Best 139+ बहन भाई की शायरी | Bahan bhai ke liye shayari

भाई बहन एक दूसरे के जीवन में अनोखी भूमिका निभाते है। भाई बहन का रिश्ता एक खूबसूरत रिश्ता होता है। इस भाई बहन के रिश्ते पर हम आपके लिए बेहतरीन Bahan bhai ke liye shayari लेकर आए है। आप भी ढूंढ रहे थे बहन भाई की शायरी तो आप एक सही लेख में वे सही जगह पर आए हो। हमारी टीम ने भाई बहन के रिश्ते पर बेहतरीन बहन भाई की शायरियां इस लेख में लिखी हैं। आप अगर इस लेख को पढ़ लेते हो तो आपको भाई बहन की शायरी के लिए किसी अन्य लेख पर जाने की आवश्यकता ही नहीं पड़ेगी।

इस लेख में हमने सभी प्रकार की भाई बहन शायरियां साझा किए हैं जैसे की बहन भाई की शायरी हिंदी, Bahan bhai ke liye shayari, बहन भाई की शायरी 2 Line, बहन भाई की शायरी copy आदि। अगर आपको अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर लगाने के लिए बहन भाई स्टेटस इन हिंदी भी चाहिए तो आपको यह भी इस लेख में देखने के लिए मिल जाएंगे। जिन्हें आप बड़ी आसानी से यहां से अपने व्हाट्सएप स्टेटस में लगा सकते हो।

बहन भाई की शायरी

बहन भाई की शायरी

बुरे हालात को भी मात दे देते हैं,
जब भाई बहन के साथ होते हैं।

बहुत चंचल, बहुत खुशनुमा सी होती है बहन,
नाज़ुक सा दिल रखती है बहुत मासूम सी होती है बहन..!!

एक बहन के लिए उसका भाई
हमेशा जरूरी होता है,
फिर चाहे वो सागा हो या मुँह बोला।

Bahan bhai ke liye shayari

बड़ी हो तो माँ बाप से बचाने वाली
छोटी हो तो हमारे पीठ पिछे छुपने वाली..!!

जब एक बहन परेशान होती है,
तो दूसरी बहन उसकी परेशानी पर परेशान हो जाती है..!!

कहाँ नसीब होते हैं ये रिश्ते सबको,
खुशनसीब होता है वह बहन मिलती जिसको..!!

Bahan bhai ke liye shayari

भाई बहन का रिश्ता बड़ा होता हैं
क्योकि वो ही दिल से जुड़ा होता हैं

भगवान ने जब दुनिया को बनाया होगा
तब इस बात से जरुर घबराया होगा
कैसे ख्याल रखूंगा मैं इन कुड़ियों का
तब उसने सब बहनों की रक्षा के लिए भाई बनाया होगा

फूलो का तारों का सबका कहना है,
एक हज़ारो में मेरी बहना है..!!

अक्सर याद आजाता है वो बीता हुआ लम्हा,
तेरी प्यारी सी आवाज़ में भाई कहकर बुलाना।
वो स्कूल के लिए तेरा मुझको जगाना,
अब क्या करे बहना यही है
ज़िन्दगी का तराना।

वो बचपन की शरारते,वो झूलों पे खेलना
वो माँ का डांटना,वो पापा का लाड-प्यार
पर एक चीज़ और जो
इन सब में ख़ास है
वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार

Bahan bhai ke liye shayari

जब बड़ा भाई होता है साथ,
तो दुख का नहीं होता है एहसास।

बहन भाई की शायरी इमेज

बहन चाहे सिर्फ प्यार-दुलार,
नहीं माँगती बड़े उपहार,
रिश्ता बने रहे सदियों तक,
मिले भाई को खुशियां हज़ार..!!

भाई-बहन के दरमिया लड़ाई
ना हो तो ज़िन्दगी अधूरी लगती है।

Bahan bhai ke liye shayari

भाई छोटा हो या बड़ा,
बहन की केयर जरूर करता है।

भाई के लिए मांगती हूँ दुआ,
में हर शाम सवेरे।
मेरी सारी खुशियां उसकी,
और सारे गम मेरे।

ऐ रब, मेरी दुआओं में असर इतना रहे,
मेरी बहन का दामन हमेशा
खुशियों से भरा रहे,

Bahan bhai ke liye shayari

वो तेरा मुझे सुबह स्कूल के लिए जगाना,
अब क्या करे बहना यही है
जिन्दगी का तराना..!!

भाई और बहन के प्यार में
बस इतना सा अंतर है
कि रुला कर जो फिर से
मना ले वो ही भाई है
और रुला कर खुद भी साथ में रो पड़े वो है बहन…

खूबसूरत एक रिश्ता तेरा मेरा है,
जिस पर खुशियों का पहरा है।
नज़र न लगे कभी इस रिश्ते को,
क्युकी दुनिया का सबसे प्यारा भाई मेरा है।

Bahan bhai ke liye shayari

कच्चे धागे का है बंधन भैया,
मांगती हु एक बचन भैया,
इस जनम ही नहीं मुझे,
मिलना तुम हर जनम भैया..!!

बचपन से लेकर आज तक,
हम एक साथ हैं,
बहन भाई की ये प्यारी यादें,
हमेशा याद रहें|

Bahan bhai ke liye shayari

लाखों में मिलती है तेरे जैसी बहन,
करोडो में मिलता है मेरे जैसा भाई।

Bahan bhai ke liye shayari

कितना प्यारा कितना सुन्दर,
ये सारा बर्ह्माण्ड है इस बर्ह्माण्ड में।
सबसे प्यारा भाई-बहन का प्यार है।

भाई की लड़ाई,
बहन का झगड़ा,
पर हर मुश्किल में,
वो है एक दूसरे का साथ|

आज दिन बहुत खास हैं,
बहन के लिए कुछ मेरे पास है,
उसके सुकून के खातिर ओ बहना.
तेरा भाई हमेशा तेरे आस-पास हैं

Bahan bhai ke liye shayari

तुम बहुत प्यारे हो,
इसलिए तो भाई हमारे हो।

मां के बाद अगर कोई फिक्र करता है,
तो बड़ी बहन होती है..!!

कितना प्यारा कितना सुन्दर,
ये सारा बर्ह्माण्ड है इस बर्ह्माण्ड में।
सबसे प्यारा भाई-बहन का प्यार है।

Bahan bhai ke liye shayari

घर भी महक उठता है,
जब बहन मुस्कुराती है..!!

रुलाना हर किसी को आता है,
मना भी हर कोई लेता है,
मगर जो रुला कर मना ले वो भाई,
और जो रुला कर खुद रो पड़े वो बहन..!!

खुश नसीब हैं वो बहन जिसके
सर पर भाई का हाथ होता हैं
चाहे कुछ भी हालात हो,
ये रिश्ता हमेशा साथ होता है।

Bahan bhai ke liye shayari on life

दूर जाने से भी बहन भाई का
प्यार खत्म नहीं होता..!!

भाई-बहन वह लेंस है जिसके माध्यम से
आप अपना बचपन देखते हैं।

इस बात से भले ही सारी दुनिया जले,
मेरे हिस्से की खुशियाँ भी भाई तुझे मिले।

आज दिन बहुत खास हैं,
बहन के लिए कुछ मेरे पास है,
उसके सुकून के खातिर ओ बहना.
तेरा भाई हमेशा तेरे आस-पास हैं.

ऐ ख़ुदा, मेरी दुआओं में इतना असर रहें,
फूलों से भरा सदा मेरी
बहना का घर रहें..!!

कभी माँ-बाप की याद आये,
तो बहन-भाई मिलकर बैठा करो।
किसी के चेहरे पर माँ मुस्कुराती नज़र आएगी,
तो किसी के लहज़े पर बाप।

बहने होती है प्यारी,
बातें करती है निराली,
खुशियां देती है बहुत सारी।

खूबसूरत एक रिश्ता तिरा मेरा,
हूँ जिस पे बस खुशियों का पहरा,
नजर न लगे कभी इस रिश्ते को,
क्योंकि दुनिया की सबसे प्यारी मेरी बहना है।

बहन भाई की शायरी Hindi 2 line

प्यार में यह भी जरूरी हैं,
बहनों की लड़ाई के बिना जिन्दगी अधूरी हैं..!!

भाई जितना भी तंग करे बहनो को,
मगर बहनो की जान होते है भाई।

मांगी थी दुआ हमने रब से देना मुझे,
एक प्यारी बहन जो अलग हो सबसे,
ऊपर वाले ने दे दी एक प्यारी सी बहन’
और कहा सम्भालों ये ‘ अनमोल है सबसे।

दूसरे की बहन के बारे
में उतना ही बोलो,
जितना खुद की बहन
के बारे में सुन सको..!

मेरे बुरे हालात से लड़ने के लिए ,
मेरे पास मेरा भाई है ना।

मेरा दुश्मन भी तू और दोस्त भी तू,
मेरे लिए मुसिबत भी है तू और उसका हल भी तू,
कर दे मेरा जो हाल
बुरा भाई तू मेरा पर है,
मेरे खुशीयों की दस्तक भी तू।

वैलेंटाइन डे पर गर्लफ्रेंड ना हो तो चलता है,
लेकिन रक्षाबंधन पर बहन न हो तो
बहुत फरक पड़ता है।

पिता के बाद भाई ही ऐसा शख्स होता है
जिसके साए में बेटियां महफूज रहती हैं..!!

बड़ी हो तो गलती पर कान खींचने वाली,
छोटी हो तो अपनी गलती
पर सॉरी बोलने वाली,
ऐसी होती है बहना..!!

मुझे मेरी मंज़िल मिल गयी,
लेकिन बहना कहीं दूर चली गयी।
साथ होते थे हर पल सुहाना लगता था,
लगता है दुनिया की ख़ुशी चली गयी।

खुदा करे बहन तेरी हर
चाहत पूरी हो जाए,
हम तेरे लिए जो दुआ करें
वो उसी वक़्त पूरी हो जाए..!!

कोई चाहे तो कितना भी लड़ झगड़ ले,
आखिरकार एक भाई उसकी बहिन की जान ही होता है।
रक्षाबंधन मुबारक हो।

बहन भाई स्टेटस इन हिंदी

बड़े ही अदब और प्रेम से लिखा है,
बहना तेरा और मेरा रिश्ता,
दूर होकर भी तू दिल में रहती है,
तेरी यादे खुशियों की लहर सी बहती है..!!

तुम पूरी दुनिया को चकमा दे सकते हो,
पर अपनी बहन को नहीं..!!

बहनें होने का मतलब है कि,
आपके पास हमेशा एक बैकअप है..!!

बहन के बिना जीवन अधूरा सा लगता है,
भाई के प्यार से ही जिंदगी का हर रंग प्यारा सा लगता है|

ऐ रब मेरी दुआओं का
इतना तो असर रहे,
मेरे भाई के चेहरे पर
हमेशा मुस्कुराहट रहे |

यू तो हजारों लोग मिल जायेगे
लेकिन हाथ पकड़कर चलना सिखाने
वाला भाई, बिना नसीब नही मिलता |

अपनी बहन को बहुत चाहते भाई हैं,
पर इनकी किस्मत में होती जुदाई हैं..!!

दुनिया का सबसे अनमोल रिश्ता कोनसा है?
बताओ-बताओ अरे इतना भी नहीं पता।
चलो हम बता देते है भाई-बहन का रिश्ता।
इससे पवित्र रिश्ता इस
दुनिया में और कोई नहीं है।

घर में भाई चाहे जितने भी बड़े क्यों ना हों,
हर घर में एक हिटलर बहन तो ज़रूर होती है..!!

बहन की हँसी, भाई की मुस्कान,
यह रिश्ता है प्यार का,
बिना किसी शक के
मजबूत और मधुर बँधन।

बहन भाई स्टेटस इन हिंदी 2 line

बहन के प्यार का कोई मोल नहीं होता,
भाई के बिना जीवन कितना सुना सा लगता है।

मेरी बहन मेरे खुशियों की तिजोरी है ,
उसके बिना मानो जैसे
जिंदगी यह अधूरा है ।

भाई और बहन के दरमियाँ
अगर लडाई न हो तो,
ज़िन्दगी अधूरी सी लगती है..!!

मुझे अपने भाई पर है विश्वास, आस्था,
इसलिए मुझे हर कदम पर मिलता है सही रास्ता।

भाइयो को तंग करने में जो मज़ा है,
वो किसी और को तंग करने में नहीं..!!

भाई-बहन वो दुश्मन है,
जो एक दूसरे से लड़े
बिना भी नहीं रह सकते।
और न ही रह सकते
बिना एक दूसरे के।

याद आता है अक्सर वो गुजरा जमाना,
तेरी मीठी सी आवाज में भाई कहकर बुलाना..!!

आपका भाई आपको कभी नहीं बोलेगा,
के वो आपसे प्यार करता है।
लेकिन वो आपको दुनिया में सबसे ज्यादा प्यार करता है।

बहना तेरे हर गम को अपना बनाऊंगा मैं,
खुद रो कर भी तुझको हंसाऊँगा मैं..!!

बहन से अच्छा दोस्त और
कोई नहीं हो सकता,
और मेरी बहना तुमसे अच्छी कोई और
बहन हो ही नहीं सकती..!!

मेरी बहन है मेरी शान,
इस पर सब कुछ कुर्बान..!!

तू मेरा सम्मान है तुझसे ही
मेरे सारे अरमान है ,
हे बहन तेरी खुशी के लिए
तो सो जन्म भी कुर्बान है ।

जब घर में कोई आपकी
तरफ नहीं होते ,
तब बहन ही आपके
साथ खड़ी होती है ।

तेरे भाई के हाथों की
लकीरें बडी ख़ास हैं
तभी तो तेरे जैसा दोस्त मेरे पास है।

तू ही मेरी इबादत, तू ही मेरा सहारा
भाई है तू मेरा जान से भी प्यारा।😍

राखी कर देती है सारे गिले-शिकवे दूर,
इतनी ताकतवर होती है
कच्चे धागों की पावन डोर..!!

बहन टीचर भी होती है,
और दोस्त भी..!!

जब मेरे पास मेरी
फिकर करने वाले भाई है,
तो मैं दुनिया वालो से क्यू डरु..!!

रक्षा उसकी हमेशा करूँगा,
कोई भी आंच उसे आने ना दूंगा।
प्यारी बहन तेरे लिए तो
जान भी कुर्बान कर दूंगा।

मांगी थी दुआ मेने ऊपर वाले से,
देना मुझे भी एक बहुत प्यारी सी बहन जो हो लाखो में एक।
उस ऊपर वाले ने दे दी एक प्यारी सी बहन,
और कहा ल संभल ले ये है करोड़ो में एक।

अपने भाई पर रख पूरा विश्वास
भगवान् और खुदा पर आस्था ,
मुश्किलें चाहे जैसी भी हो निकाल
लेंगे कोई आसान रास्ता.

बहन भाई की शायरी आपने पढ़ ली है तो आपको जरूर से पसंद भी आई होगी। इस लेख की बहन भाई की शायरी पसंद आने का सबसे बड़ा कारण यह है कि हमारी टीम बहन भाई की शायरी लिखने में बहुत ज्यादा मेहनत करती है आपको इस लेख में जो बहन भाई स्टेटस इन हिंदी दिए है जिन्हें भी बनाने में हमारी टीम ने बहुत ही ज्यादा मेहनत करी है। यही कारण है कि हमारे द्वारा लिखे गए लेख जो भी पढ़ते है उनके यह लेख पसंदीदा बन जाते है।

Leave a Comment