दोस्तों प्यार करने वाले कपल जब भी रोमांटिक मूड में आते है तो वह एक दूसरे को Khubsurat Romantic shayari सुनाते है और WhatsApp पर भी सैंड करते है। आपका मूड भी रोमांटिक हो रहा है और आप भी अपनी प्रेमिका को खूबसूरत रोमांटिक शायरी, खूबसूरत रोमांटिक शायरी 4 लाइन, खूबसूरत रोमांटिक शायरी Hindi, शायरी लव रोमांटिक 2 Line आदि भेजना चाहते हो तो आप इस लेख में से खूबसूरत रोमांटिक शायरी को पढ़ कर अपनी पसंद की शायरी को भेज सकते हो।
दोस्तों आप अगर शादी शुदा हो और आप अपनी पत्नी को शायरी के जरिए खुश करना चाहते हो तो आपको इस लेख की खूबसूरत रोमांटिक शायरी for Husband पढ़नी चाहिए। ये शायरियां सब पतियों के काम आएगी। ये शायरियां मूड को रोमांटिक बनाने का काम करती है।
Contents
- 1 खूबसूरत रोमांटिक शायरी
- 2 True love खूबसूरत रोमांटिक शायरी
- 3 Khubsurat Romantic shayari
- 4 खूबसूरत रोमांटिक शायरी 2 लाइन
- 5 खूबसूरत रोमांटिक शायरी Hindi
- 6 खूबसूरत रोमांटिक शायरी Kiss
- 7 खूबसूरत रोमांटिक शायरी 4 लाइन
- 8 लव स्टोरी खूबसूरत रोमांटिक शायरी
- 9 Khubsurat romantic shayari for boyfriend
- 10 Khubsurat romantic shayari for girlfriend
- 11 खूबसूरत रोमांटिक शायरी for husband
- 12 खूबसूरत रोमांटिक शायरी for wife
- 13 शायरी लव रोमांटिक 2 Line
खूबसूरत रोमांटिक शायरी

बारिश की बूंदे जो गिरे तेरे होठो पे,
उन्हे अपने होंठो से उठाना है।
काश मेरे होंठ तेरे होंठ को छू जाए,
देखूं जहा बस तेरा चेहरा नज़र आये।
हद-ए-मोहब्बत पार कर के,
आज तुझे अपना बनाना चाहते है।

एक तुम और साथ तुम्हारे मोहब्बत,
बस इतना काफी है ज़िन्दगी जीने के लिए।
दिल का हाल अजीब सा होता है,
जब वो हौले से मुस्कुराती है।
सुना है तुम ले लेती हो हर किसी से हर बात का बदला,
आजमाएंगे कभी तुम्हारे होठो को चूम कर।
सौ दिल अगर हमारे होते,
खुदा कसम सब के सब तुम्हारे होते।
तुझे देख कर ना जाने क्यों,
मेरे दिल की धड़कन तेज हो जाती है।

कैसी लत लगी है तेरे दीदार की
बात करो तो दिल नही भरता
ना करो तो दिल नही लगता।
कौन कहता है इश्क एक बार
होता है जितनी बार देखता हूं
तुम्हें हर बार होता है..!
True love खूबसूरत रोमांटिक शायरी
होठो से जो तेरे होठो को छुआ मैंने,
हुआ एहसास कुछ इस तरह की
जैसे रुह मे रुह बस गयी हो।

आज मुझे इस तरह से प्यार जताने दे,
अपने होठो की मेरे
होठो से चूम जाने दे।
बेहद प्यार से सारी
परेशानी दूर कर जाते हैं,
तेरे मेरे लब जब एक हो जाते हैं।
चूम लूँ तेरे होठो को मैं मेरे इस दिल की ये ख्वाहिश है,
बात ये मेरी नही दिल की फ़रमाइश है।

कुछ चीज दिल को बहुत सुकून देती है,
उसमे आपका चेहरा सबसे पहले आता है।
दिल भी यूँ ठगता चला गया
कोई अच्छा लगा और लगता चला गया।
Khubsurat Romantic shayari
आपका साथ जब से हमने पाया है,
खुद को बेहद खुशनसीब पाया है।

होठो पे बस तेरा नाम है,
तुझे चाहना बस मेरा काम है।
किस्मत वालों को मिलती हैं,
ऐसी मोहब्बत जो वक्त दे प्यार भी दे
और खयाल भी रखे।
होठो से तेरे होठ को गीला कर दूं,
तेरे इन होठ को तुम मै और भी
रसीला कर दूं।

तेरा हाथ थाम कर ज़िंदगी की
राहों पर चलना चाहता हूं,
फिर चाहे खुशी मिले या गम
ये मेरा नसीब है.💕
मत मांगना मेरी लंबी उम्र की
दुआ खुदा से,
बस मेरी ज़िंदगी का सफर तब तक
का लिख दो जब तक हम साथ हैं..❤️
क्या करोगे हमसे,
जवाब ए इश्क़ लेकर…
कह तो दिया है…
तेरे थे और तेरे ही रहेंगे…

आज आइना भी बोल पड़ा,
तेरी आंखों में किसी और को
देखने की तलब है।
खूबसूरत रोमांटिक शायरी 2 लाइन
जब मै रूठ जाऊं तो मुझे मना लेना,
कुछ ना कहना बस होठो को मिला लेना।
इसलिए चाहते है आपसे एक किस माँगना
और आज तो माँगने का बहाना भी है।

उसके एक Kiss ने सबको जला दिया मै,
उसका हूँ ये सारी महफिल को बता दिया।
जब मुस्कराना होता है हमे तो,
मिस करते है तुम्हे और प्यार,
जताने के लिए किस करते है।
होंठों के तेरे होंठों से लगाना चाहते है,
बाँहों में अपनी छुपाना चाहते है।

तड़पता है बहुत ये दिल जरा
इस पर रहम कर दो
तुम लेके बांहो में मुझको
दिल की तड़प को कम कर दो।
तुझे छुए बिना भी तुझे महसूस किया है,
मैंने तेरे एहसास से भी इश्क़ किया है..🌹
बस मुझे अपनी बाहों ❤️में सुला लो,
फिर चाहे जितना भी रुला लो…🥺

क्या बताऊं उलझने ज़िंदगी की,
तेरे ही गले लगकर, तेरी ही
शिकायत करनी है।🌹
कसम की कसम है कसम से,
हमको प्यार है सिर्फ तुमसे।
सामने होते हो तो कुछ कह नही पाते,
पर यह बात भी सच ही है बिन तेरे
हम रह नही पाते।
तेरे होठो को चुमा तो ऐहसास हुआ,
सिर्फ एक पानी ही जरूरी नही है,
प्यास बुझाने के लिए।
लग गयी है हमारे अंदर इश्क की आग ऐसी,
के तेरे इन मीठे होठो को चुमने को हमारा दिल चाहता है।
दिल अब बस तुझे ही चाहता है,
तेरी यादो मे ये खो जाता है।
जाने कब वो हसीन सी रात होगी,
आँखों ही आँखो जब मुलाक़ात होगी।
सब को किस्मत पर भरोसा हैं,
और मुझे सिर्फ तुम पर।
खूबसूरत रोमांटिक शायरी Hindi
तेरी खूबसूरत हंसी से दिन मेरा
सवेरा हो जाता है,
तेरी खूबसूरत आंखों में ऊपर वाले का नजारा हो जाता है।
दिल से तेरी याद कभी जाती नहीं,
तेरे बिना कोई रात सुहानी नहीं।
तू मिली है तो ऐसा लगता है,
जैसे कोई दुआ मंजूर हो गई।
दिल चाहता है हर रोज़ तुझसे बात हो,
तेरे साथ हो, और प्यार की बरसात हो।
तू जो पास हो, तो हर लम्हा खास है,
तेरे बिना ये दिल उदास है।
तू ही है, जो मेरे इस दिल को अच्छी तरह समझती है,
तेरे बिना ये जिंदगी अधूरी सी लगती है।
इश्क़ की राहों में साथ निभाएंगे,
तू जहां जाएगा हम भी वहीं जाएंगे।
तू मेरा है, ये एहसास बहुत प्यारा है,
तू पास हो तो हर लम्हा हमारा है।
तेरी मुस्कान से मेरी जान बंधी रहती है,
तेरे बिना ये जिंदगी अधूरी सी लगती है।
तेरा चेहरा जब नजर आता है,
दिल का हर कोना महक जाता है।
तू है मेरे दिल की धड़कन,
तेरे बिना ये दिल नहीं लगता।
तुझसे प्यार की हदें बेमिसाल हैं,
तू नहीं तो मेरी दुनिया वीरान है।
पलकों पे बिठा रखा है तुझे,
दिल की हर धड़कन में बसा रखा है तुझे।
आओ आज मिलके एक सुलह कर लेते हैं
हमारे इस दिल को तुम रख लो और तुम्हें हम रख लेते हैं।
तुम दो बूंद इश्क़ ले आओ,
हम मोहब्बतों का समंदर ले आते हैं।
Dil करता है तेरे सीने में
दिल बनकर रहें,
तुम धड़कनों को संभालों और हम
धड़कते रहें।
मुमकिन ही नहीं किसी और से दिल लगाना,
तुमसे प्यार इतनी शिद्दत से करते हैं।
नीदें छीन रखी हैं तेरी यादों ने…
गिला तेरी दूरी से करूं या
अपनी चाहत से…!
मोहब्बत की क्या अजब बीमारी है,
जिंदगी हमारी और इसमें जान बसी तुम्हारी है..😘❣️🥀
सौ दिल अगर हमारे होते
खुदा कसम सब के सब तुम्हारे होते.!!🌹
खूबसूरत रोमांटिक शायरी Kiss
चूम लूँ तेरे गालों को दिल की
ख्वाहिश है, ये में नहीं कहता
ऐसी दिल की फरमाहिश है..!
कुछ इस अदा से आज वो
पहलू-नशीं रहे
जब तक हमारे पास रहे
हम नहीं रहे
किसी को सिर्फ
पा लेना मोहब्बत नही होती है,
बल्कि किसी के दिल में
जगह बना लेना मोहब्बत होती है.
तेरे बिना इस दिल का क्या हाल है,
जैसे बिन पानी मछली का सवाल है।
होकर तेरे इश्क में बेकरार बैठे है,
हम चूम कर तेरे होंठों को दिल को तुझी पे हार बैठे हैं।
दिल मचलता है और सांस रूकती है,
अब तो अपने होठो को मुझे छू लेने दो।
मैने कहा तीखी मिर्ची हो तुम,
वो होठ चूमकर बोली और अब।
काश मेरे होठ तेरे होठ को छू जाए,
देखूं जहा बस तेरा चेहरा नज़र आये।
मुझे बाहों में बिखर जाने दो अपनी मुश्कब्र,
सांसों से महक जाने दो।
मोहब्बत क्या होती है हम नहीं जानते थे
पर जब तुम मिले तो हम खो गए।
प्यार इतना हो गया है तुमसे,
कि जीने के लिए साँसों की
नहीं तुम्हारी जरूरत है।
तेरे खामोश होंठो पर मोहब्बत गुन गुनाती हैं,
तू मेरा है, मैं तेरी हूं, बस यही आवाज आती हैं।
फिर होश कहा होता है,
जब सनम पास होता है।
जब ठिकाना ही तुम हो,
तो खुशियां दुनियां में और कहां ढूंढे।
बीमार हो चूक हु तेरे इश्क में,
मुझे दवा नहीं तेरी किस चाहिए।
खूबसूरत रोमांटिक शायरी 4 लाइन
ये तुम्हारी मीठे होठों वाली हसी
मेरे चहरे पर चढ़ेगी क्या,
मैं चखना चाहता हु,
मीठी सी मुस्कान किस मिलेगी क्या।
दिल तेरे इश्क में अब हम
झूम कर ही मानेगा,
तेरा आशिक अब तुझे चूम कर ही मानेगा।
राहत और चाहत में बस फर्क इतना है,
राहत तुमसे, और चाहत सिर्फ तुम्हारी।
गीले शिकवे भुलाकर इश्क में मदहोश कर दिया,
अपने होंठों से उसने मेरे होंठों चूम के उसने
मुझे खामोश कर दिया।
एक चाहत है मेरे इस दिल की तुझे हर जान में पाने की,
और ख्वाइश नही कोई तेरे दीवाने की।
समेट कर रक्खा है खुद को इतने दिन,
बस एक बार बिखरना है तुझे गले लगाकर।
गुस्से में केवल शब्द बदलते है,
तुम्हारे लिए मेरा प्रेम नहीं।
अपने होठो से चूम लूँ आँखे तेरी,
बन जाऊँ तेरा दिल महसूस करूँ सांसे तेरी।
लव स्टोरी खूबसूरत रोमांटिक शायरी
जब से मेरी मोहब्बत बढ़ रही है उनके,
लबो को छूने की मेरी
हसरत बढ़ रही है।
हो जाये हमारा रिस्ता कुछ ऐसा,
होठो के साथ हमारा दिल भी जुड़ जाये।
मैं तो तुम को चुम के पीछे हट जाऊँ,
होंठ, तुम्हारे होंठों पर ना रह जाये।
एक आदत सी हो तुम
शायद अब लग सी गई हो मुझे।
आओ जलने वाले को जलाये
बेबी हम होठों से होठ मिलाये.
बहुत होंगे दुनिया में चाहने वाला तुझें,
लेकिन मेरे लिए तू ही
मेरी दुनिया है ।😘
तुम्हारे होंठो में इतनी मिठास
है की उसके आगे डेरी मिल्क
भी बकवास है..
बहुत प्यार से रखेंगे,
एक बार हमारे हो कर तो देखो।
सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा
जितना देखेंगे तुम्हें उतना ही प्यार आएगा
Khubsurat romantic shayari for boyfriend
तुम्हारे चेहरे पर ये जो मुस्कान है
क्या कहे यही तो हमारी जान है.!
मेरा दिल उतना मेरा नहीं
जितना ये तुम्हारा है.
दिल करता है मेरी जान
“तुझे कच्चा चबा जाऊं”
अजीब किस्सा है जिंदगी का,
अजनबी हाल पूछ रहे है,
और अपनी की कोई खबर नहीं.!!!
मान जाना यार 4 दिन
की जिंदगी है
और तू 3 दिन से नाराज है।
जागना भी कुबूल है
रातभर तेरी यादों में
तेरे एहसासों में जो मजा है
वो नीद में कहां
Khubsurat romantic shayari for girlfriend
चूम लूं मैं लबों से
अपने ये आँखें तेरी
बेचैन कर दूँ मैं सारी रातें तेरी
सीने से लगा के सुन वो धड़कन
जो तुझसे मिलने के इंतजार में है..!
हर खुशी का मुझको, पता मिला है,
जब से मेरे दिल में, तेरी
चाहत का सुकुन मिला है
कितनी भी पल गुज़ार लूँ तेरी
बाहों में हर साँस यही कहती
है की दिल अभी भरा नहीं.!
मैने तो कहा था कोई और नही है मेरे दिल में,
देख लिया तोड़ के कोई मिला क्या..!!!
इन हसीन वादियो ने आज कमाल
कर दिया,
तेरे ओठो की लाली ने
मेरे ओठो को लाल कर दिया।
इश्क में कोई उसूल नहीं होता
है यार जैसा भी हो कबूल
होता है.!!
खूबसूरत रोमांटिक शायरी for husband
मेरी जान मेरी वफ़ा हो तुम,
उस कुदरत का दिया हुआ
एक नायब तोहफा हो तुम..!
अब नींद नहीं आती अकेले तुम
आ जाओ न जान घर हमारे..
अब नहीं होता सबर मुझे तो
बस आपकी बाहों में सोना है..!!
लत तेरी ही लगी है, नशा
सरेआम होगा
हर लम्हा जिन्दगी का सिर्फ
तेरे नाम होगा..!!
अच्छा लगता है तेरा नाम मेरे
नाम के साथ जैसे कोई
सुबह जुड़ी हो किसी हसीन
शाम के साथ..
दिल में तेरी चाहत
लबों पे तेरा नाम है
तू मोहब्बत कर या ना कर
मेरी जिंदगी तेरे नाम है
खूबसूरत रोमांटिक शायरी for wife
ठहर जा नजर में तू
जी भर के तुझे देख लूं
बीत जाए ना ये पल कहीं
इन पलों को में समेट लूं
तुम किताब ए इश्क़ तो बनो..
पन्नों पर मोहब्बत हम भर देंगे..!!🌹
क्या करोगे हमसे,
जवाब ए इश्क़ लेकर…
कह तो दिया है…
तेरे थे और तेरे ही रहेंगे…
जैसे चांद के होने से रौशन ये
रात है,
हां तेरे होने से मेरी जिंदगी में
वैसी ही कुछ बात है।🌹
तुम कुछ इस तरह दिल
में बसे हो कि,
खुद से पहले तुम्हारा ख्याल
आता है..!!❣️
शायरी लव रोमांटिक 2 Line
आज बारिश मे तेरे संग नहाना है,
सपना ये मेरा कितना सुहाना है।
मेरी ज़िंदगी का हर वो
पल अधूरा है 🥺
जिस पल में तुम मेरे
साथ नही हो❣️
नींद को आज भी शिकवा है
मेरी आँखो से,
मैने आने न दिया उसको कभी
तेरी याद से पहले..❤️
एक Kiss के तलब गार है हम
और मांगे तो गुनह-गार है हम।
तुम्हारे चेहरे पर ये जो मुस्कान है,
क्या कहे यही तो हमारी जान है।
दोस्तों आपने इस लेख की खूबसूरत रोमांटिक शायरी पढ़ ली होगी। आपका इस लेख की शायरी पढ़ने के बाद मूड तो रोमांटिक हो गया होगा। ये खूबसूरत रोमांटिक शायरी कपल के बीच के प्यार को बढ़ा कर उन्हें पास लाती है। आप इसे अपनी Girlfriend को अवश्य भेजे साथ ही आप इस लेख की शायरी को WhatsApp Status पर भी शेयर कर सकते हो। आप चाहो तो इस लेख की शायरी को Facebook Story में भी लगा सकते हो।