Best 125+ बुरा वक्त शायरी | Bura Waqt Shayari

दोस्तों आपका भी जिंदगी में बुरा वक्त चल रहा है आप भी पढ़ना चाहते हो Bura Waqt Shayari, Bure waqt me koi sath nahi deta Shayari, बुरा वक्त शायरी 2 लाइन आदि तो आपको यह लेख जरूर पसंद आयेगा। इस लेख में हमने सभी प्रकार की बुरा वक्त पर शायरी लिखी है जो आपको अवश्य पढ़ना चाहिए। इस लेख में हमारी टीम ने 125 से भी ज्यादा शायरी लिख कर आपके साथ शेयर करी है।

हमे अच्छी तरह पता है कि जब इंसान का बुरा वक्त चलता है तो उसे किन किन कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। बुरे वक्त में कोई साथ देने भी नहीं आता है। आप इस लेख को पढ़ें और अपने अच्छे वक्त आने का इंतजार करे। जो इंसान बुरे वक्त में भी जीना सिख जाता है फिर बुरा वक्त भी उस इंसान का कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। दोस्तों आप अपने बुरे वक्त में भी मेहनत करते रहिए आपका अच्छा वक्त जल्द ही आएगा।

Bura Waqt Shayari

Bura Waqt Shayari

जिंदगी चल तो रही है।
लेकिन जिंदगी में बुरा वक्त चल रहा है।

दर्द की भी अपनी
एक ज़ुबान होती है,
बुरा वक्त आने के बाद खामोशी भी बोलने लगती हैं।

खुद को जब मैं देखता हूँ तो मुझे अपने आप पर तरस आता है,
कोई इतना बदनसीब कैसे हो सकता है…

Bura Waqt Shayari

उम्र बिना रुके सफर कर
रही है, और हम ख़्वाहिशें
लेकर वहीं खड़े हैं.!!

जो हँस रहा है वही
टूटा हुआ होता है,
झूठी मुस्कान लिए बुरे वक्त से गुजर रहा होता है।

वक्त एक ऐसा गुरु है जो इंसान को
जिंदगी की सही कीमत बताता है.!!

Bura Waqt Shayari

कल बुरा था आज अच्छा आएगा
वक्त ही तो है रुक थोड़ी जाएगा🌺

मुझे ज्ञान मत दो
मेरा वक्त ख़राब है
दिमाग नही. !!

जीवन में अगर बुरा वक्त
नहीं आता तो
अपनों में छुपे हुए गैर
और गैरों में छुपे हुए अपने
कभी नजर नहीं आते

Bura Waqt Shayari

कोई ऐसा चाहिए
जो हाथ थाम कर कहे,
वक़्त ही तो है,
आज बुरा है तो कल बेहतरीन होगा!!

अब फिर से हमें कभी प्यार नहीं होगा
प्यार के चक्कर में हमने अपनी जिंदगी के सबसे बुरे वक्त को निमंत्रण दे दिया।

यह इश्क अब सही नहीं है
इश्क करना मतलब बुरे वक्त को निमंत्रण देना।

Bura Waqt Shayari

अदब से की थी शुरुआत जिसने…
बिछड़ते वक्त उसने ज़लील बहुत किया …😌

ऐ बुरे वक्त, जरा अदब से पेश आ,
वक्त नहीं लगता वक्त बदलने में !

Bura waqt shayari on life

सुब्ह होती है शाम होती है
उम्र यूँही तमाम होती है

Bura Waqt Shayari

ए खुदा जिंदगी जीने का मजा ओर
उम्मीद रखने की सजा वक्त
हर इंसान को देता है..!!!

वो कहती हैं
बहुत मजबूरियाँ हैं वक़्त की
वो साफ़ लफ़्ज़ों में ख़ुद को
बेवफ़ा नहीं कहती।

बुरे वक्त में कंधे पर
रखा गया 👉 हाथ…..
कामयाबी की तालियों से
ज्यादा मूल्यवान होता है

Bura Waqt Shayari

बुरा वक्त तो बदल ही जाएगा,
मगर बदले हुए लोग याद रहेगें।

मुझसे कल वक़्त पूछा किसी ने
केह दिया के
बुरा चल रहा है 😞🙁

हर वक्त हमे बुरा कहता रहा वो शख्स
जिसने कभी भी अपने लिबास में
झांक कर नही देखा।

Bura Waqt Shayari

अपनों ने दिखाए है जिंदगी में आईने
जनाब वरना वक़्त तो मेरा भी अच्छा होता..!!!

यह वक्त ही है जो हमें
हंसना और रुलाता है
लेकिन जिंदगी जीना हमें सिर्फ वक्त ही बताता है..!!!

Bura waqt Shayari 2 lines

रिश्ते उन्ही से बनाओ जो
निभाने की हिम्मत रखते हो !

Bura Waqt Shayari

कोशिश हजार कि इसे रोक लूं मगर
ठहरी हुई घड़ी मे भी
ठहरा नही है वक्त !

हर लम्हा एक कहानी है सुनने वाला चाहिए
वक्त का तराज़ू बस सम्हालने वाला चाहिए..!!!

Bura waqt Shayari hindi

वक्त ने सिखाया है जनाब मुझे खामोश रहना
और अपने ही धुन में जिंदगी जीना..!!!

Bura Waqt Shayari

समय कभी नही रुकता है लेकिन
जाते हुए हमे बड़ी सीख दे जाता है..!

वक्त दिखाई नहीं देता है,
पर बहुत कुछ दिखा जाता है !

तुझे वक्त के साथ चलना पड़ेगा
जो बदलेगा रूट तो बदलना पड़ेगा !!

Bura Waqt Shayari copy paste

वक्त की मार बड़ी ही असरदार होती है
इसे बर्बाद करने वाले की जिंदगी खराब होती है..!!!

वक्त का काम तो है गुजरना,
बुरा है तो सब्र करो,
अच्छा है तो शुक्र करो।

हार जाऊंगा उस अदालत में मुझे पूरा यकीन था,
जहा वक़्त बना था जज और
नसीब मेरा वकील था.💔🥀

कुछ उलझनों के हल,
वक़्त पर छोड़ देना चाहिए..🤗

वो ख्वाब ही क्या….
जिसमे आप ना हो….!!
वह जिंदगी ही क्या जिसमें बुरा वक्त न हो।

जिसे सोचकर चाहा हमने
उस शख्स ने धोखा दिया
हमारी जिंदगी में बुरा वक्त ला दिया।

Bura Waqt Shayari 2 lines on Life

जिंदगी में एक ही चाहत है की
ये बुरा वक्त खत्म हो जाए।

सुनो…
हम उस वक्त में है..
जिसे बुरा वक्त कहते है।

आ लिख दूँ कुछ तेरे बारे में…..।
तू मेरी जिंदगी का सबसे बुरा वक्त है।

गुजरता हुआ वक्त सब
कुछ छीन रहा हैं।
अभी हमारा बुरा वक्त चल रहा है।

मेरे पैर में लगे कांटे
ने बताया मुझे
की अभी मेरा बुरा वक्त चल रहा है।

इस भीड़ पर भरोसा नहीं मुझे
इस दुनिया के ये लोग बुरे वक्त में
पराए हो जाते हैं 💔

वक्त को बुरा ना कहो ,
लोगो की असलियत यही दिखाता है।

बुरा वक्त शायरी

अपना पन तो सब दिखाते है
पर कौन अपना है ये वक्त ही
बताता है🖤🥀🖤

आज तेरा वक्त है इसलिए तू बोल ले
कल मेरा वक्त होगा फिर हिसाब करेंगे..!!!

जब आपका वक्त बदल जाए।
तो बुरे वक्त को भी याद कर लेना।

जब आपको वक्त मिल जाए।
तो हम बुरे वक्त वालो
को भी याद कर लेना।

हाय! कुछ ऐसे ख्वाब थे मेरे….
बुरे वक्त ने सब बर्बाद कर दिए।

बुरे वक्त में भी जो
तुमसे जुदा ना हो,
गौर से देखना
कहीं खुदा ना हो..!!

कौन अपना कौन पराया
बुरे वक्त ने सब बताया😓

जिन्हें वाकई बात करना आता है
वह अक्सर खामोश रहते हैं !

मुझे तो तोहफों मैं
अपनो का वक़्त पसंद है
पर आज कल इतने
महंगे तोफे देता कौन है !!

बदलता वक़्त देखा है मैंने,
अपने ही हमदर्द को
अपना दर्द बनते देखा है मैंने 💔

इस दुनिया में अच्छे सभी होते हैं
बस पहचान बुरे वक्त में होती है.!!
🖤🖤

एक वक्त के बाद सबका मन भर
जाएगा तुमसे !!

जब आपका वक्त बदल जाए।
तो बुरे वक्त को भी
याद कर लेना।

लौट के फ़िर से आये
हो, जिन्दगी में
हमारे बुरे वक्त में तुम
तो चले गए थे ना।

जब आपको वक्त मिल जाए।
तो हम बुरे वक्त वालो को
भी याद कर लेना।

बुरा वक्त शायरी इन हिंदी

एक और झूठ कि उन्हें मालूम नहीं था…
सच तो यह है की
हमारा बुरा वक्त है अभी।

हाय! कुछ ऐसे ख्वाब थे मेरे….
बुरे वक्त ने सब बर्बाद कर दिए।

सपना कुछ और ही देखा था
और वक्त ने कुछ और ही
दिखा दिया🖤🥀🖤

गैरमुकम्मल सी जिंदगी, वक्त
की बेतहाशा रफ्तार..
रात इकाई, नींद दहाई , ख्वाब सैंकडा,
दर्द हजार. !

मेरे बुरे वक्त मे
साथ खड़े रहने वालो,
वादा रहा मेरा अच्छा वक्त केवल तुम्हारे
लिए होगा

तुम्हारा किया तुम्हे ही बतलाता है
समय आइना जरूर दिखलाता है

बुरा वक्त पूछ के नहीं आता साहब
कई बार जजो को भी
वकील करने पड़ जाते…!!!👌

वक्त को बुरा मत कहिए जनाब
यही तो सबके असलियत दिखाता है..!

वक्त के झांसे में कभी मत आना
ये मुझसे भी ये यही
कहता था मैं तेरा हूं..!

वक़्त का सितम तो देखिए,
खुद गुज़र जाता है
हमे वही छोड़ कर …!

ए वक्त जरा संभल के चल कुछ बुरे
लोगो का कहना है
कि तू सबसे बुरा है..!

जो तेरा है वो तुझ तक जरूर आएगा
खुदा तुझ तक उसको खुद पहुंचाएगा..!

बहुत कुछ छोड़ा है
तेरे भरोसे ए वक्त
बस तू दगाबाज ना निकलना. !!

कभी कभी वक्त के साथ
सब कुछ ठीक नहीं,
बल्कि सब कुछ खत्म हो जाता है,,💔🥀✍

वक़्त के साथ हम भी बदल जाते है
लेकिन दिल की जो बात
होती है वो नहीं बदलती..!!!

उम्र का एक एक साल
बीत रहा है,
और हम वक्त के साथ
खाक हो रहे हैं।

वक़्त रेहता नहीं कहीं टिक कर
आदत इसकी भी आदमी सी है

वक़्त का बोझ तब बढ़ जाता है,
जब इंतज़ार किसी का
सिद्दत से होता है !!

ये बदलता वक्त और बदलते लोग
जिंदगी में बहुत कुछ सिखा देते है.!!

वक्त के खेल बड़े ही निराले है
कभी खुशी तो कभी
गम के बादल काले है..!!!

बुरा वक्त कभी भी
बता कर नहीं आता
मगर कुछ सीखा समझा कर
बहुत कुछ जाता हैं..!

सुनो…
उन पुरुषों का जीवन
कितना कठिन होता होगा ,
जिनके जीवन में बुरे वक्त के अलावा कोई नहीं है।

समय बदला और बदली कहानी हैं
संग मेरे हसीं पलों
की यादें पुरानी हैं !

मुझे तो तोहफों में
अपनों का वक्त पसंद है,
पर आजकल इतने महंगे तोफे देता कौन है।

बुरा वक्त और हालात इंसान को
उम्र से पहले ही
जिम्मेदार और समझदार दोनों बना देता है।

चेहरों को बेनकाब करने में,
ए बुरे वक़्त तेरा हजार बार
शुक्रिया !!

तुझे वक्त के साथ चलना पड़ेगा
जो बदलेगा रूट तो बदलना पड़ेगा..!

आजमाया तो नहीं मैंने उन्हें कभी
पर हाँ बेहिसाब झगड़ो के बाद भी
अपने बुरे वक़्त में मैने उन्हें अपने
साथ पाया है. !!

बदनशीवी ही ऐसी है,
दिन में किसी न किसी वक्त
रोना आ ही जाता है…😢

समेट लो इन नाजुक पलो को
ना जाने यह नहीं कल हो ना हो !

वो वक्त भी बहुत खास होता है,
जब सर पर माता-पिता का हाथ होता है।

वो वक्त सी थी जो गुजर गई
और मै यादो सा था जो ठहर गया !

मुझे अपना समय दिखाने के लिए धन्यवाद
समय आपको अपना समय दिखाएगा !

वक्त की परवाह मत करो,
वक्त अभी बुरा है तो एक दिन
बहुत अच्छा भी आयेगा।

परवाह सदा अपने कर्मो की करो,
वक्त अपने आप अच्छा आ जायेगा।

वक्त तो होता ही है बदलने
के लिए ठहरते तो बस लम्हे है !

मुझे सब्र करना और तुम्हें
कद्र करना अब वक़्त ही सिखाएगा .!!

वक्त बदल देता है
उदासी के सारे रंग…
कोई चाह कर अपने लिए
उदासी नहीं चुनता…!!

दावे झूठे हैं सब, किसी के
दर्द को बाँटने के,,
हर आदमी अपनी मौत अकेले मरता है…!!

बचपन में जो डरते थे अँधेरे से,
अब उन्हें सिर्फ अँधेरे में ही सुकून मिलता है।

अफ़सोस होता है मुझे खुद पर
मैंने उनको भी अपना समझा जो मुझे कुछ नहीं समझते थे। 🥲💯

अच्छे सबक के लिए भी,
वक्त का बुरा होना जरूरी हैं…🤗

दोस्तों आपको इस लेख की बुरा वक्त शायरी अच्छी तो जरूर लगी होगी। आपको Bura Waqt Shayari वाकई में पसंद आई है तो आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर अवश्य करे। आप इस लेख को शेयर करते हो तो इससे हमारी भी मदद हो जाती है। हम भी भगवान से प्राथना करेंगे कि आपकी जिंदगी में बुरा वक्त न आए और आ गया है तो बुरा वक्त आपकी जिंदगी से जल्द ही खत्म हो जाए।

Leave a Comment