलने का साहस रखो जनाब,
कामयाबी एक दिन आपके कदमो में होगी.

रख हौसला वो मंजर भी आएगा,
प्यासे के पास चल के समुन्दर भी आएगा.

असफ़ल हो गए हो ना,
तो देखना अब सफ़लता कितनी जोरदार होगी.

जो अपने हालातों से लड़ना जानते है,
वो शिखर पर भी पहुंचना जानते है.

संघर्षों से जो सहर्ष टकराते है,
वे सफलता अवश्य ही पाते है।

दोस्तों आपने इस लेख की जुनून मोटिवेशनल शायरी तो पढ़ ही ली होगी। आप अगर सही में जीवन में कुछ बड़ा करना चाहते हो तो आपको इस लेख की Motivational Shayari तो जरूर से पसंद आई होगी। बहुत सी बार ऐसा होता है कि हम मेहनत करते करते हताश और निराश हो जाते है और मेहनत करना कम कर देते है यह लेख पढ़ने के बाद आपके अंदर जुनून आ गया होगा और आप मेहनत करने के लिए प्रेरित हुए होंगे।

Leave a Comment