Best 142 + Chhodkar jane wali dard bhari shayari | छोड़कर जाने वाली दर्द भरी शायरी

इंसान का सबसे दुःखी समय तब आता है जब वह किसी से सच्चा प्यार करे और वह शख्स उसे छोड़ कर चला जाता है। सच्ची मोहब्बत करने के बाद भी अगर वह हमे धोखा देकर छोड़ कर चली जाए तो बहुत दुःख होता है। ऐसे समय में आशिक Chhodkar jane wali dard bhari shayari को ढूंढते है और छोड़कर जाने वाली दर्द भरी शायरी को पढ़ कर अपने WhatsApp Status में लगाते है।

आप भी इस लेख तक पहुंचने से पहले ढूंढ रहे थे Chhodkar jane wali dard bhari shayari, Chhodkar jane wali dard bhari shayari in hindi, छोड़कर जाने वाली दर्द भरी शायरी 2 Line, छोड़कर जाने वाली दर्द भरी शायरी 4 Line आदि तो आप ढूंढते ढूंढते सही लेख में पहुंच गए हो। आपको भी छोड़कर जाने का दर्द है तो आपको बिना समय गवाएं इस लेख की शायरी को पढ़ना शुरू कर देना चाहिए।

Chhodkar jane wali dard bhari shayari

Chhodkar jane wali dard bhari shayari

क्या जरुरत है आपको हमसे दूर जाने की
आप तो पास रहकर भी दूरिया बना लेते हो।

कभी कभी दूर होना पड़ता है
मोहब्बत की गहराईयो को मापने के लिए।

छोड़ कर जाने वाला क्या जाने ,
यादों का बोझ कितना भारी होता है ..!!

Chhodkar jane wali dard bhari shayari

छोड़ गए वो लोग ….
जो अक्सर बात बात पर
अपना कहा करते थे !!

अपने से नज़दीकिया बनाकर रखना
क्योकि दूरिया बोहोत तकलीफ देता है।

नसीब तो देखो दुरी भी उनसे मिली
जिनके करीब रहने की हमारी आदत थी।

Chhodkar jane wali dard bhari shayari

मैंने अपना पूरा वक्त दिया उसको,
और उसने एन वक्त पे छोड़ा मुझको।

हर कोई हक जताकर चला जाता है,,,
ख्वाब दिखाकर छोड़ जाता है….!!!!

जो लोग दूरिया बनाना जाते हैं
उनके करीब जाना बोहोत मुश्किल होता है।

Chhodkar jane wali dard bhari shayari

मोहब्बत करनी हो तो दूरियो से करना क्योकि
नज़दीकिया हर किसी को नसीब नहीं।

कितने अज़ीब लोग हैं?
बात पकड़ कर इंसान छोड़ देते हैं।

आज कल लोग कुछ यूं सजा देते है
मोहब्बत कर के तन्हा छोड़ जाते है।

Chhodkar jane wali dard bhari shayari

अब उनसे दूरिया हमें अच्छी लगती है
झूठी मोहब्बत से अब हमारा यह दिल भर चुका है।

कैसी मोहब्बत दी है ऐ खुदा
नाज़दिकिया वो नहीं चाहते और
दुरिया हम नहीं।

तुमसे दूर होकर भी हम तुमसे इतना प्यार कर लेते हैं
जब करीब आयगे तो कयामत आ जाएगी।

Chhodkar jane wali dard bhari shayari

आप भले ही हमसे दूर चले गए हो
मगर दिल से कैसे जाओगे।

भूल जाने की कोई तो वजह दे दो
दूरिया ऐसे ही कबूल नहीं होती।

कुछ छोड़ गए हमे और कुछ को हमने छोड़ दिया ,
अब हम अकेले सुकून से रहते हैं ….💔

Chhodkar jane wali dard bhari shayari on life

Chhodkar jane wali dard bhari shayari

तुम ने भी हाथ छुड़ा लिया अपना
यानी तुम्हारे भी लायक नहीं था मैं…💔

ऑनलाइन हो या ऑफलाइन……!!
समझ तो बस इतना आया “हर शख्स अपना बनाके अक्सर छोड़ जाया करता है”…….!!

यदि वह दिल से अपना होता तो
तनहा छोड़ जाता क्या?
यदि होती उसे भी मोहब्बत तो
बिछड़ के जी पाता क्या..?

Chhodkar jane wali dard bhari shayari

नहीं कोई साथ मेरे बिखरे जज़्बात मेरे,
कैसे समझाऊं मैं क्या हैं हालात मेरे।

लोग हस्ते हैं मोहब्बत के मारो पर,
पर ये कोई नहीं सोचता कि
उसके साथ मुहब्बत भी मर गयी।

जो कहते हैं प्यार अगर
सच्चा होता तो कभी बिछडते नहीं,
उन्हें बता देना प्यार सच्चा था
मगर बिछड़ना मज़बूरी थी।

Chhodkar jane wali dard bhari shayari

जिसे हम सबसे ज्यादा
प्यार किया करते हैं न,
एक दिन उसी को मुस्कुरा कर
छोड़ना पड़े तो बोहोत दुःख होता है।

तुम पर भी यकीन है और
मौत पर भी एतबार है,
देखते हैं पहले कौन मिलता
है हमें दोनों का इंतजार है।

मुझे बहुत प्यारी है तुम्हारी
दी हुई हर एक निशानी,
अब चाहे वो दिल का दर्द हो या आँखों का पानी।

Chhodkar jane wali dard bhari shayari

मेरा ख़याल ज़ेहन से मिटा भी न सकोगे,
एक बार जो तुम मेरे गम से मिलोगे,
तो सारी उम्र मुस्करा न सकोगे।

अपना कोई मिल जाता
तो हम फूट के रो लेते,
यहाँ सब गैर हैं तो
हँस के गुजर जायेगी।

तुमसे नहीं होगा मेरे दर्द का इलाज़,
घाव को नासूर हुए वर्षे गुजर गयीं।

किससे पैमाने वफ़ा बाँध रही है बुलबुल,
कल न पहचान सकेगी गुल-ए-तर की सूरत।

Chhodkar jane wali dard bhari shayari in hindi

जो नजर से गुजर जाया करते हैं,
वो सितारे अक्सर टूट जाया करते हैं,
कुछ लोग दर्द को बयां नहीं होने देते,
बस चुपचाप बिखर जाया करते हैं।

दुआ करना दम भी उसी दिन निकले,
जिस दिन तेरे दिल से हम निकले।

अश्कों का एक खुश्क दरिया बहता है मुझमें,
सैलाब है… मगर चुपचाप-सा रहता है मुझमें।

ज़िन्दगी है नादान इसलिए चुप हूँ,
दर्द ही दर्द सुबह शाम इसलिए चुप हूँ,
कह दूँ ज़माने से दास्तान अपनी,
उसमें आएगा तेरा नाम इसलिए चुप हूँ।

ये मोहब्बत किसी रोज़गार की तरह है,
इनमे रोने वालों की संख्या हमेशा ज्यादा होंगी।

जानता था के बिछड़ोगे
पर इतना गम नहीं होता,
मौत से पहले ही बिछड़ना
मोत से कम नहीं होता।

इलाजे-दर्दे-दिल तुमसे मेरे मसीहा हो नहीं सकता,
तुम अच्छा कर नहीं सकते मैं
अच्छा हो नहीं सकता।

तेरी आरज़ू मेरा ख्वाब है,
जिसका रास्ता बहुत खराब है,
मेरे ज़ख्म का अंदाज़ा न लगा,
दिल का हर पन्ना दर्द की किताब है।

अब तेरा नाम ही काफी है,
मेरा दिल दुखाने के लिए।

हँसते हुए ज़ख्मों को भुलाने लगे हैं हम,
हर दर्द के निशान मिटाने लगे हैं हम,
अब और कोई ज़ुल्म सताएगा क्या भला,
ज़ुल्मों सितम को अब तो बहुत ज्यादा सताने लगे हैं हम।

तुम्हे पा लेते तो यह पूरा किस्सा ही खत्म हो जाता,
तुमने छोड़ कर किस्सा लम्बा बना दिया!!
☺❤☺

ये जिस जगह तूने
मुझे लाकर छोड़ा है….
तमाम उम्र मेरी लोटने मे लग जायेगी….!!!

कौन खरीदेगा अब
हीरो के दाम में तुम्हारेआंसू
वो जो दर्द का सौदागर था मोहब्बत
करना छोड़ दिया उसने 😢

जो छोड़ गया था रोता हुआ…
आज़ वहीं शख्स मनाने आया हैं…
लाश तो बना दिया था बहुत पहले…
लगता हैं अब दफनाने आया हैं…

मोहब्बत मे रहम नहीं खाते है
छोड़ जाते है या साथ निभाते है।

दुनिया भर के रिश्ते निभाते निभाते,
वो मेरा साथ निभाना भूल गए।

क्या हुआ अगर वो मेरा
दिल तोड़ कर चले गए,
आखिर आज तक भी वो मेरे दिल में तो हैं।

दिल टूट जाता भरोषा टूट जाता तो
मै तुम्हे फिरसे मन लेता,
मेरी वो उम्मीद टूट गयी है
जो मैंने तुमसे बाँधी थी।

बेवफाई का हुनर ज़माने को शिखाया है,
उसने उदास बस्ती में आइना लगाया है।

चली है रिवायत इश्क में मजबूरियां गिनवाने की……!!
जी भरके दिल से खेलने की
फिर साथ छोड़ जाने की……!!

छोड़ देते हैं लोग तलब मिटाने के बाद…
मैंने देखा है लोगों द्वारा
सिगरेट को पेरो
तले कुचलते हुए …🥀🖤

काश तुम मौत। होते तोह
एक दिन आते।ज़रूर ।।
अफसोस की तुम ज़िन्दगी हो । छोड़ के जाओगे ज़रूर💔😢❤️🖤।

दिल था हमारा वो तोड़ गई…..
और जो हमें उदास देखकर रो पडती थी
वो हमे रोता ही छोड़ गई……✍🖤

छुड़ा के तो जा रही हे आज मुझ से अपना हाथ तू
पर देखना
खुश नहीं रह पाएगी किसी के साथ तू

शुक्रिया आपका,,,,
जो ” दिल ” 💔तोड़ कर
छोड़ दिया…
“तुम चाहती तो ,,,,,,,,
“जान” भी ले सकती थी…🐾✍

वो घबराती रहती थी कि
हम छोड़ जाएंगे
अरे पागल हम हम थे कोई “तुम” नहीं…!!

जा रहे हो मुझे छोड़ कर तो
ये बताते जाओ।
जियोगे कैसे मेरे विन ये हुनर
मुझे भी सिखाते जाओ ,,,,🙂🙂

कितने कमाल की बात है ना
जिन लोगों की खुशी के खातिर
आप अपनी खुशी भूल जाते हैं….
अक्सर वही लोग अकेले रोता छोड़ जाते हैं…!!!
💔💔💔🥀

छोड़कर जाने वाली दर्द भरी शायरी

गम दिया खुशियां दिया
प्यार दिया और अंत में मुझे तुमने यूं अकेले छोड़ दिया

कभी लगता है खुदा से
शिकायत कर दे,,,,
क्योंकि हमें उन्होंने छोड़ दिया जिनके लिए हम ने हजारों को छोड़ा….!!!!

तेरे छोड़ जाने का एहसास क्यूं है
साथ तेरा नही तो तेरी याद क्यूं है😏

तेरी हसरत थी कि मैं हमेशा तेरा
रहूं,
अब तूने ही छोड़ा है
ये बात किससे कहूं!
💔😥।

मुझे मेरे किरदार पर पूरा भरोसा है जनाब…,
लोग मुझे छोड सकते हैं
पर भूला नहीं सकते…!!❤️❤️

वो एक छोटा सा पल…
बहोत तड़पाता है…!
जब कोई हाथ थामने के बाद…
अचानक छोड़ जाता हैं…!!

दिन अधूरा लगता है
हर ख्वाब अधूरा लगता है,
बिना तेरे मुझे मेरा हर
एहसास अधूरा लगता है…

तेरे जाने के बाद कहानी का
किरदार न बदला हमने……!!
शायरियां लिखा बहुत मगर तेरा जिक्र तक न छेड़ा हमने …..!!

तुम मुझे अपना बना के रख लो
सबने मुझे तुम्हारा समझकर छोड़ दिया 😕

वो मन बना चुके थे
हमे छोड़ जाने का,
किस्मत तो सिर्फ उनके
लिए एक बहाना था !

भोजन हो या प्रेम
यदि किसी को ज्यादा दे दो
तो वह अधूरा ही
छोड़ कर चले जाते है !

छोड़कर जाने वाली दर्द भरी शायरी 2 Line

हाल उसका अब किससे पूछे,
जो बेहाल मुझे कर गया है।

दिल तो था ही नहीं मेरे पास,
जो तुमने तोड़ा है वो भरोसा था।

जो अपने थे, अब अजनबी से लगते हैं,
ये कैसी बेवफाई है।

भरोसा करना आसान होता है,
पर उसे बनाए रखना मुश्किल।

रिश्तों में खटास तब आती है,
जब लोग मतलब से जुड़ते हैं।

अपनी फिक्र होती तो कब के छोड़ देते,
पर हमने रिश्तों की परवाह की थी।

कुछ रिश्तों का अंत शब्दों से नहीं,
खामोशी से होता है।

रिश्ते निभाना सबके बस की बात नहीं,
इसके लिए दिल बड़ा चाहिए।

दिल छोड़ कर और कुछ माँगा करो हमसे,
हम टूटी हुई चीज़ का
तोहफा नही देते है।

दिल छोड़ कर और कुछ माँगा करो हमसे,
हम टूटी हुई चीज़ का
तोहफा नही देते है।

मेरे हालत जो तुम देख रहे हों ग़ालिब ये उसकी महेरबानी है
बरना बंदे हम भी कमाल के थे!

मत किया कर किसी
पर भी भरोषा ऐ दिल,
लोग खंज़र लिए फिरते
इन फूल से हाथो में।

अपने चेहरे से जो ज़ाहिर है छुपाएँ कैसे,
तेरी मर्ज़ी के मुताबिक़ नज़र आएँ कैसे।

मै बोलते बोलते चुप हो जाता हूँ अक्सर,
पता नहीं क्यों तुम्हारी याद
मुझे खामोश कर देती है।

हमारी ख़ामोशी हमारे लिए गुन्हा बन गयी,
और वो गुन्हा कर बेकसूर हो गए।

मोहब्बत में कुछ ऐसे खो गए हम,
बन के धुआँ उड़ने की कोशिश में,
अपनी ही राख में सिमट गए हम।

इज्जत किसी इंसान की नहीं होती,
जरूरत की होती है,
जरूरत खत्म , इज्जत खत्म।

इंसान की बड़ी अजीब फितरत हैं
मरे हुए पर रोता है,
और जिंदा को रुलाता है।

तुमने कुछ इतना अकेला कर दिया है मुझे,
के मै अपने आप से भी खफा रहने लगा हूँ।

तू एक घर के टूटने का न
अफ़सोस कर ऐ दोस्त,
यहाँ तो बस्तिया उजड़ी हैं दिल्लगी करके।

इतना परेशान ना कर ए जिंदगी,
हम कोनसा बार बार यहा आने वाले है।

और मेरे रग रग का खून
निचोड़ लेना
कतरे करते में वफा ना मिले
तो बेशक मुझे छोड़ देना।

दिलों पर तो लोग
बेवजह इल्जाम लगाते है,
इल्जाम तो उनपे लगाओ जो
आधे में ही छोड़ जाते।।
🖤🖤

क्यो छोड़ के जाती हो बार बार
हमको गले लगा के कहो डरते क्यों
सिर्फ तुम मेरे लिए बनी हो।।

छोड़कर जाने वाली दर्द भरी शायरी 4 Line

अब तो शादी घरवालों की
पसंद से ही करनी हे
क्यों की अपनी पसंद ने तो
बीच रास्ते में ही छोड़ दिया

तू छोड गई तो इसमे तेरी क्या खता,
हर कोई मेरा साथ
निभा भी नहीं सकता..
😊😊❤️❤️

अगर मोहब्बत की हद नहीं कोई,
तो दर्द का हिसाब क्यूँ रखूं।

फिर से एक उम्मीद पाल बैठी हूँ,
फिर से तेरे पते पर चिट्टी डाल बैठी हूँ।

अब तो मेरे दुश्मन भी मुझे ये
कह कर अकेला छोड़ गये,
की जा तेरे अपने ही
बहुत हैं तुझे रुलाने के लिए।

बिछड़ने का तो वो पहले
से ही मन बना चुकी थी,
अब तो बस उसे मेरी तरफ
से बहाना चाहिए था।

न दर्द देखा न मौत देखि
जान तूने बस कफ़न मै
मेरी लिपटी लाश देखि!

मेरे हाल बेज़ुबान है ये
आंसू मेरी पहचान हैं,
मेरे हिस्से में बस पत्थर हैं
दिल फूलों से अनजान है।

मेरे हाल बेज़ुबान है ये
आंसू मेरी पहचान हैं, मेरे
हिस्से में बस पत्थर हैं
दिल फूलों से अनजान है।

प्यार में छोड़कर जाने वाली शायरी

तेरी आंखें बता देती हैं
बेवफाई के सारे राज,
अब छुपाए नही छुपते दिल के झूठे जज्बात।

तुमको लेकर मेरा ख्याल नही बदलेगा,
साल बदलेगा मगर दिल का हाल नहीं बदलेगा।

आज अलफ़ज़ नहीं मिल रहे थे,
दर्द लिख दिया हूँ महसूस कीजिये।

रोज़ पिलाता हूँ एक ज़हर का प्याला उसे,
एक दर्द जो दिल में है
मरता ही नहीं है।

आधा ख्वाब, आधा इश्क़, आधी सी है बंदगी,
मेरे हो…पर मेरे नही.. कैसी है ये जिंदगी।

चलते रहेंगे काफिले मेरे बाद भी यहाँ,
एक सितारा टूट जाने से
फलक तनहा नहीं होता।

ज़हर देता है कोई, कोई दवा देता है,
जो भी मिलता है
मेरा दर्द बढ़ा देता है।

टूट जायेगी तुम्हारी जिद
की आदत भी उस दिन,
जब पता चलेगा की याद
करने वाला अब याद बन गया।

हम हर बार यूनिक शायरियां लिखते है हमने इस लेख में भी यूनिक Chhodkar jane wali dard bhari shayari लिखी है ये शायरियां पढ़ने के बाद आपको पसंद भी आई होगी। दोस्तों आपको इस लेख की शायरी पसंद आई है तो आप इस लेख की छोड़कर जाने वाली दर्द भरी शायरी वाली शायरी को अपने Facebook Story में भी लगाए और अपने दोस्तो के साथ भी शेयर करे।

Leave a Comment