New 171+ इश्क़ शायरी | Ishq shayari in hindi

सच्चा इश्क जब भी किसी से हो जाता है तो वह शख्स ही जिंदगी बन जाता है वह शख्स हमारे लिए बहुत जरूरी हो जाता है। इश्क एक अरबी शब्द है जिसका मतलब प्यार, प्रेम होता है। दोस्तों हमे लगता है कि आपको भी किसी से सच्चा इश्क हुआ है और आप भी तलाश कर रहे हो इश्क़ शायरी, इश्क शायरी दो लाइन, Ishq shayari in hindi, सच्चा इश्क़ शायरी, रोमांटिक इश्क शायरी आदि शायरी की तो आपको इस इश्क़ शायरी कलेक्शन में ये सब शायरियां पढ़ने के लिए मिल जाएगी।

हमने पूरी कोशिश करी है कि हम इस इश्क़ शायरी संग्रह में वह सब शायरी शामिल करें जो की आपको जरूर से पसंद आनी चाहिए। इस लेख में आप 171 से भी ज्यादा बेहतरीन इश्क़ शायरी पढ़ सकते हो। हम यह जानते हैं कि हमारे द्वारा लिखी गई शायरी आपको अवश्य ही पसंद आएगी। आप अगर सही में अपनी प्रेमिका से सच्चा इश्क करते हो तो आपको इस पोस्ट की शायरी पढ़ना आरंभ कर देना चाहिए।

Ishq shayari in hindi

Ishq shayari in hindi

अच्छा सुनो तुम अपना जरा ध्यान रखना
अभी मौसम बीमारी का भी हैं और इश्क का भी!

इश्क़ इक भारी पत्थर है
कब ये तुझ ना तवाँ से उठता है!

चलते तो हैं वो साथ मेरे
पर अदाज देखिए जैसे की इश्क
करके वो एहसान कर रहें है !

Ishq shayari in hindi

हर वक़्त फ़िराकमें रहता है ये मेरा इश्क़
तुमसे मिलने को कहता है !

निगाहें तो बस ज़रिया हैं
इज़हार का,
ज़रा मेरे दिल में झांककर देख
एक दरिया हैं प्यार का..!!!

बरबाद कर देती है मोहब्बत
हर मोहब्बत करने वाले को,
क्यूँकि इश्क़ हार नहीं मानता
और दिल बात नहीं मानता..!!!

Ishq shayari in hindi

तुझ से दूर रहकर
मोहब्बत बढ़ती जा रही हैं,
क्या कहूँ कैसे कहूँ
ये दुरी तुझे और करीब ला रही हैं..!!!

मजबूती से बाँहों में
इस क़दर थाम लूँ तुझे
कि मेरे इश्क़ की कैद से
तू चाह कर भी ना छूटे..!!!

समझ सके ना लोग भी स्याने,
इश्क़ का रुतबा इश्क़ ही जाने..!!!

Ishq shayari in hindi

गम नहीं तुझे पा नहीं सके
खुशी है इश्क हुआ
तुझसे हुआ और लाज़वाब हुआ..!!!

तेरे ही किस्से
तेरी कहानियाँ मिलेंगी मुझमें,
ना जाने किस-किस अदा से
तू आबाद है मुझमें..!!!

इश्क़ लिखने को इश्क़ होना बहुत जरूरी है
जहर का स्वाद बिना पिए कोई कैसे बताएगा

फ़रिश्ते ही होंगे जिनका हुआ इश्क मुकम्मल,
इंसानों को तो हमने सिर्फ
बर्बाद होते देखा है…

Ishq shayari in hindi

शायरी उसी के लबों पर सजती है साहिब
जिसकी आँखों में इश्क़ रोता हो

चलते तो हैं वो साथ मेरे
पर अदाज देखिए जैसे की इश्क
करके वो एहसान कर रहें है !

इश्क़ वो नही जो सिर्फ़ हासिल हो
इश्क़ तो वो है जो
दिल में बसा हो..!!!

Ishq shayari in hindi

इश्क़ है या इबादतअब कुछ समझ नहीं आता ,
एक खूबसूरत ख्याल हो तुम
जो दिल से नहीं जाता..!!!

आना तुम्हारा बहार ले आता है,
मेरा मन तब मेरा ही
ना रह पाता है।

सोच कर पांव डालना इसमें
इश्क दरिया नहीं दलदल है।

Ishq shayari in hindi

बार-बार वो हम पे इलज़ाम लगाते है।
कि वो कितना ही सम्भाले अपना दिल
हम हर दफा चुरा ले जाते है।

तुमसे मिलकर ही मैंने यह जाना है
सच्ची मोहब्बत में होता दिल दीवाना है..!!!

Ishq shayari in hindi on life

बादशाह थे हम अपनी मिजाज ए मस्ती के
इश्क़ ने तेरे दीदार का फ़क़ीर बना दिया!

Ishq shayari in hindi

मोहब्बत हो रही है तुमसे क्या किया जाए
मेरी बेचैन धड़कनों को
तेरे छूने से सुकून मिल जाए..!!!

तेरी एक मुस्कान पर ये हमारा दिल पूरा फ़िदा हो गया
तेरी मोहब्बत में हर ख्वाब सजा हो गया..!!!

तेरे इश्क की दुनिया में जीवन भर के लिए खो जाना चाहता हूँ
तेरी मोहब्बत की राह पर हमेशा
चलना चाहता हूँ..!!!

Ishq shayari in hindi

दिल की गहराइयों में तेरा नाम लिखा है
इसीलिए सनम तेरे इश्क में ये मजनू पीछे पड़ा है..!!!

तेरे इश्क में हम इस
तरह डूबने लगे है
जैसे सनम चाय में बिस्किट गुलने लगे है..!!!

तुम्हारे पास रहने से मैं
दुनिया को भूल जाता हूं
तुम्हारे गले से लगकर में सुकून पाता हूं..!!!

Ishq shayari in hindi

तेरी बाहों में मैं कुछ
इस कदर लिपट जाऊं
तेरी मोहब्बत की खुशबू मैं खो जाऊं..!!!

इश्क न हुआ कोहरा हो जैसे
तुम्हारे सिवा कुछ दिखता ही नही..!!

खोया हुआ है आजकल सितारों की महफिल में
मेरा चांद मुझसे बेइंतहा इश्क कर बैठा है..!!

हमसफर ऐसा होना चाहिए जनाब जो
वक्त के साथ ओर भी समझदार हो जाए..!!

सुकून है मेरी जिंदगी में तेरे आने से
मोहब्बत गहरी होती जा रही है
मेरी तेरी बाहो में आने से.!

इन आंखों की गहराइयों में
छुपी है कई कहानियां
मेरे सांसों में बसी है सिर्फ तेरे ही इश्क की रूहानिया..!!

तू तो महलो की शहजादी है
हमसे नही होगा पूरा यही रिस्क.!!

इश्क का दस्तूर ही ऐसा है
जो इस को जन लेता है
ये उसकी जान लेता है !

इस कदर ये इश्क़ ऐसी साजिशें रचता है
कि मेरे चेहरे में
उसका ही चेहरा दिखता है !

मेरा इकरार नही मिलता
फिर ये इजहार नही मिलता
थाम लेना तुम हाथ मेरा
दोबारा ये प्यार नही मिलता.!!

Ishq shayari in hindi text

मैं भी हुआ करता था वकील इश्क
वालों का कभी नज़रें उससे क्या मिलीं
आज खुद कटघरे में हूँ !

इश्क का तो पता नहीं पर
जो तुमसे है वो
किसी और से नहीं !

तेरे इश्क़ में हर इम्तिहान दे देंगे
हमे है तुमसे मोहब्बत
सारी दुनिया से कह देंगे !

खुशबू से है वो जब
आसपास भी नहीं होते
फिर भी महसूस होते है।

लिखने को हर दिन आधा इश्क़ लिखता हूँ
तुम आओगे तभी तो पूरा होगा !

तेरी मुस्कान पर ये दिल दीवाना हो गया
तेरी मोहब्बत में मैं फना हो गया.!!

रब ना करें इश्क की कमी किसी
को सताए प्यार करो उसी से
जो तुम्हें दिल की हर बात बताए

कोहरा सा बनकर मेरे
दिल पे छा गए हो
तुम्हारे सिवाय कुछ दिखता ही नहीं !

इस कदर ये इश्क़ ऐसी साजिशें रचता है
कि मेरे चेहरे में उसका
चेहरा दिखता है !

इश्क में जिसने भी बुरा
हाल बना रखा है,
वही कहता है अजी
इश्क में क्या रखा है !

इश्क की गहराईयों में खूबसूरत क्या है
एक मैं हूँ एक तुम हो फिर और किसी की ज़रुरत क्या है !

बाहें जब तरसती हैं तुम्हे
सीने से लगाने को,
मैं तुम्हें तकिया समझकर के
अक्सर गले लगाता हूँ..!!!

इतनी मोहब्बत तो
मैंने खुद से भी नही की है
जितनी सनम मुझे तुमसे हो गयी है.!!

बंद कर दिए हैं हमने तो ये
दरवाजे इश्क के
पर कमबख़्त तेरी यादें तो
दरारों से ही चली आई !

मेरा बस चले तो
मैं आपको कभी भी पल भर के
लिए भी खुद से दूर ना जाने दू.!!

इश्क एक नशा है दिल की चाहत है
दिलों का सरूर प्यार हो जाता है
नजरों से किसकी खता किसका कसूर !

राख से भी आएगी खुशबू मोहब्बत की
मेरे खत तुम सरे आम
जलाया ना करो !

हम इस कदर तुम पर मर मिटेंगे
तुम जहाँ देखोगे तुम्हे हम ही दिखेंगे!

लिखने को हर दिन आधा इश्क़ लिखता हूँ
तुम आओगे तभी तो पूरा होगा !

उसी से पूछ लो
उसके इश्क की कीमत,
हम तो बस भरोसे पे बिक गए।

Mohabbat ishq shayari

वो कहते है कि
भूल जाओ पुरानी बातो को,
कोई उसे समझाए कि
इश्क़ पुराना नहीं होता।

इश्क़ का रोग कुछ ऐसा लगा है,
कि लोग क्या कहेंगे
अब मतलब नहीं रहा है।

मेरे लिए प्यार के मायने
बस इतने से है
कि तुम मेरे दिल में रहो
और मैं तुम्हारे ख्वाबो में रहूं..!

इश्क का तो पता नहीं पर
जो तुमसे है वो
किसी और से नहीं !

इश्क़ नाज़ुक मिज़ाज है बेहद
अक़्ल का बोझ उठा नहीं सकता!

क्या कहूँ तुमसे मैं क्या है इश्क
जान का रोग है बला है इश्क!

चाहे कितनी भी तकलीफ दे इश्क़
पर सुकून भी इश्क़ से ही मिलता है!

अच्छा लगता है तेरा
नाम मेरे नाम के साथ
जैसे कोई खूबसूरत जगह हो हसीन शाम के साथ।

कसूर क्या है इन धड़कनों का मोहतरमा
चालाकियाँ तो कम्बखत आपकी इन निगाहों ने की थी

थोड़ी जल्दी आया करो मिलने के लिए,
हमारा दिल नहीं बना तुमसे
इतना दूर रहने के लिए।

इक बात कहूँ इश्क़ बुरा तो नहीं मानोगे,
बड़ी मौज के थे दिन,
तुमसे पहचान से पहले।

हर वक़्त फ़िराक में रहता है,
ये मेरा इश्क़ तुमसे मिलने को कहता है।

तेरी शान में क्या नज्म कहूँ अल्फाज नहीं मिलते
कुछ गुलाब ऐसे भी हैं जो
हर शाख पर नहीं खिलते

2 line ishq shayari

नशा है इश्क़ खता है इश्क़
क्या करें यारो बड़ा दिलकश है इश्क़!

मेरे सीने में एक दिल है
उस दिल की धड़कन हो तुम।

इश्क़ में भी कोई अंजाम हुआ करता है
इश्क़ में याद है आग़ाज़ ही आग़ाज़ मुझे!

क़र्ज़ चढ़ गया है अब तुम पर मेरे इश्क़ का,
तो सवाल ही नहीं उठता तुम्हारे इंकार का।

जिसे इश्क़ का तीर कारी लगे
उसे ज़िंदगी क्यूँ न भारी लगे

इश्क़ पर ज़ोर नहीं है ये
वो आतिश ‘ग़ालिब’
कि लगाए न लगे और बुझाए न बुझे।

हिज्र बना आज़ार सफ़र कैसे कटता
इश्क़ के रोग हज़ार सफ़र कैसे कटता।

सुनो मुझे इश्क़ हुआ है
दूर रहना तुम हमसे सुना है
ये मर्ज छूने से बढ़ जाता है।

सुना है इश्क़ से तेरी बहुत बनती है,
एक एहसान कर उस से क़सूर पूछ मेरा।

अजब चिराग हूँ दिन रात जलता रहता हूँ
थक गया हूँ मैं हवा से
कहो बुझाए मुझे।

मोहब्बत करने वाले न जीते हैं
और न ही मरते हैं,
फूलों की चाह में,
वो काँटों से गुजरते हैं।

उसे न चाहने की आदत,
उसे चाहने का जरिया बन गया,
सख्त था मैं लड़का,
अब प्यार का दरिया बन गया।

Ishq shayari in hindi 2 lines

आज कोई गज़ल तेरे नाम ना हो जाए
आज कही लिखते लिखते शाम ना हो जाए

मोहब्बत एक खुशबु है, हमेशा साथ रहती है,
कोई इंसान तन्हाई में भी
कभी तनहा नहीं रहता।

हम चाहकर भी तुमसे,
नाराज़ नही रह सकते,
क्योंकि तुम्हारी प्यारी सी मुस्कान में,
मेरी जान बस्ती है।

इश्क़ इक भारी पत्थर है
कब ये तुझ ना तवाँ से उठता है

मोहब्बत मे कभी कोई जबरदस्ती नही होती,
जब तुम्हारा जी चाहे तुम बस जन्मो जन्मो मेरे हो जाना।

किसी ने पूछा कभी इश्क हुआ था
हम मुस्कुरा के बोले आज भी है

लोगों ने रोज़ ही नया कुछ माँगा खुदा से,
एक हम ही है जो तेरे
ख्याल से आगे न गए।

जब होना होता है तब होके रहता है,
ये इश्क़ है इस पर
किसका ज़ोर चलता है।

इश्क शायरी दो लाइन

हम एस कदर तुम पर मर मिटेंगे
तुम जहाँ देखोगे तुम्हे हम ही दिखेंगे

इश्क का तो पता नहीं पर
जो तुमसे है वो
किसी और से नहीं !

इश्क ने हमसे कुछ ऐसी साजिशें रची हैं,
मुझमें मैं नहीं हूँ अब
बस तू ही तू बसी है।

चाँद मेरी ज़िंदगी में
तब लग जाएँगे जब मेरे
एहसासों के साथ-साथ
उनके ज़ज़्बात भी जग जाएंगे !

सच्चा इश्क़ शायरी

शायरी उसी के लबों पर सजती है साहिब
जिसकी आँखों में इश्क़ रोता हो

चलते तो हैं वो साथ मेरे
पर अदाज देखिए जैसे की इश्क
करके वो एहसान कर रहें है !

मेरे इश्क़ से मिली है ,,
तेरे हुस्न को ये शौहरत ,
तेरा ज़िक्र ही कहाँ था
मेरी दीवानगी से पहले ,,

खुशबू से है वो जब
आसपास भी नहीं होते
फिर भी महसूस होते है।

आज कुछ लिखने की फ़िराक में हूँ,
आज सुबह ही मुझे इश्क़ हुआ है।

इश्क़ में इसलिए धोखा
खाने लगे हैं लोग
दिल की जगह जिस्म
को चाहने लगे हैं लोग।

थोड़ी जल्दी आया करो मिलने के लिए,
हमारा दिल नहीं बना
तुमसे दूर रहने के लिए।

रोमांटिक इश्क शायरी

चाहे कितनी भी तकलीफ दे इश्क़
पर सुकून भी इश्क़ से ही मिलता है।

इश्क का दस्तूर ही ऐसा है
जो इस को जन लेता है
ये उसकी जन लेता है

बरसों से कायम है इश्क़ अपने उसूलों पर,
ये कल भी तकलीफ देता था
ये आज भी तकलीफ देता है.

इश्क में जिसने भी बुरा
हाल बना रखा है,
वही कहता है अजी
इश्क में क्या रखा है !

बंद कर दिए हैं हमने तो
दरवाजे इश्क के
पर कमबख़्त तेरी यादें तो
दरारों से ही चली आई..

इश्क की गहराईयों में..
खूबसूरत क्या है..!!
एक मैं हूँ, एक तुम हो
और ज़रुरत क्या है..!!

रब ना करें इश्क की कमी किसी
को सताए प्यार करो उसी से
जो तुम्हें दिल की हर बात बताए

कोहरा सा बनकर
मेरे दिल पे छा गए हो
तुम्हारे सिवाय कुछ
दिखता ही नहीं !

सीने में जलन आँखों में
तूफ़ान क्यों होता है,
इस आशिकी में हर
आदमी परेशान क्यों होता है।

इतनी गहराइयो में जा पहुचा है इश्क़ मेरा
देखना पैमाना भी छोटा पड जाएगा तेरा।

जज़्बा ए इश्क़ सलामत है
तो इंशा अल्लाह
कच्चे धागे से चले आएँगे सरकार बंधे।

इश्क शायरी इन हिंदी

जाने कब उतरेगा क़र्ज़
उसकी मोहब्बत का . .
हर रोज आँसुओं से
इश्क की किस्त भरते हैँ

इश्क़ है तो शक कैसा
अगर नहीं है तो फिर हक कैसा..?

राख से भी आएगी खुशबू मोहब्बत की
मेरे खत तुम सरे आम
जलाया ना करो !

ऐ इश्क मुझे अब और जख्म चाहिये…!!
मेरी शायरी मे अब वो बात नही रही…!!

हर दिन याद कर
हाज़िरी लगा देते है,
तुम्हारे दिल में पल रहे
हमारे इश्क़ की।

सख़्त काफ़िर था जिन ने पहले
मज़हब ए इश्क़ इख़्तियार किया।

इश्क सूफी है ना
मुफ्ती है ना आलीम है
ये जालीम है बहूत जालीम है
फकत जालीम है

दोस्तों आपको यह लेख पढ़ने के बाद कैसा लगा आप हमें कमेंट में बताएं। यह लेख आपको पसंद आता है तो आप इस लेख कि इश्क़ शायरी को अपनी प्रेमिका के साथ शेयर करें। इश्क करने वालों के लिए यह भी जरूरी होता है कि वह समय-समय पर अपने मूड को रोमांटिक बनाने के लिए अपनी प्रेमिका के साथ इश्क वाली शायरी शेयर करते हैं।

Leave a Comment