Top 148+ बेहतरीन लव शायरी हिंदी में | Behtarin love Shayari in Hindi

आप भी अपनी प्रेमिका को प्यार की शायरी भेजना चाहते हो तो आपको इस लेख की बेहतरीन लव शायरी हिंदी में पढ़नी चाहिए। प्रेमिका और प्रेमी जब भी अपने प्यार को जताने के लिए एक दूसरे को शायरी भेजते है वह बेहतरीन लव शायरी ही होती है। लवर की पहली पसंद ही बेहतरीन लव शायरी होती है। आपको इस बेहतरीन लव शायरी संग्रह में Behtarin love Shayari, बेस्ट लव शायरी हिंदी में, Stylish 💕 😘 shayari प्यार❤ hindi, देसी रोमांटिक शायरी, Behtarin love shayari for girlfriend आदि शायरी पढ़ने को मिलेगी जिसे आपको अवश्य पढ़ना चाहिए।

आप इस लेख तक बेहतरीन लव शायरी पढ़ने आए हो तो हम यह कह सकते है कि आप भी लवर हो और आप अपनी प्रेमिका से बहुत प्यार भी करते हो। आप इस लेख की बेहतरीन लव शायरी पढ़े और इसे अपनी Girlfriend के साथ भी शेयर करे जिस से आप दोनों के बीच का प्यार और ज्यादा बढ़ेगा।

बेहतरीन लव शायरी

वह मोहब्बत झूठी कैसे हो सकती है
जो शुरू हुई दूरियों से हो…!

कभी भी उदास मत हुआ
करो आप मैं हूँ ना,
हर परिस्थिति में आपका साथ देने के लिए..!!🥀

जिस Relationship में लड़ाइयाँ होती है
ना ,उसी Relationship में हद से ज़्यादा
प्यार भी होता है..!!💞

सच्चा प्रेम करने वाला शख्स आपके प्यार से ज़्यादा ,
आपकी इज़्जत का ख़्याल रखता है ..!!🥀

बेहतरीन लव शायरी हिंदी में

अगर करीब आने का दिल करे
तो इतना करीब आना कि,
इस दिल को पता न चले
धड़कन तुम्हारी है या मेरी।🥰

हर एक रात को महताब देखने के लिए,
मैं जागता हूँ तेरा ख़्वाब देखने के लिए..!

निगाहों से तेरे दिल पर पैगाम लिख दूं,
तुम कहो तो अपनी
रूह तेरे नाम लिख दूं…।

बेहतरीन लव शायरी हिंदी में

जुड़े सबसे है हम ,
पर डूबे सिर्फ़ तुझमें है ..!!❤️

मुझे सिर्फ़ दो चीज चाहिए ,
तुम और तुम्हारा साथ ..!!!💞

एक चेहरा अगर दिल में बस जाए ,तो
उस से लाख हसीन
मिले फ़र्क़ नहीं पड़ता ..!!!💖

बेहतरीन लव शायरी हिंदी में

छोटी सी बात है ,
मेरी हर ख़ुशी तेरे साथ है .. !!💕

उमर नहीं थी इश्क करने की,
एक चेहरा देखा और गुनाह कर बैठे…!

मोहतरमा आज हम फिर
तुम्हारी यादों में बह गए,
चाय पूरी पीली लेकिन बिस्कुट रह गए…!

दिल से इज़हार करते हैं,
तेरे बिना अधूरे हैं,
तेरे बिना ये ख्वाब और
चाहतें भी बंजर हैं।

तेरे प्यार के नशे में मैं
यूं चूर हो गया,
जैसे कोई चाँद की चाँदनी में
पूरी तरह से डूब गया।

तू ही है सुबह मेरी,
तू ही है शाम मेरी,
तू ही है रब मेरा, तू ही है दुनिया मेरी..!!

बेहतरीन लव शायरी हिंदी में

बेहतरीन लव शायरी हिंदी में

मेरी हर एक सांस में
तेरा ही नाम बसा है,
तू मेरी हर ख़ुशी, तू
मेरा हर सपना है।

तू मेरी धड़कन, तू ही मेरा करार है,
तेरे बिना हर ख्वाब और अरमान बेज़ार है।

कभी ना कभी ये एहसास तो होगा तुम्हे,
कोई था जो बिना मतलब के चाहता था मुझे..!!

बेहतरीन लव शायरी हिंदी में

तेरे बिना जीना कोई जीना नहीं,
तू ही मेरा प्यार है,
तू ही मेरा नसीब है सही।

कुछ देर की शायरी नहीं,
ज़िन्दगी भर की कहानी हो तुम….🥰💞

जिन्हें सोचकर ही दिल खुश हो जाए,
वो प्यारा सा एहसास हो तुम..!! 💕⃝

बेहतरीन लव शायरी हिंदी में

दिल की हर धड़कन तेरे नाम से शुरू होती है,
तेरे बिना ये जिंदगी
अब अधूरी सी लगती है।

वो मुझसे बिछड़ना चाहती थी,
मैंने कहा दुआ कर मेरी मौत की…!!

तुझसे मिलकर समझा है, प्यार क्या होता है,
तेरे बिना अब जीना भी मुश्किल लगता है।

बेहतरीन लव शायरी हिंदी में

तेरे प्यार का असर अब तो दिल में बसा है,
तेरे बिना ये दिल अब किसी
और से कभी न मिला है।

तुमको बाहों में भर कर ये जाना,
सारे जहान का सुकून यही है…।। ❣️

तेरे बिना ये दिल अब
किसी और को नहीं चाहता,
तेरा प्यार ही अब मेरा
सबसे प्यारा सपना है।

शायरी लव रोमांटिक 2 Line

बेहतरीन लव शायरी हिंदी में

रूबरू होते ही चैन मिलता है,
कुछ चेहरे दवा से होते हैं…!! 💞

तेरे बिना मेरी दुनिया है जैसे
बिना रंग की तसवीर,
तेरे साथ हर लम्हा है जैसे
हंसती हुई हसीन तस्वीर।

खुदा तुम्हे मेरे आलावा…
हर बला से महफूज़ रखे..।। 🩷

बेहतरीन लव शायरी हिंदी में

तेरे बिना दिल की
धड़कनें भी थम सी जाती हैं,
तेरे प्यार से ही ये सांसें खुशी से भर जाती हैं।

वो किताबों में लिखा नहीं था,
जो सबक जिंदगी ने सिखाया मुझे..!!

तेरे बिना ये चाँदनी भी फीकी लगती है,
तेरे प्यार की चमक ही तो इस दिल को सुकून देती है।

बेहतरीन लव शायरी हिंदी में

रख लिया करो ख्याल अपना क्योंकि,
मेरे पास तुम जैसा कोई और नहीं..।।

प्यार इतना करो कि भगवान खुद भी कहे,
ले लो, हक है तुम्हारा उस पर….♥️

तू जो हँसे तो दिल में
एक रोशनी सी होती है,
तेरी मुस्कान में ही हमारी दुनिया बसती है।

सॉंसों में बेताबी है,
आँखों में हैरानी है,
दिल के इन पन्नो पर,
सिर्फ तेरी कहानी है।🌹

खोना नहीं है तुम्हें ,
इसीलिए पाने की को जिद भी नहीं ..!!

एक दूसरे को समझना भी पड़ता है ,
सिर्फ़ हाथ पकड़ लेना मोहब्बत नहीं है ..!!🥀

इश्क़ करना है किसी से तो,
बेहद कीजिए,
हदें तो सरहदों की होती है,
दिलों की नहीं.!❣️

Lipstick की गारंटी नहीं है ,
पर कभी काजल ख़राब नहीं होने दूँगा..!!❤️

Love shayari😍 2 line

कभी कभी किसी से
ऐसा रिश्ता बन जाता है ,
हर चीज़ से पहले उसी
का ख़्याल आता है..!!💞

नाराज़गी भी बड़ी प्यारी सी चीज़ है ,
चंद पलों प्यार को दोगुना कर देती है..!!💕

दर लगता है मुझे कि कहीं तुम्हें ,
कोई मेरे से बेहतर न मिल जाए..!!❣️

तुम दूर रहो या क़रीब रहो ,
मेरी चाहत हमेशा तुमसे ही रहेगी..!!💕

कोई साथ हो या ना हो ,
लेकिन तुम हमेशा मेरे साथ रहना
Meri jaan..!!💞

बेहतर नहीं बेहतरीन हो तुम ,
मेरे दिल के बहुत क़रीब हो तुम ..!!💞

हाथ जोड़ कर मांगते हैं ऐसा जनम,
तेरे नाम से शुरू तेरे नाम पे खतम।

प्यार जताया नहीं , निभाया जाता है ,
चाहे वो दूर हो या पास ..!!❤️

मिलने को तो सब मिल रहा है,
पर jaan तुम्हारे बग़ैर Sukoon नहीं..!!

मेरी छोटी सी जिंदगी का
सबसे खूबसूरत हिस्सा हो तुम !
❣️🥰🌹

कोई जिक्र नही, कोई जिद भी नही,
बस लत है.. तुझे चाहने की! 🥰

क़िस्मत वालों को मिलती है ऐसी मोहब्बत,
जो बक्त भी दे प्यार भी दे ,और ख़्याल भी रखे ..!!❤️

क़िस्मत से मिलते है ,
दिल से चाहने वाले ..!!💞

Shayari love ❤❤❤

ये दिल भी आपका ,और
इस दिल पे हकभी आपका ..!!💖

ये इश्क़ है मेरी जान ,
तुम्हारे अलावा किसी से भी नहीं होगा ..!!💕

किसी को चाहो तो ऐसे चाहो कि,
किसी और को चाहने की चाहत ना रहे।

दर्द की शाम हो या सुख का सवेरा हो,
सब कुछ कबूल है अगर साथ तेरा हो।

मैं वहां जाकर थी
तुझे मांग लूं कोई मुझे
बता दे कुदरत के फैसले कहां होते हैं…!

ख़ुद को तुमसे जोड़ दिया ,
बाक़ी सब रब पर छोड़ दिया..!!🥀

जिसका कोई हद ना हो ,
मैं उस हद तक सिर्फ़ तेरा हूँ ..!!💖

Time लगेगा तो भी चलेगा,
लेकिन मेरी jaan मुझे इंतज़ार सिर्फ़ तुम्हारा है..!!💞

मोहब्बत के मामले में थोड़ा बदनसीब हूँ हम ,
जिसको चाहा उसी दूर है हम ..!!💔

दुख की शाम हो या सुख की सवेरा ,
मुझे जिंदगी में सब कुछ क़बूल है
अगर साथ हो तेरा ..!!💞

नही होते हो तब भी होते हो तुम,
हर वक्त जाने क्यों महसूस होते हो तुम।

कुछ यूँ हूँ चलेगा तेरा मेरा रिश्ता उम्र भर ,
मिल गई तो बातें लंबी ना
मिले तो यादें लंबी ..!!💕

नसीब वालों को मिलता है ऐसा हमसफ़र ,
जो दूर रहकर भी भरोसा ना तोड़े .!!💕

जिसे लोग इश्क़ इबादत
ज़िंदगी और सुकून कहते हैं..
इन सबको हम एक
लफ़्ज में सिर्फ़ तुम कहते हैं..
🥰🌹

बेस्ट लव शायरी

मुझे लाखों की ज़रूरत नहीं ,
आप मेरे लिये करोड़ों में एक हो ..!!💞

एक तुम ही हो जिसका Massage या Call ,
नहीं आने पर हेम घबराहट होती है ..!!!🥀

मोहब्बत की है तुमसे बेफिक्र रहो ,
नाराज़गी हो सकती है नफ़रत नहीं ..!!💖

तुम अकसर रुला देते हो मुझे ,
क्या मेरे दर्द से दर्द नहीं होता तुम्हें..!!💔

तुझे छुए बिना भी तुम्हें मेहसूस किया है ,
मैंने तेरे एहसास से भी इश्क़ किया है ..!!💕

सुकून का मतलब ,
आपसे बात करना..!!💖

तुम्हारी Tasveer के लिए दुनियाँ का ,
सबसे खूबसूरत Frame meri आँखें है ..!!💕

तुझे प्यार करते हैं, करते रहेंगे…
दिल बनके दिल में धड़कते रहेंगे!
☺️❣️

साथ वही है ,जो दूर
रहकर भी मेहसूस होता है ..!!💕

बस एक शख़्स मेरे
दिल की ज़िद है ,
ना उसके जैसा कोई चाहिए और ना
उसके अलावा ..!!❤️

तेरी चाहत के बिना मेरी
इबादत पूरी नही होती है,
तुम जिंदगी हो मेरी, तुम बिन
मेरी जिंदगी पूरी नही होती है।

Behtarin love shayari in Hindi

मुमकिन नहीं है किसी
और से दिल लगाना ,
तुमसे प्यार ही इतनी
शिद्धत से करते हैं ..!!💞

ज़रूर कुछ अच्छे कर्म किए है मैंने ,
इसीलिए तो आप मिल गये हमें..!!🥀

तुम्हारा तो पता नहीं लेकिन मेरा दिल,
बहोत तरसता बात करने के लिए..!!❤️

अरब वाली दुनियाँ में ,
एक तुमसे ही तो इश्क़ है..!!💕

आज कल रातों में नींद कम ,
तुम्हारी याद ज़्यादा आती है ..!!💖

हाथ सही से और मजबूत से पकड़ ना जान तुमाहरे साथ ,
ज़िंदगी पार करनी है सड़क नहीं ..!!💖

रिश्ता कोई भी हो मन से होना ,
चाहिए मतलब से नहीं ..!!❣️

तुम्हें पाने की चाहत नहीं उतनी,
जितना तुम्हें खोने का डर लगा रहता है ..!!🥀

डगमगाता हुआ कदम भी संभल जाता है ,
जब दुख में हमसफ़र
सहारा बन जाता है ..!!💞

ना बंधन है, ना फेरे हैं,
एक एहसास है जिसमें हम तेरे हैं।

वादों की तरह प्यार भी आधा रहा,
मुलाकातें आती रही इंतजार पूरा रहा…!

तुमने देखे होंगे हजारों ख्वाब,
मैंने तो बस तुमको देखा है।🤗

लोग मुझसे मेरी खुशी का राज पूछते है,
कहो तो बता दूं तुम्हारा नाम…!

किसी का हाँथ तभी पकड़ना जब ,
आप उसका साथ निभा सकते हो..!!💞

सारे दिन की
थकावट दूर हो जाती है ,
जब रात को तुम्हारे साथ मीठी मीठी बात हो जाती है..!!❤️

Behtarin love shayari for girlfriend

बिना बोले हर बात समझ जाते हो ,
हाय मेरी जान मुझे कितना चाहते हो ..!!💖

सच कहूँ तो असली ख़ुसी तो मुझे ,
तेरे साथ होने से ही मिलती है..!!💕

Life में चाहे कितने भी Option हो ,
लेकिन मेरी Choice हमेशा तुम रहोगे..!!🥀

एक बार ऐसे मिलना चाहता हूँ तुमसे ,
फिर कभी दूर होने कि
बजह ही न मिले..!!💞

उस बक्त बहोत ज़्यादा याद आने लगती है
तुम्हारी, जब मेरी तुमसे बात नहीं होती..!!🥀

नींद में लोग सपने देखते होंगे,
हमारी तो खुली आँखों में भी तुम बसते हो।

तुझे हजार बार देख कर भी
मेरा मन नही भरता,
हर बार लगता है कि,
बस एक बार और देख लूं.!🥰

तुम जिंदगी की वह कमी हो,
जो शायद जिंदगी भर रहेगी…!

ना जन्नत में, ना ख्यालों में,
ना ही किसी ख़ज़ाने में,
सुकून दिल को मिलता है हमें
तुमसे नज़रें मिलाने में।❤️

ऐसा सहारा बनेंगे तुम्हारा कि
कभी टूट ना पाओगे,
और इतना चाहेंगे तुम्हे कि
कभी रूठ ना पाओगे।🥰

रहा नही जाता तेरे दीदार के बिना…
जिंदगी अधूरी लगती है
मेरी तेरे प्यार के बिना।🥰

तेरी ऑंखों में अपने लिए प्यार देखूं,
बस यही ख्वाब मैं बार बार देखूं.!🥰

मेरे दिल की नाजुक धड़कनों को,
तुमने धड़कना सिखा दिया,
जबसे मिला है प्यार तेरा,
गम में भी मुस्कुराना सिखा दिया।❣️

तुमसे सच्ची मोहब्बत है
मेरी जान वरना यह
दिल किसी को देखकर नहीं धड़कताहै…!

मुझे इतना ज्यादाप्यार हो गया है
कि हर जगह तुम्हें दिखाई देती…!

तुम सवेरा हो मेरी जिंदगी का
तुम मेरी रूह की राहत हो,
तुम्हें बस खुश रखना है हमेशा
तुम मेरी इकलौती चाहत हो।❣️

मैंने तो यूं ही रात में
फेरी थी उंगलियां,
देखा तो तुम्हारी तस्वीर बन गई…!

टाइम लगेगा तो भी चलेगा लेकिन
इंतजार तो हम आपका ही करेंगे…!

थोड़े नासमझ थोड़े नादान हैं हम
पर जैसे भी हैं सिर्फ तुम्हारे हैं हम!
🥰🌹

मुझे इतना ज्यादा प्यार हो गया है कि
हर जगह बस वही दिखाई देते हैं…!

किसी की चाहो तो ऐसे चाहो कि,
किसी और को चाहने
की चाहत ना रहे ..!!❤️

तू साथ है ,
तो ख़ुशिया लाख है ..!!💖

बहुत खूबसूरत वो रातें होती है ,
जब तुमसे दिल की बातें होती है..!!💕

एक तुम ही हो जिसका
massage या call ,
नहीं आने पर हमें घबराहट महसूस होती है..!!💔

ऐसा नही कि, दिन नही निकलता,
या फिर, रात नही होती,,
बस हां सब कुछ अधूरा-अधूरा सा
लगता है जब तुमसे बात नही होती।🥰

दोस्तों आपने इस लेख की बेहतरीन लव शायरी पढ़ ली है तो आपको कैसी लगी ? हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके अवश्य बताए और इस लेख को पढ़ने का आनंद ले। आप इस लेख की शायरी को अपने प्रेमिका के साथ तो अवश्य शेयर करे और इसी के साथ आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हो। यह लेख उन सब लवर तक पहुंचना चाहिए जो अपनी प्रेमिका से बेहतरीन लव करते है।

Leave a Comment