ब्रेकअप होने पर कितना ज्यादा दर्द होता है यह तो वही समझ सकते है जिन्होंने सच्चा प्यार किया है और उनका ब्रेकअप हो गया हो। आप भी इस लेख में आए हो तो आप जरूर से Breakup shayari पढ़ने ही आए होंगे। आप इस लेख में बेहतरीन ब्रेकअप शायरी, ब्रेकअप शायरी boy, ब्रेकअप शायरी girl, ब्रेकअप शायरी 2 Line, ब्रेकअप शायरी boy 2 Line, Breakup shayari in hindi आदि पढ़ सकते हो।
ब्रेकअप शायरी की तलाश करने वालों के लिए ही यह लेख लिखा गया है इस लेख को पढ़ने के बाद किसी को भी ब्रेकअप शायरी की तलाश नहीं करनी पड़ेगी। इस लेख में हमने 136 से ही भी ज्यादा ब्रेकअप शायरी लिखी है। आपका ब्रेकअप हो गया है और आप ब्रेकअप होने के कारण दुखी है तो आप इस लेख की शायरी को अपने व्हाट्सएप स्टेटस में भी लगाए।
Contents
Breakup shayari in hindi

हमें लगता था वो नाराज है हमसे,
हम गलत थे वो तो परेशान थे हमसे..!!
दिल बहलाने वाले तो हज़ार मिल जयेंगे,
मगर दिल लगाने वाले बहुत कम
है न मुझे गलत फहमियां??
तुझे जब भी समझा अपना समझा.

मैं अगर सब जैसा होता तो..!!
यकीन करो तुम्हारे लिए इतना परेशान नही होते..!!
टाइम उनसे मांगों जो आपसे बात करके खुश हो,
उनसे नहीं जो आपसे परेशान हो..!!
कभी घमंड मत करना अपनी मोहब्बत पर
तुमसे बेहतर मिलने पर तुम ठुकरा दिए जाओगे…!

कम से कम इतना तो बता दो
भूल जाऊ तुम्हें या इंतज़ार करू…!
किस्मत ने साथ दिया तो तुम्हे,
एहसास करा देंगे की तुमने क्या खोया है…!
तुम्हारी याद में जैसे हम रोते हैं,
वैसे तो आजकल के लोग
गहरी नींद में सोते हैं.

मुझ में लगता है कि
मुझ से ज्यादा है वो,
खुद से बढ़ कर मुझे रहती है जरुरत उसकी..
जनाब महज एक बूंद
का सैलाब हो जाना है
ये इश्क की कशिश है सनम
जो तुमसे बेहिसाब हो जाना है.!!
किसी से कोई शिकायत नही है,
हम खुद मानते हैं हम
किसी के लायक नही हैं।

तुम चाहे छुपा लो अपना प्यार,
जब भी दिल धड़का है
मुझे महसूस हुआ है
जो लोग किस्मत में होते ही नहीं हैं
तो किस्मत हमे उनसे मिलवाती ही क्यों है।
एक समय बाद ज़िंदगी में,
किसी से कोई शिकायत नही रहती…

कुछ मिला कुछ मिलते मिलते रह गया,
शायद सपना था
जो आंखें खुलते ही टूट गया…
Heart Touching Breakup Shayari
तड़प होती है मोहब्बत में मुलाकात से पहले
रूबरू के कुछ दिन बाद
ब्रेकअप करने के कई बहाने…
अगर लड़का बहस में
लड़की से जीत रहा है.
तो समझ लीजिए ब्रेकअप तय है..
और मैं बचपन से डिबेट विनर रहा हुं।

दिन भर सबके साथ हंसने के बाद
रात को किसी एक को सोचकर
रोना आ ही जाता है..!!
मनाया नहीं गया मुझसे इस बार,
उसकी नाराज़गी में आबाद कोई और था.
ब्रेकअप तो अफेयर में होता है ,
प्रेम में तो बिछड़ने के
बाद भी प्रेम ही होता है

हम को नहीं आता जख्मो की नुमाइश करना
हम तो खुद ही रोते है और तडपते है और सो जाते है
हमने कभी सोचा नहीं था इस
हमारी जिंदगी में ऐसे भी फसाने होंगे,
रोना भी जरूरी होगा और
अपने आंसू भी छिपाने होंगे।
बात ये नहीं कि तूने बेवफाई की
बात ये है कि तेरे वायदे कच्चे निकले
दुःख ये नहीं कि तुम झूठे निकले
दुःख ये है कि लोग सच्चे निकले

एक खता हुई है हमसें,
जो तेरा दीदार कर लिया
दूसरा तो गुनाह ही हो गया,
जो तुमसें ही प्यार कर लिया
2 line Breakup Shayari in Hindi
खत्म हो गया उनसे भी रिश्ते..
जिनको देखकर लगता था.. कि, ये उम्र भर साथ देंगे.!
यह जरूरी नहीं है जो शख्स ख़ुशी दे उसी से मोहब्बत हो
प्यार तो अक्सर दिल दौड़ने वालों से होता है

जो नजर से गुजर जाया करते हैं वो,
सितारे अक्सर टूट जाया करते हैं !
किसी को फूलों में ना बसाओ,
फूलों में सिर्फ सपने बसते है,
अगर बसाना है तो दिल में बसाओ,
क्यूंकि दिल में सिर्फ अपने बसते है !
चलो फिर किसी और मोड़ पर मुलाकात होगी,
शायद हमारा साथ फिलहाल यहीं तक था।
खुशनसीब हैं😇 वो लोग
जो डर गये,
हम ने इश्क किया,
और दर्द से भर गये.!!💔
तमाशा बनकर रहे गई है ये जिंदगी,
कुछ कहे तो भी हम बुरे और
कुछ ना कहे तभी हम बुरे…!
जो तेरा हैं,
वो लौटकर जरूर आएगा,
जो तेरा नहीं,
वो आकर भी तेरा न हो पाएगा।
अगर ब्रेकअप💔 करना चाहते हो तो
वोह प्यार💘 नही,क्योंकि सच्चे प्यार❤️
में कभी ब्रेकअप💔 नहीं होता।
टूटे हुए दिल को
पूरी तरह से तोड़ दो,
जो बीत गया है कल
उसे हशकर छोड़ दो..
तू गलत है भाई ।।
ब्रेकअप उसने
अब और किसी से रिचार्ज करने के लिए किया है ।।।
ना हमे किसी का दिल चाहिए और
ना हमे किसी की जान चाहिए,
जो समझ सके हमारे इस दिल का
हाल बस वो इंसान चाहिए…!
हवा चलती है तो पत्ते
टूट जाते हैं किसी…
नए के मिलने पर पुराने छूट जाते हैं..!!
ब्रेकअप शायरी
चुप रहना हि हमे अब सही लगता है क्युकी,
समझने वाला कोई नही है..!!
और जो इंशान समझने वाले हैं वो तो मेरी बातों का,
अलग हि मतलब निकाल लेते हैं..!!
अगर वो आपको सुबह ब्लॉक कर दे
और शाम को अनब्लॉक कर दे ,
तो इसे ब्रेकअप नही कहते
प्यार का इंटरवल कहते है।
पता नहीं लोगों के
ब्रेकअप कैसे हो जातें हैं
यहाँ तो सेटिंग के ही लाले पड़े हैं😬🥴😣
भले ही मोहबत होना
शादी हुई नही लगता है
लेकिन ब्रेकअप होना तलाक हुआ लगता है।
ब्रेकअप तक तो ठीक था
लेकिन वो अपनी दी हुई Kiss 😘
वापस मांग रही है___!!
हर किसी से नाराज नहीं होती मैं
पर जिससे होती थी
वो बहुत खास था मेरे लिए..!!
खामोश चेहरे पर लाखों पहरे होते हैं,
हस्ती हुई आँखों में जख्म
बड़े गहरे होते हैं!
बुरा नहीं हूँ मैं मेरी भी
कोई कहानी है,
ये जो बदला बदला सा लगता हूँ यह
सब अपनो की मेहरबानी है।
गम मिला तो रो ना सके खुशी
मिली तो मुस्कुरा ना सके,
ब्रेकअप शायरी boy
मेरी जिंदगी भी क्या जिंदगी है
जिसे चाहा उसे पा ना सके
मत लगाओ आदत
किसी से बात करने की
समय आने पर सब बदल जाते हैं..!!
#_मरी जिंदगी में तुम हमेशा रहोगे…
चाहे प्यार बनकर या दर्द बनकर.!!
जिंदगी इतना तो सीखा रही है,
की रिश्ता सबसे रखो लेकिन
उम्मीद किसी से नहीं..!!
लडकिया आग लगाती है
मेकअप के बाद
और लड़के आग लगाते है
ब्रेकअप के बाद।
ब्रेकअप के बाद रोती हुई लड़की
को कंधे देने वाला दोस्त
अगला बॉयफ्रेंड बनने का
प्रबल दावेदार होता है।
मैने मोहब्बत करना छोर दिया है साहेब।
मेने लोगो को ब्रेकअप
के बाद रोते देखा है
ब्रेकअप तभी करें,
जब आपके पास बैकअप हो।
आपको हमारे जैसे हजार मिलेंगे..
लेकिन उन हजारों में हम नहीं मिलेंगे.!
पता नही जिन्दगी में
क्या हो रहा है,
चेहरा हंस रहा है और दिल रो रहा..!!
अपनी ही जन्दिगी से
नफरत होने लगती है,
जब कोई हमे अपना बना कर भी परायो जैसा सुलूक करता है…!
हमशा याद रहेगा ये 2024
इस साल मैंने अपना मनपसंद शख्स खोया है.!!
जब किस्मत और
हालात खराब हो,
तो बहोत कुछ सहना
और सुनना भी पड़ता है
पहले ब्रेकअप होता था तो
एक दुसरे को ब्लॉक कर देते थे,,,
अब स्टेटस डाल डाल कर
परेशान करते है,,,❤️🥀। ।
ताजा ताजा ब्रेकअप हुआ होगा उसका।
उसे भी कोई साथी
चाहिए था उभरने के लिए
आज मेरा 32वां ब्रेकअप हो गया
मैंने तो सिर्फ इतना.😔
कहा था, कि मेकअप के बाद तुमसे
अच्छी तो तुम्हारी मम्मी दिखती है,
ब्रेकअप शायरी 2 line
बहुत जरूरी तो नहीं हूं मैं !.
पर एक दिन मेरी कमी महसूस जरूर होगी.!
अगर तुम खुश हो हमसे दूर जाकर और बात ना करके तो
हम ऊपर वाले से ये दुआ करते हैं आपकी यह खुशी कभी भी कम ना हो..!!
तुम मुझे इसलिए नहीं समझ पाते शायद,
तुम्हारे पास तो चाहने वाले बहुत ज्यादा थे
और मेरे पास सिर्फ तुम..!
!! हम वो कस्ती है जिसका
कोई किनारा ना हुआ !!
!! हम सबके हुए मगर कोई हमारा ना हुआ !!
खोकर फिर तुम पा ना सकोगे,
हम वहां मिलेंगे जहां तुम आ ना सकोगे.!
आज परछाई से पूछा. क्यों चलती हो मेरे साथ ..
उसने हंसकर कहा. और कोन है तेरे साथ ..!
एक लड़की मेरी खास हुआ करती थीं
दूर होके भी पास हुआ करती थी,
अब तो छोड़ दी है मैने वह महबूब की गलियां
जिनमे कभी हमे शाम हुआ करती थी
हमने भी कभी प्यार किया था,
थोड़ा नही बेशुमार किया था,
दिल टूट कर रह गया,
जब उसने कहा,
अरे मैने तो मज़ाक किया था…
रोने से अगर मिलती चाहत इस ज़माने मैं
तो आज एक सहर होता मुझ
से वफ़ा निभाने के लिए
बस यही सोच कर तुमसे
नज़र मिला ली है कि,
नये ज़ख़्मों के लिए इस
दिल में जगह ख़ाली है!!
अब ना किसी का दिल दुखाएंगे
ना किसी पर हक जताएंगे…!!
अब यूंही खामोश रह कर,
दो पल की जिंदगी बिताएंगे…!!
इंसान के जीवन में एक
समय ऐसा भी आता है,
जब उसे अपने वफ़ादार होने पर पछतावा होता है..!!
भीड़ चाहे लाखों की
हो, ये नजरें हमेशा
तुझको तलाश करती है…!!
वो कभी डरा ही
नहीं मुझे खोने से,
वो क्या अफसोस
करेगा मेरे ना होने से”
दिल नहीं मानता बस, वरना
महसूस तो मुझे भी हो गया है कि,
उसके दिल में मेरी
जगह पहले जैसी नहीं रही..!!
नसीब-नसीब की बात हैं, साहब..!
कोई नफरत करके भी प्यार पा जाता हैं, और…
कोई दिल से मोहब्बत करके
भी अकेला रह जाता हैं..!
दुनिया……
बहुत रंगीन है मेरे दोस्त,
हर रोज़ कोई न कोई
अपना रंग दिखाता है..
ब्रेकअप शायरी boy 2 line
नया नया प्यार 😘मतलब जिदंगी उत्तराखंड
❤️ब्रेकअप 🤦मतलब जिदंगी झारखंड 😁💔।
ब्रेकअप के बाद तो अंधेरा
छाएगा ही क्योकि सारे,
“चाँद तारे” तो तुम लोग प्यार में
पहले ही तोड़ लेते हो।
हमें तो बस अकेलेपन से प्यार है
छोड़ दी दुनियादारी
हमें सिर्फ मौत का इंतज़ार है..!!
तेरा घमंड ही तुझे रुलाएगा,
मैं क्या हू ये वक्त तुझे बताएगा !
ये मोहब्बत के हादसे अक्सर दिलों को
तोड़ देते हैं तुम मंजिल की बात करते हो
लोग राहों में ही साथ छोड़ देते हैं
शीशे में डूब कर पीते
रहे उस जाम को
कोशिशें की बहुत मगर
भुला न पाए तेरे एक नाम को
खामखा क्यूं लिखा मेरे ज़िन्दगी के पन्ने पे,
बेहतर होता कि कोरा ही रहने देते.
उसे सपने दिखाने की
आदत थी और हम बुनते रहे
उसे झूठ बोलने की आदत
थी और हम सुनते रहे
साँसों से साँसे मिलाकर,
जाने कितने वादे कर गए,
फिर ऐसी बेवफ़ाई की,
हम उन्हीं पलों में मर गए।
घमंड किस बात का करना यारो,
मिट्टी के बने हैं, मिट्टी मे मिल जायेंगे,
रोते हुए आए थे और रुलाते हुए जाएंगे..!!
नफरत करनी है तो इतनी करना की,
मैं मर जाऊ और तेरे मुंह से
निकले “अच्छा हुआ मर गया..!!
तेरी खुशी से ज्यादा
मुझे और कोई खुशी नहीं
चलो तुम मेरे साथ खुश नहीं
मगर किसी और के साथ खुश सही..!!
जब कोई किसी का साथ छोड़ता है,
तो सिर्फ आँखे नही दिल भी रोता है
ब्रेकअप शायरी girl
खत्म हो रहा है तेरे इश्क
का असर धीरे-धीरे
लगता है तुम्हे हमसे बेहतर
चाहने वाला मिल गया है.!!
तकलीफ यह नहीं कि वो चला गया,
तकलीफ तो यह है
कि जाने के बाद भी
वो मुझमें ही कहीं बसा है।
किसी ने सच ही कहा है…
जब इंसान का दिल भर जाता है तो,
उसके बात करने का
तरीका भी बदल जाता है..!!
गम नहीं किसी बात का
जो जिंदगी में लिखा है वही होगा
कली रही तो फूल खिलेगे और
जिंदगी रही तो फिर मिलेगें….!!
मैं ये जनता हूँ की आपको मुझसे नफरत
नहीं है,
लेकिन ये भी जनता हूँ की आपको मुझसे
मोहब्बत भी नहीं है!!
जिन्दगी की दौड़ में तजुर्बा
कच्चा ही रह गया
हम सीख न पाये ‘फरेब’
और दिल बच्चा ही रह गया
वक्त की तरह
बदल जाते हैं वो लोग जिन्हें
हद से ज्यादा वक्त दिया जाता हैं ..!
जो बदल जाए वो यार कैसा…
जो छोड़ जाए वो साथ कैसा..
जख्मी ब्रेकअप शायरी हिंदी
लोग कहते तुझे
फिर से प्यार हो जायेगा
पर जो प्यार फिर से हो
जाए वो प्यार कैसा..||
💔💔💔
!! बहुत सुधर गया हूं मैं अब !!
दुर ही रहता हूं अच्छे लोगों से…!
कभी कभी कुछ लोग
अहसास करा ही देते है की”
आप उतने भी खास नही हो जितना आप सोच रहे हो..!!
जब दर्द हद से
ज्यादा बढ़ जाता है,
तो इंसान रोता नही खामोश हो जाता है..!!
बड़ी अजीब होती हैं ये यादें,
कभी हंसा देती हैं
कभी रुला देती हैं !
इस लेख की ब्रेकअप शायरी पढ़ने के बाद आपको भी लगा होगा कि हमारे द्वारा लिखी गई शायरियां बेहतरीन होती है। अगर आपको इस लेख की ब्रेकअप शायरी पसंद आई है तो आप हमे कमेंट में जरूर बताए। आपको भी शायरी लिखनी आती है तो आप ब्रेकअप शायरी को कमेंट में लिख सकते हो अगर आपके द्वारा लिखी गई शायरी हमारी टीम को पसंद आती है तो हम उस शायरी को इस लेख में जरूर शामिल करेंगे।