Kisi ko jalane wali attitude shayari भी बड़े ही काम की होती है हम इन शायरियों को अपने WhatsApp Status में लगा कर अपने एटीट्यूड को दिखा सकते है और हम से जलने वालों को और ज्यादा जला सकते है। जब भी हम अपने जीवन में आगे बढ़ते है और तरक्की करते है तो बहुत से व्यक्ति होते है जो हम से जलने लग जाते है उनको चिढ़ाने के लिए भी इन शायरियों का उपयोग किया जा सकता है।
दोस्तों आपको भी तलाश है किसी को जलाने वाली एटीट्यूड शायरी की तो आप सही लेख में आए हो इस लेख में हमने 156 से भी ज्यादा kisi ko jalane ke wali shayari, दुश्मन को जलाने वाली शायरी हिंदी में 2 line, रिश्तेदार को जलाने वाली शायरी आदि शायरियां लिखी है। जिन्हें आपको भी पढ़ना चाहिए और आपके दोस्तों को भी पढ़ना चाहिए। आप इस लेख को पढ़ना शुरू करे और किसी को जलाने वाली एटिट्यूड शायरी का आनंद ले।
Contents
- 1 Kisi ko jalane wali attitude shayari
- 2 Kisi ko jalane wali attitude shayari in hindi
- 3 Kisi ko jalane wali attitude shayari for boy
- 4 किसी को जलाने वाली एटीट्यूड शायरी
- 5 दुश्मन को जलाने वाली शायरी हिंदी में 2 Line
- 6 Attitude दुश्मन को जलाने वाली शायरी
- 7 किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी Love
- 8 रिश्तेदार को जलाने वाली शायरी
Kisi ko jalane wali attitude shayari
जिसका कोई हिसाब ही नहीं रखना चाहता
बस वही खोटे सिक्के हो तुम !!
जिनकी हमसे नज़रें मिलाने की औकात नहीं,
वो लंगूर चले हमें दुनिया से उठाने !
कोई मुझसे भी जलता है
ये मुझे खुद ब खुद पता चलता है !!
मैं बातों से जात जान जाती हूँ
और हरकतों से औकात
कोई मुझसे जलता है,
मुझे अपने आप पता चलता है।
मुझमे बात ही कुछ ऐसी है,
की जलने वालो की भी जलके राख हो जाती है !!
जलने वालो तुम क्या जानो,
मंजिल को पाने के लिए बहुत
परिश्रम करना पड़ता है मानो ||
जब हम उसके पीछे रहे, तो
वो हमें लोफर समझने लगी,
जब हमने उससे बात नहीं की,
फिर उसे जलन होने लगी।
जब तुम चलते होंगे तो यह जमाना रुकता होगा,
पर जब हम चलते है तो यह जमाना झुकता है !
दूसरो से जलने वाले हम नहीं और
हम पर मरने वाले कम नहीं |
बड़े से बड़ा सिस्टम हम कुछ ही मिनट में हैंग
कर देता है क्योंकि बेटा हम बिहार से बिलॉन्ग करते है |
आज कल पानी की बॉटल सिल पेक
नहीं मिलता है बाकी आपलोग समझदार हो |
जमाना कुछ नहीं बोलता मेरे
भाई सब पैसा बोलता हैं |
हम ऐसे नहीं जैसे आप है आप
अगर आप है तो हम भी आपके असली बाप है |
दिल से उतरे हुए लोगो को फोन
से नहीं दिल से ब्लॉक करो |
हम दोस्ती जितनी शिद्दत से निभाते है,
दुश्मनी भी उतनी ही
शिद्दत से निभाते है !
हमारी आखरी उम्मीद हम खुद है,
और जब तक हम हैं
उम्मीद कायम हैं ।
😠बेटे ये आंखे😳 किसी और को दिखाना😈😈
अगर दम💪 है तो परास्त👊 कर या फिर😏
⭕⭕चूड़ियां पहन और बर्दाश्त कर।😎😎
जलने वाले राख हो
गए मेरी वजह से
बताओ ये कम थोड़ी है
किसी सजा से |
Kisi ko jalane wali attitude shayari in hindi
की जनाब मर्द मुंह पे बोलते है
दोगले बोलते हैं दूसरे के कान में
और बच्चो को घर पर रहना चाहिए जब बाप आया हो मैदान में |
मुझे बस तू चाहिये,
ये मत पूछ क्यों चाहिये।
बहुत सारे छाले हैं उसके पाँव में,
कमबख्त अपने उसूलों का बड़ा पक्का होगा !!
तुमने जो किया सब कुछ की खबर है हमें,
इसीलिए अब तू सब
के लिए बेखबर है !!
अगर ऊँचाईया हासिल करनी है न,
तो Attitude भी बाज़ जैसा रखना !!
कुछ हमें सही तो कुछ खराब😏 कहते है,
हम तो हमसे जलने
वालो के बीच में ही रहते है !!
जब तक आपसे कोई जलने वाला न हो
ज़िन्दगी में मज़ा नहीं आता
मिर्ची🌶 भी क्या मस्त👌 चीज है,😄
हमारे😎 आने 🤔से भी लग जाती है। 🤣😎😎
मेरी किसी से बनती नहीं
इसमें मेरी कोई ग़लती नहीं
चाहने वालों के तो दिल में हूँ मैं,
और मुझसे जलने वालों के
तो बस दिमाग में !!
फर्क उन मैं औऱ हम मैं
सिर्फ एक ही हैँ,
की हम उन्हें जलाते है और
वो हम से जलते है !! 😎
हवा दुश्मनी की भी बांकि है,
तुम मुझ से इतना जलते हो हमारे लिए यही काफ़ी है !!
वक्त ⌛️बुरा है तो क्या हुआ ये भी झेल लेंगे,
हम से जलने वालों जलते रहो एक
दिन तुमसे ही हम समाल लेंगे !!
⚫काली जिंदगी ⚫काला काम है,🤨🤨
एक नाम🙄 है वो भी बदनाम है।😏😕😎
किसी से जलने का वक्त अब हमारे पास तो नहीं है
लेकिन औरों के पास हम से जलने का वक्त शायद बहुत ज्यादा है !!
Kisi ko jalane wali attitude shayari for boy
आज कल कुछ लोग मेरे बारे में बड़ा बुरा भला कहते है,
शायद वह मुझ देख देख कर ही जलते रहते है !!
शब्द जरा संभाल कर बोलिये,
कही बोलने के
लायक भी न रहे आप !!
मनुष्य में इतनी ताक़त अवश्य होनी चाहिए
जलने वालों को थोड़ा और ज्यादा जलाने की !!
अब न ख़ुशी है, न ही
कोई दर्द रुलाने वाला,
हम ने अपना लिया है
हर रंग ज़माने वाला।
हम नफरत भी हैसियत देखकर करते है,
प्यार तो दूर की बात हैअपनों के लिए सबसे अच्छे उपहार
अगर दूसरों पर उंगली
उठाते उठाते थक गए हो,
तो जरा खुद पर भी
उंगली उठाकर देख लो !
मैं अपनी मेहनत से बना हूँ
तुम क्यों अंदर से जलते हो
उम्र छोटी है, पर चर्चे बहुत है,
जलने वाले राख और चाहने वाले लाख है।
हॅसते हुए चहरे को रुला दिया तुमने
होकर किसी और की दग़ा दिया तुमने,
मैंने तो मोहब्बत की थी हद से ज़्यदा तुमसे
फिर न जाने क्यों भुला दिया तुमने !
तेरे लाख मानने पर भी वो
आने वाली नहीं है और सुन ना
भाई अब वो तेरी वाली
नहीं है किसी और की है |
आ गए अंशु आँखों मै,
जब उसका नाम जुवा पर आया
कम्बख्त मोहब्बत जो इतनी की थी !
जिसने एक वक्त पर मजाक उड़ाया था
अब वो हर वक्त रोने वाला है ,
और जलने वाले बधाई हो
आपका काम दुगुना होने वाला है |
मिजाज़ अपना कुछ ऐसा बना लिया हमने
तुम्हारे जलने से हमे घंटा
भी फर्क नहीं पड़ता।
मुझे इतनी भी अकड़ मत दिखाया कर मेरी जान,
वरना स्टेटस की तरह कभी तुझे भी चेंज कर दूंगा।
👨👨👧👦लोग जलते🔥 है मुझसे🤨 तो जलने🔥 दो
🤨मुझे घंटा भी फर्क🙄 नहीं पड़ता उन्हें जलने दो।🔥🔥😎
हम जलवे बरकऱर रखते है ,
आप जलन बरकरार रखो ||
किसी को जलाने वाली एटीट्यूड शायरी
आजकल हमें डुबाने की
नाकाम कोशिशें वही कर रहे है,
जिन हरामखोरी को तैरना
हमने ही सिखाया था।
इतना Attitude मत दिखा पगली,
मेरे फोन की बैटरी भी
तुझसे ज्यादा हॉट है।
मेरी औकात अपने बाप से पूछ
जब भी मिलता है सलाम ठोकता है।
हम थोड़े से शरीफ क्या हुए,
पूरी दुनिया ही बदमाश हो गयी !
जलने वालों को ब्लॉक नही करता मैं
आंखों में आंखे डाल के
और भी ज्यादा जलाता हूं मैं।
आज कल लोगो को उनकी औकात दिखाने के लिए,
थोड़ा बहुत ऐटिटूड दिखाना भी जरुरी है…
चर्चाएं खास हो तो
किस्से भी जरूर होते है,
और उंगलियां तो इन पर ही उठती है
जो पहले से मशहूर होते है।
चांद समझा वो तारा निकला
एक मसीहा जो कातिल हमारा निकला
और मेरे पास जिसे
पहन घमंड में आए हो
क्या करोगे अगर वो मेरा उतारा निकला।
वक़्त लगेगा सँभल जाऊँगा
ठोकर से गिरा हूँ अपनी नज़रों से नहीं
👉हमेशा याद रखो..🤔🤔
🤔अगर एहसान करो, तो हिसाब मत करो,😎😎
और हिसाब🤨 करो, तो लिहाज😕 मत करो।🤔🤔
आदत नहीं पीठ पीछे वार करने की
दो शब्द कम बोलता हूँ पर सामने बोलता हूँ
🙄आप को किस बात का घमंड🤨 है,
🤔सब कुछ दिया तो ऊपर👆 वाले ने है।😎😎
अकेला तूं ही नहीं बेटा,
तेरे जैसे और बहुत से
कुत्ते जलते है मुझसे !!
चालाकियां तो मैं भी
सीख ही लूँ, तुम्हारी तरह
कही न कही काम आ ही जाएंगी !!
तुम्हारे लिए दुनिया में रहने के
लिए सिर्फ एक ही जगह अच्छी है,
और वो है औकात,इसलिए थोड़ा औकात में रहना !!
दुश्मन को जलाने वाली शायरी हिंदी में 2 Line
🙄अगर ऊँचाई हासिल करनी है,🤔🤔
तो Attitude😎😎 भी बाज़ जैसा रख।😏🤔🤔
बातों से तो सब किया आपने
मुझे लगता है सिर्फ बाते
ही आती है आपको।
बस इतनी बात पर हमारा
परिचय तमाम होता है,
हम उस रास्ते नहीं जाते
जो रास्ता आम होता है।
हॅसते हुए चहरे को रुला दिया तुमने
होकर किसी और की दग़ा दिया तुमने,
मैंने तो मोहब्बत की थी हद से ज़्यदा तुमसे
फिर न जाने क्यों भुला दिया तुमने !
हमसे जलने वालो तुम भी क्या
कमाल करते हो …महफ़िल
तुम्हारी दोस्त तुम्हारे और चाचा
हमारे नाम के करते हो |
बड़े ही कमजोर हैं दुश्मन सारे
हम से सिर्फ जल ही सकते है
कुछ कर नही सकते।
ख़ुदा सलामत रखे उन आँखों को,
जिनमें आजकल हम चुभते बहुत हैं।
Attitude दुश्मन को जलाने वाली शायरी
👉जब भी तुम्हारा😊 हौसला आसमान तक जाएगा,🤔🤔
जब तुझसे जलने🔥 वाला कोई न कोई
तेरे पास 🤨चला आयेगा।😎😎
दुनिया की नजरो में,
मैं बुरा हूँ और मेरा गुनाह
ये है कि सामने उनके
मैं नही झुका हूं।
माना कि तुम्हे भौंकना आता है
लेकिन अगर औकात के बाहर भौंका
तो याद रखियो मुझे
ठोकना भी आता है।
हम दोस्ती जितनी शिद्दत से निभाते है,
दुश्मनी भी उतनी
ही शिद्दत से निभाते है !
हम कौन हैं क्या हैं
और क्या कर सकते हैं
ये तो आपको वक़्त ही बताएगा।
कुछ हमारे ही दोस्त होशियार निकले,
दोस्ती की आड़ में बड़े गद्दार निकले !
लोग हमे बिगड़ा हुआ नवाब कहते है यह तो ठीक है
पर तेरे बारे में कितना
बकवास कहते है।
मेरे साथ रहना है तो दोस्ती निभाना सिख लो
वरना तुम अपनी औकात में रहना सिख लो !
😏मुझे इसलिए भी लोग👩🏻🤝🧑🏻 कमज़ोर समझते है,😏🤨
क्योंकि मैं 😏किसी से बदला👊 लेने में विश्वास😕 नहीं करता। 🤔😎😎
दुनिया हमारे फ़ैशन की नहीं
हमारे तेवर की दीवानी है
💢बहुत छाले⚫ हैं उसके पाँव में,😏😏
😎😎कमबख्त उसूलों पर चला होगा।🤔🤔
किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी Love
उसने पूछा आपकी तारीफ़ ?
मैंने कहा जितनी करो उतनी कम है
🙄तुम्हें पता भी नहीं तुम कितना गलत❌ बोल रहे हो,👊👊
👉तुम आधा नहीं तुम पूरा गलत❌ बोल रहे हो। 🤨🤨
हमारे किलाफ वही लोग बोलते है काम
जिनका नेक ना हो और बाप जिनका एक ना हो |
को किसी का खास
नहीं होता लोग तभी याद
करते है जब उनका टाइम पास नहीं होता है |
सुधर कर किसी ने क्या उखड़ा है
हम बिगड़ कर ही इतिहास बनाएंगे |
दुश्मन तो बहुत है मेरी
जान पर वो कहते है
ना की शेर का
शिकार कुत्तों से नहीं होता |
अपना अंदाज अलग रखते हैं,
तभी तो लोगों को गलत लगते हैं।
तुझ में बात ही कुछ ऐसी है,
मुझसे जलने वालों
की ऐसी की तैसी है।
ज़िन्दगी का उसूल बना लो,
जलने वालों को और जला दो।
ज़िद पे आऊँ तो मुँह
मोड़ कर भी न देखूँ
तुमने देखा ही नहीं मेरा पत्थर होना
चाहने वालों के दिल में हूँ
जलने वालों के दिमाक में हूं।
अगर तुम्हे लगता है गलत हूं मैं,
तो सही हो तुम, थोड़ा अलग हूं मैं।
ये मत सोच कि तेरे
काबिल नहीं हैं हम,
तड़प रहे हैं वो जिसे
हासिल नहीं हैं हम !
महसूस तब हुआ जब सारा
शहर मुझसे जलने लगा
तब समझ मे आया कि साला
अपना भी नाम चलने लगा है
कोई पसंद आ जाये तो
उसे मैं दिल में रखती हूँ,
वरना तो दिमाग से भी हटा देती हूँ !
😏मुझे इसलिए भी लोग 🙄कमज़ोर समझते है,🤨🤨
😕मैं किसी के काम में टांग😕 नहीं लगाता🤔🤔
🔥अपने काम से काम रखता हूं। 😎😎
दुश्मन और सिगरेट को जलाने के बाद
कुचलने का मज़ा ही कुछ और है
🤔मैं अच्छा हूं या बुरा🤨 हूं
वो बात तू छोड़ दे,🙄🙄
👉तू यह बता तू मुझ से
जलता🔥🔥 है ना।🤔😎🤣🤣
वो मेरे ख्वाबों पे हँसते थे
अब मैं उनके लाइफ़स्टाइल पे हँसता हूँ
हम भी नवाब हैं, लोगों की अकड़
धुएं की तरह उड़ाकर,
औकात सिगरेट की तरह छोटी कर देते हैं।
बात बात पर बिगड़ा मत करो,
हम बिगड़े तो तुम्हारा नक्शा बिगाड़ देंगे।
बराबरी तुम्हारे बस की नहीं ,
तुम बदनामी शुरू कर दो ||
फर्क उन मैं औऱ
हम मैं एक ही है,
हम उन्हें जलाते है वह हम से जलते है।
हम आज भी अपने हुनर में दम रखते हैं,
होश उड़ जाते हैं लोगो के
जब हम कदम रखते हैं।
रिश्तेदार को जलाने वाली शायरी
ज़िन्दगी अपने हिसाब से जीनी चाहिए,
औरो के कहने पर तो
सर्कस में शेर नाचते हैं।
अंदाज कुछ अलग है मेरे सोचने का
मुझे मंज़िल का नहीं
रास्तों का शौख़ है।
अपने ही गैरो जैसा बरताव करने लगे है
लगता है वह हम
से जलने लगे है।
बदल गए है हम क्योंकि बात
अब औकात तक आ पहुंची है
जीत की गारंटी तभी है जब जीत
और हार दोनों. हमारे कंट्रोल में हो ।
हमारी काबिलियत क्या परखोगे साहब,
छोटी सी उम्र में हजारों
दिल जीत रखें हैं।
तू हमारी हैसियत की
बात मत कर पगली ,
तेरी सारी उम्र भी कम
पड़ जाएगी समझने में।
मेरी बोली बन्दूक की गोली है,
जब भी निकलती है, शिकार
करके ही लौटती है !
रहने दे पगली, तेरा चेहरा
भी फीका पड़ जाएगा,
तेरा हुस्न नया नया है,
मेरी अकड़ खानदानी है।
🤨खो न जाये पहचान🤔 तेरी कहीं🙄🙄
इतने रंग 💫भी ना बदलो तुम।😏😏
हम जंगल के सूखे पत्ते जैसे है,
जिस दिन जलेंगे उस जंगल जला देंगे।
दोस्तों आपको इस लेख की Kisi ko jalane wali attitude shayari कैसी लगी? आप कमेंट में बताए। हम आपसे आशा करते है कि आप इस लेख की शायरी को आपसे जलने वालों को और ज्यादा जलाने के लिए उपयोग करोगे। आपको इस लेख की शायरी को पढ़ने का आनंद भी लेना चाहिए। आप इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर भी करे।