Best 151+ Ek tarfa pyar shayari | एकतरफा प्यार शायरी

दोस्तों आप भी किसी से एक तरफा प्यार करते हो या फिर आपने भी किसी से एक तरफा प्यार किया है तो हम आपके लिए इस लेख में Ek tarfa pyar shayari लेकर आए हैं। बहुत से व्यक्ति one side love shayari जैसे शब्द लिखकर भी एक तरफा प्यार शायरी को ढूंढते हैं। आप इस लेख तक आए गए हो तो आपको हमारे द्वारा इस लेख में लिखी गई एक तरफा शायरी, One Sided Love Shayari 2 Line, एक तरफा प्यार स्टेटस शायरी, Ek tarfa pyar shayari boy, One Sided Love Shayari in Hindi आदि जरूर से पढ़नी चाहिए।

आप सही में एक तरफा प्यार शायरी पढ़ने के लिए ही इस लेख में आए हो तो हम आपको बताना चाहते हैं कि इस लेख को लिखते समय हमारी टीम ने बहुत ज्यादा मेहनत की है हमें नहीं लगता कि आपको इस लेख के अलावा कहीं पर भी इतनी बेहतरीन एक तरफा प्यार शायरी पढ़ने के लिए मिल जाएगी।

Ek tarfa pyar shayari

Ek tarfa pyar shayari

जाने अंजाने हम तुमसे एक तरफा,
प्यार कर बैठे तुम्हें बिना बताए !

एक तरफा प्यार इस कब्र की तरह है
जिसका कोई वारिस न हो!!

तू पसंद है मुझको बस तुझसे यह बात मैं कहने से डरता हूँ
चोरी-चोरी बस तुझसे ही इश्क़ करता हूँ !!

Ek tarfa pyar shayari

किसी एक तरफ़ा आशिक़ से पूछो
कि ईमानदारी क्यां होती है !!

वो आयेगी नहीं मगर
मैं फिर भी इंतजार करता हूं
एक तरफा ही सही
मगर मे सच्चा प्यार करता हूं!!

चोरी चोरी तुझे इतना चाहा इजहार ए इश्क़ से डरता रहा,
इसी डर के चलते मेरा प्यार बस
एक तरफा बनकर राह गया!!

Ek tarfa pyar shayari

एक तरफ़ा ही सही प्यार प्यार है
उसे हो या ना हो मुझे बेशुमार है !

तुझे पाने की उम्मीद खो दी है
पर इश्क़ आज भी जिन्दा है !!

यह तो नसीबका खेल है
कोई नफरत कर के भी प्यार
पाता है और कोई बेशुमार
प्यार भी धोख़ा खाता है!!

Ek tarfa pyar shayari

महोब्बत बहुत खूबसूरत
होती है जब वो एक तरफा हो!!

वो प्यार नही जो खत्म हो,
एक होकर फिर दूर
जाने से अच्छा, एक
तरफा प्यार ही सही हो!!

एक तरफा ही सही
प्यार तो प्यार है,
उसे हो ना हो
लेकिन मुझे बेशुमार है!!

Ek tarfa pyar shayari

वो बदले तो हम भी
कहा पुराने से रहे,
वो बुलाने से रहे और
हम जाने से रहे!!

जरूरी नही की तुम भी चाहो मुझे,
मेरा इश्क है, एक तरफा
भी हो सकता है!!

इकतरफा प्यार की कोई उम्मीद नहीं है,
इश्क़ तो बेशक है,
पर कोई इश्क़ करने वाला नहीं है!!

Ek tarfa pyar shayari

आंसू बहाने से कोई अपना नहीं होता,
जो शख्स दिल से सच्चा प्यार करता है
वो कभी रुलाता नहीं!

महोब्बत अगर एक तरफा है
तो उसे बोलने का कोई फायदा नही
और अगर ये दो तरफा है तो
इजहार करने की जरूरत नही!!

सर्द रातों को नही पता,
कि एक तरफ़ा इश्क़ की चादर ओढ़े
आशिक़ का दर्द क्या हैं!!

Ek tarfa pyar shayari

मुझे खोकर मालुम चलेगी कीमत मेरी,
अभी मैं तुम्हारे पास हूँ तो
तुम्हें कोई एहसास नहीं!

मुझे खोकर मालुम चलेगी कीमत मेरी,
अभी तुम्हारे पास हूँ तो
तुम्हें कोई एहसास नहीं !

उम्मीद पर दुनिया टिकी
है और मैं भी टिका हूँ,
कहीं शायद मेरा एकतरफ़ा
इश्क तुमसे दोतरफा हो जाए !

Ek tarfa pyar shayari

प्यार अपना है यह कहते कहते कभी यह पता
ही नहीं चला साला हमारा प्यार भी एकतरफा
निकलेगा।

Ek tarfa pyar shayari Boy

मैं शायद दुनिया में
ये सुनने आया हूँ ,
यार तुम बहुत अच्छे हो,
तुम्हे कोई भी मिल सकता है !

Ek tarfa pyar shayari

मोहब्बत नहीं थी तो एक
बार समझाया तो होता,
नादान दिल तेरी खामोशी
को इश्क समझ बैठा !

एक हसीन सा ख्वाब फिर टूट सा गया,
दिल एक बार फिर,
मोहब्बत में जख्मी हो गया !

यह सर्द हवाएं भी मुझपे बेअसर है,
दिल तेरा हो चुका है,
क्या तुझे इस बात की खबर है !!

Ek tarfa pyar shayari

मेरा दिल है एक मासूम सा बच्चा,
तुझे सोचता है शरारत कि तरह !

कुछ दूर हमारे साथ चलो,
हम दिल की कहानी कह देंगे,
समझे ना जिसे तुम आखो से,
वो बात जुबानी कह देंगे ।

हमारे दिल ने तुझे चाहा था
बिना किसी शर्त के,
पर तू कभी मेरी धड़कन में
शामिल नहीं हुआ…

एकतरफा मोहब्बत का दर्द गहरे होता है,
तड़प और इंतजार का
जहर अंदर तक बहता है…

हर एक सच्चा प्यार एक तरफा नहीं होता,
पर एक तरफ़ा प्यार
हमेशा सच्चा होता है !

तुझे प्यार नहीं है मुझसे,ये जानता है दिल,
फिर भी रोज़ तेरी हाँ की उम्मीद लगाता है।

तुझे प्यार नहीं है मुझसे,ये जानता है दिल,
फिर भी रोज़ तेरी हाँ की उम्मीद लगाता है।

वो जिंदगी ही क्या जिसमे
सच्चा प्यार ना हो और
वह मोहब्बत ही क्या जो एक तरफा ना हो।

Ek tarfa pyar Shayari in Hindi

जो नींद चुराते हैं वो कहते
हैं सोते क्यो नहीं !
अरे जब इतनी ही फिक्र है,
तो हमारे होते क्यों नहीं !

होती है बड़ी ज़ालिमा एक तरफा मोहब्बत ,
याद तो आते है , पर
याद नही करते!!

एक झूठ सौ झूठ बुलवाएगा,
तुम सच बोलना, समझने वाला समझ जाएगा!!

जो नींद चुराते हैं वो
कहते हैं सोते क्यो नहीं !
अरे जब इतनी ही फिक्र है,
तो हमारे होते क्यों नहीं !

जहां से तेरा दिल चाहे वहां से
मेरी जिंदगी को पढ़ ले,
पन्ना चाहे कोई भी खुले हर
पन्ने पर नाम तेरा ही होगा !

किस्मत की आंच पर दिल को
जला कर तो देखों
हम एकतरफा आशिकों की बस्ती में
आ कर तो देखों !!

एकतरफ़ा मोहब्बत का
ऐसा भी अंजाम होता हैं
जो नसीब में न हो
उसी का दिल पर नाम होता हैं !!

इश्क़ की नासमझी में
हम सब कुछ गंवा बैठे
उन्हें खिलौनों की जरूरत थी
और हम दिल थमा बैठे !!

बहुत उदास है कोई शख्स तेरे जाने से
हो सके तो फिर से उसकी जिंदगी में लौट के आजा किसी बहाने से
तू लाख खफा हो पर एक बार तो देख ले
कोई बिखर गया है तेरे रूठ जाने से.

जिनके दिल साफ़ होते हैं न,
वो अक्सर ठुकरा दिये जाते हैं.

पलकों की इस लुक-छुपी को दिल कहते है,
मैं प्यार मान लू, न कह
के तुम हंस देती हो,
कैसे मैं इंकार मान लूँ.

एक तू ही मेरा दिलदार
है लेकिन क्या करूं
एक दिलदार के साथ एक तरफा प्यार है।

वो प्यार ही क्या जो one-sided ना हो,
जो है नहीं हमारा उसके
लिए एक्साइटेड ना हो !!
प्यार करने का मजा ही
क्या अगर वो कमिटेड ना हो.

हँसी ने लबों पे थिरकना छोड़ दिया है,
ख्वाबों ने पलकों पे आना छोड़ दिया है,
नही आती अब तो हिचकियाँ भी,शायद
आप ने भी याद करना छोड़ दिया है.

तुझे प्यार नहीं है मुझसे,ये जानता है दिल,
फिर भी रोज़ तेरी हाँ की उम्मीद लगाता है।

मेरी जिंदगी को खूबसूरत बनाती है,
ये सर्द रातें तेरी तस्वीर और
उन तस्वीरों से हुई बातें.

बदले-बदले से दिखते हो जनाब
क्या बात हो गयी, शिकायत हमसे है
या फिर किसी और से मुलाकात हो गयी.

लो तुम पर कर्ज रही हमारी वफ़ा,
कभी करना तुम भी किसीसे वफ़ा हमारी तरह,
और फिर भी जाने जाना दुनिया मे बेवफ़ा.

बस वही जान सकता है मेरी
जिंदगी की इस तन्हाई का आलम
जिसने जिंदगी में किसी को
पाने से पहले खोया है.

कुछ इस तरह मेरी इस ज़िदगी को
मैंने आसान कर लिया
भूलकर तेरी बेवफाई ,मेरी
तन्हाई से प्यार कर लिया।

एक अलग सी मिसाल
होगी ये सारे ज़माने में,
सिर्फ तेरा ही नाम ढूंढेंगे
सब मेरे हर फ़साने में.

मैं उसका हूँ ये बात उसे समझाने में मैंने कितना वक्त
गवा दिया और वो मेरी
कभी थी ही नहीं उसने
मुझे कुछ मिनटों में समझा दिया॥

मोहब्बत यू ही किसी से हुवा नहीं करती
खुद को भूलना पड़ता है किसी को अपना
बनाने के लिए..

मत पूछ के कितनी मोहब्बत है, तुझसे
ऐ बेखबर,बारिश की बूँदे भी तुझे छू लें,
तो हम बादलों से जलने लगते है.

Ek tarfa pyar Shayari 2 Line in Hindi

हर एक सच्चा प्यार एक तरफा नहीं होता,
पर एक तरफा प्यार हमेशा सच्चा होता है!

वो मिल जाये मुझे, काश किसी बारिश की
बूंद की तरह..अपने दिल में जगह बनाकर
उसे छुपा लू मोतियो तरह..

सच्चा प्यार उसी से होता है,
जो कभी हमारे नही हो सकते है!

हर एक सच्चा प्यार एक तरफा नहीं होता,
पर एक तरफ़ा प्यार हमेशा सच्चा होता है!

होती है बड़ी जलिमा एक तरफ़ा मोहब्बत,
याद तो आते है पर याद नहीं करते।

ये माना कि तू आज
मुझसे बात नहीं करेगी,
लेकिन देखना एक दिन ऊपर वाले से भी तू
मेरी फरियाद करेगी।

एक हसीन सा ख्वाब फिर टूट सा गया
दिल एक बार फिर
मोहब्बत में जख्मी हो गया..!

मुकम्मल न सही अधूरा ही रहने दो
ये इश्क़ है कोई मकसद तो नही
इसे एक तरफा ही रहने दो!!

एक तरफा रहीं हमेशा मोहब्बत मेरी
किसी से खयालात न मिले,
किसी से हालात न मिले!!

मोहब्बत तो हम
एक तरफ़ा भी कर लेंगे लेकिन
झगड़ा करने के लिए तो तुम्हारे जरूरत पड़ेगे!!

एक तरफा मोहब्बत शायरी
झेल रहा था एकतरफ़ा इश्क को मैं,
झेलते झेलते अब आदत बन गई है वो!!

तू पसंद है मुझे बस ये
कहने से डरता हूँ,
चोरी-चोरी बस तुझसे ही इश्क़ करता हूँ!!

एक ही तड़पता है एक ही मरता है
हाल बहुत बुरा होता है
जो एक तरफा प्यार करता है!!

जब तक तेरे पास हूँ, मेरे
प्यार का एहसास नही तुझे
जब तुझसे दूर चला जाऊंगा,
तो दुनिया में ढूढोगे मुझहे!!

कुछ आरजू ए इश्क
हमें भी बयां कर लेने दो,
इजहार न सही एक तरफा
प्यार ही कर लेने दो!!

प्यार करने का सलीका मैंने सीखा तुझसे,
एक तरफ़ा प्यार करके!

इश्क भले ही एक तरफा था मेरा,
मगर पहल तुम्हारी
नजरों ने भी किया ही था!

तकलीफ ये नही की प्यार हो गया,
मुद्दा ये है के भुलाया नही जा रहा!!

साथ मेरे बैठा था
पर किसी और के करीब था
वो अपना सा लगने वाला
किसी और के नसीब था !!

एकतरफा मोहब्बत में खुद को खो देते हैं,
उसे पाने की उम्मीद में हम रोते हैं…

अगर मोहब्बत उनसे न
मिले जिसे आप चाहते हैं
तो मोहब्बत उसको ज़रु
देना जो आपको चाहते हैं!!

अब तुम्हारी आदत
सी हो गई है क्या करें,
एकतरफा इश्क़ है झेलना ही पड़ेगा!!

दुआ में कमी रह गई या
मेरे इश्क़ में शायद,
तभी मेरी मोहब्बत का तुझे
एहसास तक ना हुआ!!

एकतरफा प्यार शायरी २ लाइन

प्यार दोनों को एक दुसरे से था
पर दोनों एक तरफा समझते रहे!!

वो जो दिन गुजरे थे तेरे साथ,
काश ज़िंदगी उतनी ही होती!!

बेवफाई वहा होती है
जब दोनो तरफ प्यार हो
एक तरफा मोहब्बत मैं वफा ढूंढी नही जाती!!

नाराज हुई बैठी है शायद वो हमसे,
लोग जिसे किस्मत कहते है!!

हमेशा रोशन रखेंगे तेरी चाहत के दिए को
क्या पता किस पल
तेरा आना हो जाये !!

तेरे ख्यालों में खो कर जीते हैं हम,
तेरी यादों में बसी तड़प में हम मरते हैं…

हर रोज़ उसके बिना जी लेते हैं हम,
पर ये दिल अब भी उसी का नाम लेता है…

एक तरफा प्यार स्टेटस शायरी

तेरे दिल के किसी कोने में
हम अपनी जगह बना लेंगे
आज नहीं तो कल मगर एक
दिन तुम्हें जरूर मना लेंगे..!

जान लेने पे तुले है दोनों
मेरा इश्क हार नही मानता
दिल बात नही मानता !!

यह मेरा इश्क़ था
या फिर दीवानगी की इन्तहा
कि तेरे ही करीब से गुज़र गए
तेरे ही ख्याल से !!

तेरे बाद हम जिसके होंगे
उस रिश्ते का नाम मज़बूरी होगा !

जान तो उस वक्त निकलती है
जब अपना प्यार किसी और का जिक्र
अपनी बातों में करता रहे !!

एक पूरी तरह इश्क़ में डूबा रहता है,
और दूसरा इस बात से अंजान रहता है!

तुम्हे देखकर कुछ बोल नही पाता हूं
तुझे देखे बिना मैं चैन से रह नही पाता हूं..!

अजीब है ना
एक तरफ़ा मोहब्बत उसको चाहना है
जो तुमसे बात तक नहीं करना चाहते !

तुझे मांगते तो सब है
पर हमने तेरी खुशी मांगी थी
और उसने
पहली बार मेरी दुआ कबुल की !!

कहते है पहला प्यार भुलाया नहीं जाता
तो तुम्हे कैसे भूल जाऊ !!

तुझे प्यार नहीं है मुझसे,ये जानता है दिल,
फिर भी रोज़ तेरी हाँ की उम्मीद लगाता है।

आज भी वही रुका हु उसके इंतज़ार में
क्या पता कल वो
आये और मैं ना रहुँ !!

तुम मेरी कोई नहीं हो
फिर भी तुम्हे देखकर ही
सुकून मिलता हैं !!

बहत रुलाया हैं
इस एक तरफ़ा मोहब्बत ने
पर दर्द महसूस ही नहीं होता

दोस्त आपने इस लेख की एक तरफा प्यार शायरी अगर पढ़ ली है तो आप हमें यह कमेंट में बताएं कि आपने किसी शख्स से एक तरफा प्यार किया है। आपने जिस भी शख्स से एक तरफा प्यार किया है उसका नाम कमेंट में अवश्य लिखें। अगर आपको भी एक तरफा प्यार शायरी लिखनी आती है तो आप कमेंट में लिख सकते हो आपके द्वारा लिखी गई शायरी हमे पसंद आती है तो हम उस शायरी को इस लेख में जरूर से शामिल करेंगे।

Leave a Comment