आज के समय में Gam bhari shayari की तलाश बहुत ज्यादा होती है। आशिक जब मोहब्बत में धोखा खा लेते है तो गम भरी शायरी इनकी पसंददीद बन जाती है। जिनकी भी जिंदगी ग़मो से भरी हुई है उन्हें भी गम भरी शायरी पसंद आती है। आपको भी तलाश है Gam bhari Shayari Hindi Mein, Gam Bhari Shayari copy, जिंदगी गम भरी शायरी, प्यार वाली गम भरी शायरी, मोहब्बत की गम भरी शायरी आदि तो आपको यह लेख अवश्य पढ़ना चाहिए।
इस लेख में हमने बहुत ही बढ़िया गम भरी शायरी संग्रह लिखा है जिस में 174 से भी ज्यादा सभी प्रकार की गम भरी शायरी लिखी है। आप शायरी पढ़ने के शौकीन है तो गम भरी शायरी को पढ़े और आप अगर अपने WhatsApp Status में इस लेख की शायरी को लगाना चाहते हो तो आपको इस लेख में गम भरी शायरी Photo भी देखने के लिए मिल जाएंगे। आप इस लेख को पढ़ने के बाद दूसरों के सामने शायरी के जरिए अपने अंदर के ग़म को बया कर सकते हो।
Contents
- 1 Gam Bhari Shayari
- 2 Gam bhari Shayari Hindi
- 3 गम भरी शायरी हिंदी
- 4 गम भरी शायरी इमेज
- 5 जिंदगी गम भरी शायरी
- 6 गम भरी शायरी फोटो
- 7 मोहब्बत की गम भरी शायरी
- 8 गम भरी शायरी इन हिंदी
- 9 गम भरी शायरी बोलने वाली
- 10 प्यार वाली गम भरी शायरी
- 11 गम भरी शायरी हिंदी में लिखी हुई
- 12 गम भरी शायरी 2 लाइन
- 13 दुख गम भरी शायरी
- 14 गम भरी शायरी स्टेटस
Gam Bhari Shayari

वजह तो कोई नही, मगर अब हर टाइम
मन उदास, दिल परेशान और दिमाग खराब रहता है
तुम्हें पा लेते तो किस्सा खत्म हो जाता,
तुम्हें खोया है तो यकीनन कहानी लंबी चलेगी।
मत देखो मेरी इन आँखे में ये बिलकुल खाली हैं दोस्त,
चंद खुवाब थे जिन्हे अभी दफ़ना के आया।

दुआ करना दम भी उसी तरह निकले,
जिस तरह तेरे दिल से हम निकले.
करा लूँ में अपने हर दर्द का इलाज,
जो डॉक्टर तुम मेरी हो जाओ तो।
दुनिया भर के रिश्ते निभाते निभाते,
वो मेरा साथ निभाना भूल गए।

इस मोहब्बत के बस हमे
दो ही सबक याद हुए,
कुछ तुम जैसा आबाद हुए,
और कुछ हम जैसा बर्बाद।
न जाने कैसा इश्क़ करते है हम,
जो हमारा नहीं होगा उसपे ही मरते है हम।
वही इंसान ही आपको
कभी कभी रुला देता है,
जिसकी खुशी के लिए
आप कुछ भी कर सकते हो।

आंखों में अश्कों का समंदर लिए बैठा हैं
दिल में दर्द का बवंडर लिए बैठा हैं।
Gam bhari Shayari Hindi
दिल तोड़ने का हुनर उनको ही मुबारक हो,
रब करे उनका यह कारोबार
इसी तरह चलता रहे।
इश्क़ से तबीअत ने ज़ीस्त का मज़ा पाया
दर्द की दवा पाई दर्द-ए-बे-दवा पाया

बीते कुछ दिनों में
इतना टूट गया हूँ मैं,
मानो कांच के टुकड़ो के
साथ चकनाचूर हो गया।
दर्द बनकर ही रह जाओ हमारे साथ,
सुना है दर्द बहुत देर
तक साथ रहता है।
रोशनी आँखों से चली
जाती तो फिर भी जी लेते,
तुम गए ज़िन्दगी से तो
मेरी बेनाई खो गयी है।

वो किताबों में लिखा नहीं था,
जो सबक़ ज़िन्दगी ने सिखाया मुझे।
हे खुदा उम्र चाहे मेरी कम लिखना पर,
जितनी लिखना उसके साथ लिखना।
ज़िंदगी क्या किसी मुफ़लिस की क़बा है जिस में
हर घड़ी दर्द के पैवंद लगे जाते हैं

अब आता नहीं मैं किसी के बहकावे में
एक लड़की मुझे इतना समझदार कर गई
गम भरी शायरी हिंदी
क्या हुआ अगर वो मेरे इस दिल तोड़
कर चले गए,
आखिर आज तक भी वो मेरे दिल में तो हैं।
खुशी मांगी थी तुमसे हमने पल भर का,
सजा दे दिया तुमने मुझे उम्र भर का।

प्यार करके गलती कर दी गालिब
प्यार के शब्द से भी
अब डर लगता है
तू चाहेगी मुझे मेरी तरह और
जब कोई छोड़ देगा तुझे तेरी तरह
मैं जो हूँ मुझे रहने दे
हवा के जैसे बहने दे
तन्हा सा मुसाफिर हूँ
मुझे तन्हा ही तू रहने दे
गम भरी शायरी इमेज

मैं अंधेरों में हरगिज ना रहता
मुझे धोखा दिया है उजालों ने
आज फिर दम घुटने लगा
ना जाने किसने गले लगाया होगा उसे
प्यार में जब दर्द ये दिल
को सताने लगा,
अंधेरों में भी उसका चेहरा नज़र आने लगा।

आज भी उनका इंतज़ार करते करते दिन गुजर गए
मतलबी यहाँ के लोग है
जरूरत पे याद करते है
भुलाया उनको जाता हैं जो दिमाग में बसते हैं,
दिल में बसने वालो को
भूलना नामुमकिन होती हैं।
नज़र और नसीब में भी
क्या फर्क है यारों
नज़र उसे ही पसंद करती है
जो नसीब में नहीं होता
इसे इत्तेफाक समझो या दर्दनाक हकीकत,
आँख जब भी नम हुई,
वजह कोई अपना ही निकला।
जिंदगी गम भरी शायरी
मैं तुमसे अब कुछ नहीं माँगता ए ख़ुदा,
तेरी देकर छीन लेने की
आदत अब मुझे मंज़ूर नहीं।
अफ़सोस भी होगा तुझे इस मेरे हाल से,
मै टूट कर बिखर गया तेरे ख्याल से।
दर्द मोहब्बत का ऐ दोस्त बहुत खूब होगा,
न चुभेगा.. न दिखेगा.. बस महसूस होगा
जब महबूब की दोस्ती
किसी और से होने लगती है
तो उसका हमसफर खुद व खुद
दर्द से दोस्ती कर लेता है
वह जिस दिन देखेंगे मुझे किसी
और की दुल्हन बने हुए
उस दिन उन्हें मेरी तकलीफ का अंदाजा होगा
जब मुझे ज़रूरत थी, यूंही तड़पता छोड़ गया
अब जो लाख सज्दे करे तू,
तो भी न चाहूं तुझे।
गम भरी शायरी फोटो
एक बात बताओ, इश्क निभाने आये थे,
या अपनी औकात दिखाने
दिल में दर्द होता है
तो आंसू निकलते है,
पर उन आंसुओ के
साथ दर्द ना निकले तो।
आंसू तन्हाई में निकलते है,
झूठी हंसी के लिए तो महफिले बहुत है।
अधूरा ही रहा मेरा हर सफर,
कभी खो गया रास्ता, कभी हमसफ़र।
लोग कहते हैं समझो तो
खामोशिया भी बोलती हैं,
मैं बरसो से खामोश हु
और वो बरसो से बेखबर।
हाथ ख़ाली हैं तिरे शहर से जाते जाते
जान होती तो मिरी जान लुटाते जाते
मोहब्बत की गम भरी शायरी
उस की याद आई है
साँसो ज़रा आहिस्ता चलो
धड़कनों से भी इबादत में ख़लल पड़ता है
मोहब्बत इतनी थी कि उनको बताई ना गयी
चोट दिल पर थी इसलिए दिखाई ना गयी।
खुद ही रोए और खुद
ही चुप हो गए
ये सोचकर की कोई अपना
होता तो रोने ना देता
मुझे बहुत प्यारी है तुम्हारी दी हुई हर एक निशानी
अब चाहे वो दिल का दर्द
हो या आँखों का पानी
ग़म-ए-ज़िंदगी न हो नाराज़
मुझ को आदत है मुस्कुराने की
रात तो वक़्त की पाबंद है ढल जाएगी
देखना ये है चराग़ों का सफ़र कितना है
दुखद दर्द भरी शायरी
जो कभी डरा ही नहीं मुझे खोने से,
वो क्या अफसोस
करता होगा मेरे ना होने से
दुखद दर्द भरी शायरी
ऐ ज़िन्दगी तुझे भी शिकायतें बहुत है
संभल जा वरना तुझे भी छोड़ देंगे
दुखद दर्द भरी शायरी
जिंदगी उन्ही की रंगीन है
जो रंग बदलना जानते है
सुना था प्यार अंधा होता है
मगर इस अंधे प्यार ने तो मुझे
पूरी दुनिया दिखा दी।
कोई हमारा भी था,
अभी कल की ही तो बात है
गम भरी शायरी इन हिंदी
हर रोज मेरे ख्वाब सूली पर चढ़ते है,
मगर सजा ए मोहब्ब्त खत्म नहीं होती
तुम कहते थे ना मैं पत्थर हु,
देखो आज इस पत्थर को
भी तुमने रुला दिया
लिखना तो था के हम
खुश है उसके बिना
मगर आसू निकल पड़े कलम उठाने से पहले
एक आँसू भी गिरता है तो
लोग हजार सवाल पूछते हैं,
ऐ बचपन लौट आ मुझे खुल कर रोना है।
दर्द वही जनता है जो उसे सहता है
सामने वाला तो बस हौसला
रख ये ही कहता है
बरबाद हो गए तेरी मोहब्बत में हम ओ बेवफा,
लूटा भी कुछ नहीं और
बचा भी कुछ नहीं!
मशहूर बहोत है किस्से तेर सूना है बहुत
प्यार से जिंदगी बरबाद करते हो तुम!
अब आता नहीं मैं किसी के बहकावे में,
एक लड़की मुझे इतना समझदार कर गई..!
नसीहत अच्छी देती है दुनिया,
अगर दर्द किसी ग़ैर का हो..!
ये तो सच है ये ज़िन्दगानी
उसी इंशान को रुलाती है
जिसके आँसू पोछने बाला कोई नही होता है..!
गम भरी शायरी बोलने वाली
खामोशियाँ कर देतीं बयान तो अलग बात है,
कुछ दर्द हैं जो लफ़्ज़ों में उतारे नहीं जाते..!
दर्द को दुनिया क्या जाने,
हम जिससे प्यार करते हैं
उसके लिए खुद को बेच चुके हैं..!
दिल छोड़ कर और कुछ माँगा करो हमसे ,
हम टूटी हुई चीज़ का तोहफा नही देते हैं..!
जरूरत से ज्यादा सोचना,
खुशी छीन लेता है..!
कुछ बदल जाते हैं इस जिंदगी में और कुछ मजबूर हो जाते हैं.!!
बस यूं लोग एक दूसरे से दूर हो जाते हैं
तन्हा सफर में अकेले चलते जा रहा हूं
तेरी यादों के सहारे
जिए जा रहा हूं !
मेरी हर आह को वाह मिली है यहाँ.
कौन कहता है कि दर्द बिकता नहीं है
मेरी हर आह को वाह मिली है यहाँ.
कौन कहता है कि दर्द बिकता नहीं है
लोग हमें कहते है हम मुस्कुराते बहुत है
इस दर्द भरी जिंदगी में
गम भी छुपाते बहुत है
ख़्वाब की तरह बिखर
जाने को जी चाहता है
ऐसी तन्हाई में मर जाने को जी चाहता है।
प्यार वाली गम भरी शायरी
उम्मीद ना कर इस दुनिया में हमदर्दी की,
बड़े प्यार से जख्म देते हैं,
शिद्दत से चाहने वाले को।
कुर्बान हो जाऊँ उस दर्द पर,
जिसका इलाज़ सिर्फ तुम हो।
रोती हुई आँखे कभी, झूठ नहीं बोलती क्योंकि,
आँसू तभी आते हैं, जब
कोई अपना दर्द देता है!
दिल में छुपी है वो दर्द की बातें,
जो लब पर ना आने देते हैं हम।
दर्द दिया तूने इतना की
रूह भी कांप गयी
अब तो तेरे नाम से भी
डर लगने लगता है.
एक ऐसा प्रेमी बनो जो साबित कर सके
की सभी प्रेमी एक जैसे नहीं होते
कौन कहता है नफरतों मैं दर्द होता है
कुछ मोहब्बत बड़ी कमाल की होती है
तेरे चले जाने के बाद
इतने गम मिले की
तेरे जाने का गम भी याद ना रहा
दिल टूट जाता भरोषा टूट जाता तो
मै तुम्हे फिरसे मन लेता,
मेरी वो उम्मीद टूट गयी है
जो मैंने तुमसे बाँधी थी।
बेवफाई का हुनर ज़माने को शिखाया है,
उसने उदास बस्ती में आइना लगाया है।
ये मोहब्बत किसी रोज़गार की तरह है,
इनमे रोने वालों की संख्या हमेशा ज्यादा होंगी।
हमारी ख़ामोशी हमारे लिए गुन्हा बन गयी,
और वो गुन्हा कर बेकसूर हो गए।
गम भरी शायरी हिंदी में लिखी हुई
तुमने कुछ इतना अकेला कर दिया है मुझे,
के मै अपने आप से भी
खफा रहने लगा हूँ।
मत किया कर किसी
पर भी भरोषा ऐ दिल,
लोग खंज़र लिए फिरते इन फूल से हाथो में।
सफ़र भी तुमने कराया था
मोहब्बत की कश्ती पे,
अब नज़रे ना फ़ेर, मुझे
डूबता हुआ भी देख।
टूट गया अब दिल, बवाल क्या करे,
खुद ही पसंद किया था,
अब सवाल क्या करे।
हर दर्द को जरूर चाहिए दोस्त की
कुं के दोस्त हे जो दर्द में
हम_दर्द होता हे
जब मुझे ज़रूरत थी, यूंही तड़पता छोड़ गया
अब जो लाख सज्दे करे तू,
तो भी न चाहूं तुझे।
मेरा हाल देखकर मोहब्बत भी शर्मिंदा है,
की वो शख्स सब कुछ कर गया फिर भी जिन्दा है
इतना परेशान ना कर ए जिंदगी,
हम कोनसा बार बार यहा आने वाले है।
जिंदगी में एक मुकाम पर
इंसान बेबस हो जाता है,
जब किसीका हो कर भी
उसका हो नहीं सकता।
बदलें नही हैं हम मेरी भी
कुछ अधूरी कहानी है,
अब बुरे बन गए, ये सब
अपनो की मेहरबानी है।
गम भरी शायरी 2 लाइन
रूठी रूठी जिंदगी रूठे रूठे लोग
जिंदगी में मिले मुझको बस मतलबी लोग।
आजकल उसे मेरी कमी सताती नहीं है,
लगता है मेरी जगह किसी और को मिलने लगी है।
मैं राजी हूं तेरे हर फैसले से खुदा
मगर मेरा दिल तरसा
है उसे पाने के लिए।
खेल गई थी जो मेरे मासूम जज्बात से,
दर्द तन्हाई और याद उठा लाया हूँ,
आज उसकी बारात से।
सीने से लगाकर सुन वो धड़कन मेरी,
जो हर वक्त तूझसे मिलने
का इंतजार करती है
अगर खुदा ने पूछा तो कह देंगे,
हुई थी, मोहब्बत, मगर जिससे हुई,
हम उसके काबिल न थे।
तेरी यादों को पसन्द आ गई मेरे आँखों की नमी,
अब हँसता हूँ तो रुला देती है तेरी कमी।
दुख भरी शायरी
मन तो बहुत करता है मुस्कुराने और गाने का,
लेकीन बिता हुआ कल
फिर से रुला देता है।
दुख गम भरी शायरी
कितना और दर्द देगा
बस इतना बता दे,
ऐसा कर ऐ खुदा मेरी हस्ती मिटा दे।
एक आँसू भी गिरता है तो
लोग हजार सवाल पूछते हैं
ऐ बचपन लौट आ मुझे खुल कर रोना है।
हाथ रख रख के वो सीने पे किसी का कहना
दिल से दर्द उठता है
पहले कि जिगर से पहले
जुदाइयों के ज़ख़्म दर्द-ए-ज़िंदगी ने भर दिए
तुझे भी नींद आ गई
मुझे भी सब्र आ गया
आज तो दिल के दर्द पर हँस कर
दर्द का दिल दुखा दिया मैं ने
रिश्ता नहीं रखना तो नज़र क्यों रखते हो,
किस हाल में जिन्दा हु
ये खबर क्यों रखते हो।
गम भरी शायरी स्टेटस
तू चाहेगी मुझे मेरी तरह और,
जब कोई छोड़ देगा तुझे तेरी तरह।
थोड़ा इंतजार कर ए दिल तुझे खोने वाले को
एक दिन तेरी कमी का एहसास जरूर होगा।
दिल तोड़कर मुस्कुरा रही हो आज,
देखना एक दिन तुम्हें भी पछताना होगा।
शीशा के सामने हस्ता हुवा पकड़ा गया,
दिल में दर्द था और हंसता चेहरा पकड़ा गया।
छोड़ कर जाने वालों ने ये सिखाया,
की आने वालों को औकात में रखना।
हर दिन उसको हम ये
वादा उनसे किया था,
भी वादा निभा रहे हैं और वो
इसी वादों पे हमारे हस रहे है।
दोस्तों आपके द्वारा इस लेख की गम भरी शायरी पढ़ने के बाद कैसी लगी? आप हमे कमेंट में जरूर बताए। अगर आपकी जिंदगी में वाकई में गम है तो आपको यह लेख बहुत ज्यादा पसंद आया होगा। आप इस लेख की शायरी को अपने Facebook Story में लगाए और इस लेख को अपने उन दोस्तो के साथ भी शेयर करे जिनकी जिंदगी में गम है। गम से भरे हुए इंसानों को ये लेख बहुत ज्यादा पसंद आता है।