Top 139+ खूबसूरत प्यार भरी शायरी | Khubsurat Pyar Bhari Shayari

नमस्कार दोस्तों आपका हम इस Khubsurat Pyar Bhari Shayari लेख में स्वागत करते है। प्यार भरी शायरी को कपल पढ़ना बहुत पसंद करते है। आप भी अपनी प्रेमिका से सच्चा प्यार करते हो तो आपको इस लेख की खूबसूरत प्यार भरी शायरी जरूर से पसंद आएगी। आप अगर इस लेख को पढ़ते हो तो आपको इस लेख में खूबसूरत प्यार भरी शायरी, खूबसूरत प्यार भरी शायरी 2 Line, लड़कों की प्यार भरी शायरी, गहरे प्यार की शायरी, नया प्यार शायरी आदि पढ़ने के लिए मिल जाएगी।

दोस्त आप अगर अपने WhatsApp Status में प्यार भरी शायरी स्टेटस लगाना चाहते हो तो आपको इस पोस्ट में प्यार भरी शायरी स्टेटस भी देखने को मिल जाएंगे जिन्हें आप बड़ी आसानी से अपने व्हाट्सएप स्टेटस में लगा सकते हो। आप सच्चे आशिक हो तो आपको खूबसूरत प्यार भरी शायरी हिन्दी बिना समय गवाएं पढ़ना शुरू कर देना चाहिए।

Khubsurat Pyar Bhari Shayari

Khubsurat Pyar Bhari Shayari

दीवानगी में हम कुछ ऐसा कर जायेगे,
मोहब्बत की सारी हदें पार कर जायेगे।

छुपाने लगा हु कुछ राज अपने आप से,
जबसे मोहब्बत हुई है हमे आप से।

तुझे सोचूं तो दिल को सुकून मिल जाए,
जैसे बंजर ज़मीन को बारिश मिल जाए।

खूबसूरत प्यार भरी शायरी

आँखों में तेरे ख्वाब ऐसे बसा लेते हैं,
जैसे रेत पर नाम कोई लिख लेते हैं।

तेरे बिना ये रात अधूरी सी लगती है,
जैसे चाँद के बिना चाँदनी तन्हा रहती है।

तेरा साथ हो तो हर सफर आसान लगे,
जैसे रास्ते में मिले छांव की तरह लगे।

खूबसूरत प्यार भरी शायरी

प्यार तेरा दिल में ऐसे उतर जाता है,
जैसे दरिया में पानी ठहर जाता है।

तेरे बिना जिंदगी का हर पल सूना है,
जैसे बिना सुर के कोई गीत अधूरा है।

दिल की बातें अब लफ्जों में नहीं आतीं,
तुझसे जो मोहब्बत है, वो बस नज़र आती।

खूबसूरत प्यार भरी शायरी

तेरी हँसी की मिठास में खो जाते हैं,
जैसे शहद में मीठी चीनी के दाने मिल जाते हैं।

तुझसे मिलने की ख्वाहिश अब बढ़ने लगी,
जैसे शाम होते ही रात आने लगी।

तेरी आँखों में झील सी गहराई है,
जैसे उसमे मेरी खुशियों की परछाई है।

खूबसूरत प्यार भरी शायरी

मोहब्बत को तेरे साथ मुकम्मल कर लूं,
जैसे तारे अपनी रात पूरी कर लूं।

ना चाँद की चाहत हमे ना सितारों की फरमाइश,
हर जन्म में मुझे बस तू मिले
मेरी बस यही ख्वाहिश।

तलब ये कि तुम मिल जाओ…
हसरत ये कि उम्र भर के लिए!!

खूबसूरत प्यार भरी शायरी

हर बात तेरी जैसे मेरे इस
दिल को छू जाती है,
जैसे बारिश की बूँदें
धरती से मिल जाती हैं।

दिल ने तुझसे जो वादा किया है,
उसे पूरा करने का इरादा किया है।

खूबसूरत प्यार भरी शायरी

हज़ारो महफ़िल है, लाखो मेले है,
पर जहा तुम नहीं, वहाँ हम अकेले है।

खूबसूरत प्यार भरी शायरी

तेरे साथ हर लम्हा जन्नत सा लगता है,
जैसे रूठे खुदा को
फिर से मना लिया है।

तेरा साथ मिले तो जिंदगानी हसीन हो,
जैसे सूखे गुलाब पर शबनम की बूँद हो।

दिल ने तुझसे वफा की, ये बात है पक्की,
जैसे बादलों में छिपी हो
बारिश की धुन साफ़।

खूबसूरत प्यार भरी शायरी

तेरे प्यार में खो जाना चाहती हूं,
जैसे समंदर में लहरों का
साहिल से मिल जाना।

तेरे बिना ये दिल अधूरा सा लगता है,
जैसे बिना रंग के कोई सपना लगता है।

तुम हो मेरी धड़कन, तुम हो मेरा प्यार,
तुम्हारे बिना जीना, लगता है बेजान संसार।

खूबसूरत प्यार भरी शायरी

हाथ जैसे ही वो मेरा यार पकड़ेगा,
वक्त देख लेना रफ्तार पकड़ेगा.

तेरे पास नहीं, तेरे साथ हूँ ,
बस जीने के लिए इतना ही काफी है।

तुम्हारी हँसी में छिपी है
मेरे दिल की खुशी,
तुम्हारी बाहों में मिलती है मुझे मेरी ज़िन्दगी।

खूबसूरत प्यार भरी शायरी

दर्द की शाम हो या
सुख का सवेरा हो,
सब कुछ कबूल है अगर साथ तेरा हो।

तेरे नज़रों के तीर इतने शातिर है,
की पता ही नही चलता
किस के खातिर है।

तेरी हंसी से दिन मेरा
सवेरा हो जाता है,
तेरी आंखों में खुदा
का नजारा हो जाता है।

खूबसूरत प्यार भरी शायरी 2 line

दिल से तेरी याद कभी जाती नहीं,
तेरे बिना कोई रात सुहानी नहीं।

तुम्हारी आँखों में बसी है मेरी दुनिया सारी,
तुमसे ही पूरी होती है
मेरी हर ख्वाहिश प्यारी।

तुम्हारे बिना ये ज़िन्दगी अधूरी है,
तुम ही तो हो जो मेरी हर सुबह में नयी रौशनी ला रहे हो।

चाँद से चाँदनी होती है सितारों से नही,
और प्यार एक से होता
है हजारो से नही।

तेरे साथ हर लम्हा मुझे खास लगता है,
तुमसे दूर होकर भी ये
दिल तेरे पास लगता है।

तुमसे मिली है मुझे जिन्दगी की रोशनी,
तुम हो तो सब कुछ है,
तुम बिन कुछ नहीं।

इस प्यार में तुम, सिर्फ मेरी चाहत नहीं…
मेरी जिंदगी हो, मेरी सांसे हो तुम…

पत्थर के दिल में भी जगह बना लेंगे,
आप जितना भी रूठो हम मना लेंगे।

मोहब्बत में कुछ इस तरह बंधे है हम,
की दूर रहकर भी उनके पास है हम।

खूबसूरत प्यार भरी शायरी Hindi

तू मिली है तो ऐसा लगता है,
जैसे कोई दुआ मंजूर हो गई।

दिल चाहता है हर रोज़ तुझसे बात हो,
तेरे साथ हो, और प्यार की बरसात हो।

तू जो पास हो,
तो हर लम्हा खास है,
तेरे बिना ये दिल उदास है।

तेरा नाम लूँ जुबां से,
जी लूं मैं ये जहां सारा,
खुदा से मांग लूं तुझको,
अब और क्या चाहिए मुझको।

तू ही है, जो इस
दिल को समझती है,
तेरे बिना ये जिंदगी अधूरी सी लगती है।

इश्क़ की राहों में साथ निभाएंगे,
तू जहां जाएगा हम भी वहीं जाएंगे।

तू मेरा है, ये एहसास बहुत प्यारा है,
तू पास हो तो हर लम्हा हमारा है।

तेरी मुस्कान से मेरी जान बंधी रहती है,
तेरे बिना ये जिंदगी अधूरी सी लगती है।

तेरा चेहरा जब नजर आता है,
दिल का हर कोना महक जाता है।

तू है मेरे दिल की धड़कन,
तेरे बिना ये दिल नहीं लगता।

तुझसे प्यार की हदें बेमिसाल हैं,
तू नहीं तो मेरी दुनिया वीरान है।

खूबसूरत प्यार भरी शायरी 2025

पलकों पे बिठा रखा है तुझे,
दिल की हर धड़कन में
बसा रखा है तुझे।

तेरा हंसना भी जादू,
तेरा रूठना भी जादू है,
तेरा होना भी जादू है,
तेरा न होना भी जादू है।

हाथ छूटे भी तो रिश्ते नहीं छोड़ा करते,
वक्त की शाख से लम्हे नहीं तोड़ा करते।

पास आओ एक इल्तेजा सुन लो,
प्यार है तुमसे बेपनाह सुन लो।

तेरे बिना मेरी जिंदगी अधूरी है…
तू मिल जाए तो मेरी जिंदगी पूरी है…

तू है तो हर पल खूबसूरत लगता है,
तेरे बिना हर लम्हा वीरान लगता है|

जब उन्हें देखूं प्यार आता है,
और बे इख्तियार आता है !

तेरे बिना इस दिल का क्या हाल है,
जैसे बिन पानी मछली का सवाल है।

चूम लूं मैं लबों से
अपने ये आँखें तेरी
बेचैन कर दूँ मैं सारी रातें तेरी !!

हर सुबह मेरे चेहरे की मुस्कुराहट बने रहना
मेरी जिंदगी में जीने की
वजह बने रहना !!

तेरे नाम से ही अब
मेरी सुबह होती है,
जैसे सूरज की किरणों से
दिन की शुरुआत होती है।

दो लाइन खूबसूरत प्यार भरी शायरी

तुझसे बातें करने का दिल करता है,
जैसे सागर से मिलकर नदी बहती है।

तेरे इश्क में सब कुछ भूल जाते हैं,
जैसे पतंग हवा में
अपनी डोर भूल जाते हैं।

तेरे बिना दिल को करार नहीं मिलता,
जैसे सूखे फूल को बहार नहीं मिलता।

हर लम्हा तुझे सोच कर बिताना चाहता हूँ,
जैसे हर रात चाँद को
अपना बनाना चाहता हूँ।

तेरी आँखों में बसा है जो ख्वाब मेरा,
उसे पूरा करना अब हक है मेरा।

तेरी यादों से शुरू होती है मेरी सुबह,
फिर कैसे कह दूँ कि
मेरा दिन खराब है।

ये दर्द भी शायद तभी खत्म हो,
जब मिट्टी भी मुझे अपना बना ले..!!!

प्यार तेरा ऐसा नशा है मेरे लिए,
जैसे किसी शायर के लफ्ज़ों में ख़्वाब हो।

दिल ने तुझसे जो वादा किया है,
उसे पूरा करने का इरादा किया है।

तेरे बिना जिंदगी अधूरी सी लगती है,
जैसे बिना धागे के
माला बिखर जाती है।

तुझसे मिलकर दिल ने ये जाना,
जैसे समंदर में कोई किनारा मिल जाना।

तेरे प्यार का असर
अब मुझपर ऐसा है,
जैसे बहारों में फूलों का
रंग गहरा हो जाता है।

प्यार भरी शायरी दो लाइन

तुझसे मिलकर खुशियों का साया मिल गया,
जैसे रात को चाँद का साया मिल गया।

मोहब्बत से मोहब्बत तब हुई
जब मोहब्बत तुम से हुई…

तेरे प्यार का जिक्र हो हर
सुबह की शुरुआत में,
तेरे बिना तो हर सुबह
भी अधूरी लगती है।

तेरी हंसी में जैसे जन्नत का नूर हो,
जैसे हर दर्द से दिल को कोई दूर हो।

तेरे बिना ये दिल उदास रहता है,
जैसे बिन सुर के कोई साज़ रहता है।

जिंदगी चाहे कैसे भी मोड़ दिखा दे…
लेकिन तुम सदा मेरे साथ ही रहना…

ज़िन्दगी जब भी किसी
साये की तलब करती है
मेरे होंटों पर तेरा नाम मचल जाता है

दुनिया फ़रेब करके हुनरमंद हो गई,
हम ऐतबार करके गुनाहगार हो गए।

कोई पूछता है मुझसे मेरी ज़िन्दगी की कीमत
मुझे याद आ जाता है तेरा हसीं चहेरा

सबसे ज्यादा प्यार भरी शायरी

प्यार का रंग क्या है आज
तक समझ न आया था,
तुझे देखने के बाद हर रंग से मोहब्बत हो गई,

मैं आज भी इंतजार में हु,
वो कहकर गया था के जल्दी लौट आएगा..!!!

दिल दुखाया करो इजाजत है
भूल जाने की बात मत करना

इश्क़ वो नहीं जो
पल भर में हो जाए,
इश्क़ वो है जो हर पल
तुम्हारा बन जाए।

तेरी मुस्कान में छिपी है मेरी खुशी,
तेरे बिना जीना, मानो किसी सजा से कम नहीं।

तुम हो तो सबकुछ है,
तुम्हारे बिना कुछ भी नहीं,
मेरी जिंदगी की सारी
खुशियां तुम्हारी हँसी में हैं।

तुम्हारी एक झलक, मेरे
दिल को सुकून देती है,
तुमसे मिलने की ख्वाहिश,
हर लम्हा नई उमंग देती है।

खतरनाक प्यार भरी शायरी

तुम्हारी एक झलक ने ही मुझमें नई जान भर दी,
तुमसे मिले बिना अब तो दिल करता ही नहीं।

मोहब्बत का सफर यूँ ही चलता रहे,
तुम्हारे दिल में मेरे लिए प्यार बढ़ता रहे।

अफ़्सोस तो है तेरे बदल जाने का मगर
तेरी कुछ बातों ने मुझे जीना सिखा दिया।

हर सुबह मेरी बस तुमसे शुरू हो,
तुम ही हो मेरा सच्चा
प्यार, ये ऐतबार हो।

नींद में लोग सपने देखते होंगे,
हमारी तो खुली आँखों में
भी तुम बसते हो।

माना कि तुम्हारी आदतें कभी-कभी सताती हैं,
पर सच कहूँ तो तुम ही तो हो जो मेरी जान में बसते हो।

तुम हो जिंदगी में तो हर
दिन एक नई शुरुआत है,
तुम्हारे बिना तो मेरी जिंदगी का जैसे हर पल
अधूरा सा एहसास है।

गजब प्यार भरी शायरी

तुमसे ही रंगीन हैं मेरी ये जिंदगी की शामें,
तुम हो तो हर पल खुशनुमा लगे।

मेरे दिल से चाहा तुम्हें
और हर ख्वाब में देखा,
अब तो हर धड़कन में
बस तेरा नाम लिखा है।

तू मेरे दिल की वो धड़कन है,
जिसके बिना ये दिल सुना है।

तू दूर है फिर भी पास लगता है,
तेरे बिना भी ये दिल
तुझे ही चाहता है।

तुमसे मोहब्बत का ये सिलसिला कुछ ऐसा है,
कि हर पल हर जगह बस
तेरा ही चेहरा लगता है।

तुमसे मिलने से पहले,
ज़िन्दगी अधूरी सी थी,
तुम्हारे आने से, मेरी
दुनिया पूरी सी है।

तुमसे प्यार है, ये शब्दों में
बयां नहीं होता,
तुम्हारे बिना तो मेरा हर
सपना अधूरा ही रहता।

दोस्तों आपको इस लेख की शायरी तो अवश्य पसंद आई होगी। हमे पता है कि सच्चे लवर को खूबसूरत प्यार भरी शायरी बहुत ज्यादा पसंद आती है। आप इस लेख को अपने उन सभी दोस्तों के साथ भी शेयर करे जिन्हें भी खूबसूरत प्यार भरी शायरी की तलाश है। खूबसूरत प्यार वह होता है जिस प्यार में खुशियां होती है। ये लेख बहुत बेहतरीन है इस लेख में हमारी टीम ने खूबसूरत प्यार भरी शायरी लिखने में बहुत ज्यादा मेहनत करी है।

Leave a Comment