New 119+ इंतज़ार शायरी दर्द भरी | 2 line intezaar shayari

जब हमारा कोई खास शख्स हमे छोड़ कर हम से दूर चला जाता है तो हमे बहुत दुःख दर्द होता है। इसी दुःख दर्द और इंतजार पर हम लेकर आए है आपके लिए इंतज़ार शायरी दर्द भरी। जिसे आपको पढ़ना चाहिए और WhatsApp Status पर शेयर करना चाहिए। जब हम किसी शख्स से प्यार करते है और वह हमे छोड़ कर जाता है तो हम उसके इंतजार में प्यार में इंतज़ार शायरी पढ़ते है। इस लेख में आप प्यार में इंतज़ार शायरी शायरी भी पढ़ सकते हो।

आज के समय में सबसे ज्यादा लोगों को 2 line intezaar shayari पसंद आती है। आप भी 2 line intezaar shayari पढ़ने के शौकीन हो तो आप इस लेख में यह 2 line intezaar shayari भी पढ़ सकते हो। अगर आप इंतज़ार शायरी 4 लाइन पढ़ना चाहते हो तो आप इस लेख में ये भी पढ़ सकते हो। आपको अपनी जिंदगी में किसी का भी इंतजार है तो आपको यह लेख अवश्य ही पढ़ना चाहिए।

इंतज़ार शायरी दर्द भरी

इंतज़ार शायरी दर्द भरी

एक साया सा मुझे और मेरे जीवन को हर वक़्त घेरे रहता है,
तेरा इंतज़ार हो जैसे।

संभव ना हो तो साफ मना कर दें,
पर किसी को अपने लिए इंतजार ना करवाएं.

ज़िंदगी तो मौत के इंतज़ार में रहती है,
फिर भी जाने क्यों ये हर पल हर समय किसी और को ढूंढती है.

इंतज़ार शायरी दर्द भरी

एक मुलाकात की आस में मैं अपनी यह पूरी ज़िंदगी गुजार लूंगा,
तुम एक बार सिर्फ हां तो कहो तुम्हारे लिए मैं अपनी उम्र भर इंतज़ार करूंगा.

कुछ तो है तेरे मेरे दरमियान जो खत्म नहीं होता,
शायद इंतज़ार है तेरा!

तेरी मुस्कान ही मेरी दुनिया की रोशनी है,
तू साथ हो तो ज़िन्दगी
कितनी हसीन लगती है।

2 line intezaar shayari

तेरे बिना ज़िंदगी से कोई शिकवा तो नहीं,
तेरे बिना ज़िंदगी भी लेकिन ज़िंदगी नहीं।

हमको तो इंतजार उसे टाइम का है
जब वह कहेंगे
अब आपका इंतजार खत्म हो गया है!!

हर रोज़ एक ताजा ज़ख़्म दे जाती है,
ये तेरे इंतज़ार की आदत भी कमाल की है।

2 line intezaar shayari

बेवफ़ा हो या वफ़ादार,
इंतज़ार हर इश्क़ में वाजिब है यार|

जब मोहब्बत सच्ची हो,
तो इंतज़ार भी इबादत बन जाता है।

तेरे बिना अधूरी है ये दुनिया,
और तेरा इंतज़ार मेरी ज़िंदगी।

2 line intezaar shayari

मैं तेरे लिए रुका हूँ,
जैसे बारिश के लिए प्यासी ज़मीन।

मरे हुए लोग ही नही साहब,
कभी-कभी जिंदा लोग भी वापस नहीं आते..!!!

तू मुझे कभी याद करे या फिर ना करे यह तो तेरी मर्जी,
हम तो तुझे याद करते रहते है,
तुझे देखने को दिल तरशता रहता है,
और हम इंतजार करते रहते हैं..!!!

इंतज़ार शायरी दर्द भरी 2 line

2 line intezaar shayari

हर रोज़ तेरा इंतज़ार करते हैं,
रात भर तुझसे प्यार करते हैं।

तेरी यादें हर रोज़ आती हैं मिलने,
लगता है तुझे भी इंतज़ार है
हमारे मिलने का…

वो कह कर गया था लौट आएगा,
अब तक उसी उम्मीद में बैठे हैं।

2 line intezaar shayari

हर धड़कन में तू है,
फिर भी तेरा इंतज़ार बाकी है|

दिल ने जिसको चाहा,
वो कभी लौट कर ना आया।

तेरा इंतज़ार कर रहे हैं आज भी,
क्योंकि दिल को यकीन है तू लौटेगा…

2 line intezaar shayari

वक्त रुकता नहीं पर हम थमे हुए हैं,
सिर्फ़ तेरा इंतज़ार करते हुए।

कभी कभी एक दिन का इंतजार,
सालों जैसा लगता है.

दो तरह के आशिक होते हैं,
एक हासिल करने वाले और दूसरे इंतज़ार करने वाले.

2 line intezaar shayari

ना खबर है, ना पैगाम है,
फिर भी तेरा नाम हर शाम है।

इंतज़ार करना आसान नहीं होता,
खासकर तब जब पता हो कि वो आएगा नहीं।

रूह से भी गहरा है तेरा प्यार,
तभी तुझ बिन भी तेरा इंतज़ार है|

2 line intezaar shayari

सबको इंतज़ार है खुशी का,
पर मैं तुझसे एक मुलाकात का करता हूँ।

तेरे बिना भी तुझसे मोहब्बत जारी है,
इंतज़ार अब हमारी तक़दीर में भारी है|

तन्हा सा लगता है हर लम्हा,
जब तेरा नाम भी अधूरा लगता है।

एक अरसा गुजरा आप से तुम होने में,
एक लम्हा लगा उस
तुम को गुम होने में…!!!

तेरा इंतज़ार कुछ इस तरह है,
जैसे सांसें चलती हैं – बिना रुके|

इंतज़ार शायरी 4 लाइन

एक बार और देख कर
आजाद कर दो मुझे,
मैं आज भी तेरी पहली
नज़र में कैद हु..!!!

सौ बार तलाश लिया
हमने खुद में खुद को,
एक तेरे सिवा कुछ नहीं
मिला मुझ में मुझको..!!!

इंतजार तो तेरा बेसब्री
से कर रहा हूं मैं
एक बार आकर सूरत दिखा दो
इंतजार करते-करते पागल हो जाऊंगा मैं।

पल भर का प्यार और बरसों का इंतज़ार,
जैसे कोई अपना ही अपने घर को लूट रहा है.

फरियाद कर रही है यह तरसी हुई निगाह,
देखे हुए किसी को ज़माना गुजर गया.

इंतज़ार उसकी ख़ुशबू का है,
जो हवाओं में भी महकती है|

तेरे बिना अधूरी है ये ज़िंदगी,
और तेरा इंतज़ार ही अब आख़िरी उम्मीद है|

ना पहले जैसे दिन,
ना पहले जैसे रात रहे,
ना पहले जैसे हम, ना हमारे हालात रहे…!!!

तेरे इंतज़ार में थम गया है वक़्त,
दिल कहता है तू आज भी मेरा है|

मिलने का मज़ा अक्सर,
इंतज़ार के बाद ही आता है.

किसी को चाहो तो इतना चाहो, की,
फिर किसी को चाहने की चाहत ना रहे..!!!

ये जिन्दगी किश्तों में खुदकुशी कर रही है,
और इंतज़ार तेरा मुझे पूरा मरने भी नहीं देता ।

कोई ठुकरा दे तो हंस
के जी लेना, क्योंकि,
मोहब्बत की दुनिया में जबरदस्ती नहीं होती..!!!

इंतज़ार शायरी दर्द भरी in Hindi

इन्सान तारो को जब देखता है दोस्त,
जब जमीन पर कुछ खो दिया हो.!!!

तेरी हर एक बात याद आती है,
फिर तेरा इंतज़ार और बढ़ जाता है…

इन्सान खो रहा है आज का सकून,
आने वाले कल की फिक्र में.!!!

तेरे बिना कुछ भी अधूरा लगता है,
सबसे ज़्यादा तेरा इंतज़ार|

ना जाने कैसी कशिश है तुझमें,
तेरे बाद भी तेरा ही इंतज़ार है|

आंखों का इंतज़ार तुम पर
आकर ही तो खत्म होता है,
फिर चाहे वो हकीकत हो या ख्वाब.

खुद को मेरे दिल में ही छोड़ गए हो,
तुम्हे तो ठीक से बिछड़ना भी नहीं आता..!!!

मोहब्बत वही जो वक्त से ऊपर हो,
और इंतज़ार वही जो हद से आगे हो।

हर सुबह इसी उम्मीद में होती है,
कि शायद आज तेरा कोई पैग़ाम आ जाए।

तेरा नाम लिया,
और फिर इंतज़ार किया — यही सिलसिला है।

2 line Intezaar Shayari

किसी रोज होगी रोशन मेरी भी जिंदगी,
इंतजार सुबह का नहीं तेरे लौट आने का है.

मुझे इंतज़ार था तेरे हर इकरार का,
पर वो इंतज़ार इंतज़ार रह गया.

मुझे तुझसे मिलने की जल्दी नहीं,
क्योंकि तेरा इंतज़ार ही मेरी मोहब्बत है।

व्हाट्सएप बंद कर दिया है,
क्योंकि इंतज़ार अब और सहा नहीं जाता।

हर स्टेटस तेरे नाम करता हूँ,
और तू पढ़कर भी खामोश रहता है।

अब स्टेटस में नहीं,
ख्यालों में तेरा इंतज़ार बस गया है।

दिन में हँसी, रात में आंसू —
ये है उस इंतज़ार की सच्चाई।

नाम तेरा स्टेटस में नहीं डालता,
पर हर लफ्ज़ तुझी से जुड़ा होता है।

इंतज़ार वही करता है,
जिसे यकीन हो कि कोई लौटेगा।

कुछ देर लिपट कर रोया बहुत मैं खुदसे,
के इस नादान दिल ने पाने से
ज्यादा खोया बहुत है..!!!

कमियां है तो रहने दो,
खुद को खुदा थोड़ी बनाना है..!!!

भूली बिखरी सभी यादें जला जाऊंगा,
थोड़ा दर्द कम होने दो मैं चला जाऊंगा..!!!

मुझे तो अब ख्वाब में
भी नींद नहीं आती है,
दिल हैरत में है कि ये
मुझे किसका इंतज़ार है।

2 line intezaar shayari on life

प्रेम का चक्रव्यू तोड़ना संभव नहीं,
इसमें फसने वाला हर शख्स अभिमन्यु है..!!!

सुना है आज समंदर को
बड़ा गुमान आया है,
उधर ही ले चलो कश्ती
जिधर तूफान आया है..!!!

मैं आज भी तेरा इन्तजार कर रहा हूँ,
बस एक बार लौट आओ मेरे पास.

धज्जियां उड़ती देखी है अपनी ख्वाइशों की,
यूंही नही सीखा तसल्ली रखना हमने…!!!

तेरी यादों का क्या इल्ज़ाम दें,
हर बात पे तेरा इंतज़ार करते हैं|

उसे कैसे होगा इंतजार का दुख
क्योंकि हम कभी लेट नहीं हुए!!

इंसान का अगर मन बेचैन हो,
तो फिर उसको अपने घर में
भी सुकून नहीं मिलता..!!!

याद आएगी हर रोज तेरी,
मगर तुझे आवाज ना देंगे,
लिखेंगे हर शायरी तेरे लिए पर तेरा नाम ना लेंगे…!

ना ले इन्तेहान मेरे इंतजार का
वक्त इंतजार नहीं करता तेरे इम्तिहान है!!

उसके आने की उम्मीद तो नहीं,
फिर भी उसका इंतज़ार किये जा रहे हैं.

किन लफ्जों में लिखूँ मैं अपने इन्तजार को तुम्हें,
बेजुबां है इश्क़ मेरा
ढूँढता है खामोशी से तुझे.

Tera intezaar 2 line intezaar shayari

रोज रोज जलते है,
फिर भी खाक ना हुए,
अजीब ख्वाब है बूझकर
भी कभी राख ना हुए…!!!

तेरा इंतज़ार वो बारिश है,
जिसमें भीगकर भी सुकून नहीं मिलता…

कभी कभी खुदको मेरी नजर से देखना,
आंख भर आएंगी, दिल जलेगा, मगर तू देखना..!!!

इंतज़ार की भी हद होती है,
हमने हर लम्हा सिर्फ तुझसे वफ़ा की है…

तुझे भूल पाना मुमकिन ही नही है,
तेरा इश्क वो शौक है जो
इंतजार पर खतम होगा..!!!

तेरे लहजे से क्यू लगा मुझे,
तू मेरे रूठने से राजी है…!!!

इंतज़ार की आरज़ू अब खो गयी है,
खामोशियों की अब आदत हो गयी है.

जिसका इंतज़ार शिद्दत से करोगे,
वही अक्सर नहीं आते.

हमारे बिना अधूरे तुम भी रहोगे,
कभी इश्क था किसी से
यह तुम भी कहोगे..!!!

इश्क़ में तेरा इंतज़ार भी हसीं लगता है,
तू नहीं है फिर भी हर जगह तू ही दिखता है।

हर लम्हा तुझसे मिलने की
ख्वाहिश लिए जीते हैं,
तेरे बिना भी तुझे हर
साँस में महसूस करते हैं।

तुझसे दूर होकर भी
दिल तुझमें ही बसा है,
ये इंतज़ार ही तो है जो आज
भी हमें जिंदा रखता है।

2 line intezaar shayari love

हमने तो वक़्त से भी तुझसे मिलने की मोहलत माँगी,
मगर वो भी तुझसे कमज़ोर निकला।

तेरे इंतज़ार में हर शाम ढलती है,
और तेरी यादों में हर रात निकलती है।

अभी तुमने देखा ही कहा है ज़माना,
पूछो मेरे हालातो से कितना जरूरी है कमाना..!!!

तेरा इंतज़ार करते-करते उम्र गुज़ार दी,
तू आया भी तो बस ख्वाबों में आया…

तेरे प्यार में ये इंतज़ार भी प्यारा है,
हर पल तेरा ख्याल बस हमारा सहारा है।

इंतज़ार है उस लम्हे का
जब तू फिर से पास होगा,
तेरे बिना हर दिन अधूरा सा एहसास होगा।

तुझे पाने की चाहत में हर पल तड़पे हैं,
तेरे लौट आने की उम्मीद में जिए हैं।

जिदंगी के सफर में ये बात आम रही,
मोड़ तो कई आए, मगर मंजिल गुमनाम रही..!!!

इंतज़ार सिर्फ वक़्त का नहीं,
तेरे एहसास का भी होता है|

हर किसी से नहीं होता ये रिश्ता निभाना,
खुदका दिल दिखाना पड़ता है किसी और की खुशी के लिए.!!!

कीमती तो वह होता है
जिनका इंतजार होता है
हमारा तो इंतजार सिर्फ बुरा वक्त करता है!!

एक बार और हो जाती मुलाकात तुमसे,
कुछ बाते अब उम्र भर अधूरी ही रहेंगी..!!!

इंतज़ार उनके आने का खत्म न हुआ,
हम हर एक आहत में
उनको ही ढूंढते हैं.

मुझे इंतजार तो बस उस दिन का है,
जिस दिन तुम्हारे नाम के
साथ मेरा नाम आएगा।

सांसे का पता नही कब खत्म हो जाए,
दर्द कोई हमारी वजह से
मिला हो तो माफ करना..!!!

जिसका इंतजार था वह हमारे सामने था
अब पता चला हमारा इंतजार ही गलत था!!

प्रेम में छले गए इन्सान को,
सबसे अधिक नफरत अपने आप से होती है..!!!

मुझे करदो पहले जैसा तुम,
फिर तुम्हारी मर्जी चाहे जहां चले जाना..!!!

अगर मुझे समझना चाहते हो,
तो पहले मुझे अपना समझो..!!!

दोस्तों आपको भी वाकई में किसी का सच्चे दिल से इंतजार है तो आपको इस लेख की इंतज़ार शायरी दर्द भरी भी जरूर से पसंद आई होगी। आपको किस शख्स का इंतजार है कमेंट में अवश्य बताए। आप अगर हमें बताते हो तो आपके दिल का दर्द कम हो जाएगा। आप इस लेख को अपने उन दोस्तो के साथ भी शेयर करो जिन्हें भी उनका कोई खास शख्स छोड़ कर चला गया है और वे उसका इंतजार करते रहते है।

Leave a Comment