Best 208+ रक्षाबंधन शायरी | Rakshabandhan Ki shayari

रक्षाबंधन का त्योहार हिंदू धर्म का एक प्रसिद्ध त्योहार है जो कि भाई बहन के पवित्र रिश्ते को याद करने का दिन है। इस त्योहार पर हमने Rakshabandhan Ki shayari साझा करी है। इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है। भाई भी बहन को उसकी रक्षा करने का वादा देता है। भाई अपनी बहन को गिफ्ट भी देता है। आपको भी रक्षाबंधन के त्योहार पर रक्षाबंधन शायरी की तलाश है तो आप एक सही लेख में आए हो। इस लेख में हमारी टीम ने Rakshabandhan Ki shayari Collection लिखा है। इस रक्षाबंधन शायरी संग्रह में 208 से भी ज्यादा शायरियां हमने लिखी हैं। जिन्हें आपको जरूर से पढ़ना चाहिए।

हमारी टीम द्वारा लिखी गई Rakshabandhan Ki shayari को आप बिना समय गंवाए पढ़ना शुरू कर सकते हो। आप इस लेख की शायरी को रक्षाबंधन के त्यौहार के दिन अपने व्हाट्सएप स्टेटस में भी लगा सकते हो। अगर आप किसी को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देना चाहते हो तो आप इस लेख की रक्षाबंधन शायरी को भेज कर भी रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दे सकते हो।

रक्षाबंधन शायरी

Rakshabandhan Ki shayari

सावन ने लाया है एक
त्यौहार जिससे होता है
भाई बहन का प्यार चलो मनाएं रक्षा बंधन
का यह त्यौहार। हैप्पी रक्षा बंधन।

थोड़ा प्यार थोड़ी तक़रार करता
अनोखा रिश्ता है भाई बहन का।

फूलों का तारों का सबका कहना हैं,
एक हजारो में मेरी बहना हैं।

जब जब रक्षा बंधन आता है
उस माँ का दिल भर आता है
राखी ने उसके बेटे की भी
कलाई सजाई होती है काश
उसने कोख में ही बेटी ना
मारबाई होती।

रब करे तुझे खुशियाँ आपर मिलें,
तेरी गर्लफ्रेंड बाँध दे तुझको राखी,
तुझे एक बहन का प्यार,
और मुझे भी अपना पुराना यार मिले।
हैप्पी रक्षाबंधन

मिला है कितना प्यार मुझे तुझसे ओ
बहना कैसे मैं ये दो लफ्जो में बतलाऊ
तू रहे खुश हमेशा इसी दुआ के साथ
आज मैं सर को झुकाऊ।

Rakshabandhan Ki shayari

गलियाँ फूलों से सजा रखी है,
हर मोड पर लड़कियाँ बैठा राखी है
पता नहीं तुम कहाँ से आ जाओ,
इसलिए सबके हाथ में राखी थमा राखी है।

रक्षा के पवित्र बंधन को सदा निभाइये,
अनमोल है बहन, सदा स्नेह लुटाइये।

उसका हुस्न गया कलेजा चीर,
नयनों से बरबस छूटा एक तीर,
वो मुस्कराइए, नजदीक आई,
बोली, राखी बंधवा ले मेरे वीर।

Rakshabandhan Ki shayari

आया है एक जश्न का त्यौहार,
जिसमे होता है भाई बहन का प्यार,
चलो मनाये रक्षा का ये त्यौहार।
रक्षा बंधन मुबारक।

हर लड़की तेरे लिए बेकरार है,
हर लड़की को तेरा इंतजार है,
ये तेरा कोई कमाल नहीं,
बस कुछ दिन बाद राखी का त्योंहार है।

रक्षा बंधन पर शायरी हिंदी में

रेशम की डोर है,
भाई बहन का पवित्र बंधन है,
हैप्पी रक्षाबंधन..!

Rakshabandhan Ki shayari

राखी की कीमत तुम क्या जानो,
जिनकी बहने नही होती उनसे पुछो यारो।

साल में आता है एक
बार राखी का त्यौहार,
मानते है भाई बहन देते है,
एक दुसरे को प्यार और उपहार।

दुआ मैं रब से मांगती हूँ,
और पूरी करता है भाई,
यही है भाई बहन का प्यारा रिश्ता।

रक्षाबंधन शायरी दो लाइन

Rakshabandhan Ki shayari

रक्षा के पवित्र बंधन को सदा निभाइये,
अनमोल है बहन, सदा स्नेह लुटाइये।

दुनिया की हर ख़ुशी तुझे दिलाउंगा मैं,
अपने भाई होने का हर फ़र्ज़ निभाऊंगा मैं।

दुनिया की हर ख़ुशी तुझे दिलाऊंगा में,
अपने भाई होने का हर फर्ज निभाऊंगा में।

Rakshabandhan Ki shayari

थोड़ा प्यार थोड़ी तक़रार करता
अनोखा रिश्ता है भाई बहन का।

दिल से देता हु मैं दुआ तुमको,
कभी भी ना हो दुःख कि भावना मन में,
उदासी छू ना पायें कभी भी तुझको,
खुशियों कि चांदनी छा जाएँ जीवन में।

सारे जहान से अच्छी मेरी बहना है,
मुझे उससे कुछ कहना है,
कब आओगी बहना राखी
का त्यौहार आने वाला है।

Rakshabandhan Ki shayari

बहन ने अपने प्यारे भाई की कलाई पर प्यार बाँधा हैं,
तुम ख़ुश रहो हमेशा यही सौगात माँगा हैं।

आया है जश्न का एक त्यौहार,
जिसमें होता है भाई बहन का प्यार,
चलो मनायें रक्षा का ये त्यौहार।

ये धागा नहीं वादा है,
बहन का भाई पर भरोसा है।

बहना ने भाई की
कलाई से प्यार बाँधा हैं,
प्यार के दो तार से
खुशियोंका संसार बाँधा हैं,
हैप्पी रक्षाबंधन

Rakshabandhan Ki shayari

बहन ने भाई को बांधा है प्यार,
कच्चा है धागा पर रिश्ते है पक्के,
यही होते है भाई-बहन के रिश्ते सच्चे।

क्या बताऊँ यार मेरी किस्मत की कहानी
कुछ इस तरह लिखी गई,
जिन हाथों से गुलाब देना चाहा था
उन्हीं हाथों में वो राखी बाँधकर चली गई।
हैप्पी राखी

रक्षा बंधन भी आ रहा है मैं सोच रहा हूँ इस बार
बेहेन को एक भाभी गिफ्ट कर दूँ।

मिले है भाई और बहन वर्षों बाद,
नीर बह रहा है आंखों से,
मुख पर है खुशियां,
दिल में है प्यार,
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं।

Rakshabandhan Ki shayari

ख़ुदा करे तुझे खुशियाँ हज़ार मिले,
मुझसे भी अच्छा यार मिले
मेरी गर्लफ्रेंड तुझे बांधे राखी
तुझे और एक बहन का प्यार मिले।

नींद अपनी भुलाकर सुलाये हमको,
आँसू अपने गिराकर हँसाये सबको,
दर्द कभी न देना उस देवी के अवतार को,
ज़माना कहता है बहन जिसको।

ऐ रब मेरी दुआओं में इतना असर रहे,
फूलों भरा सदा मेरी बेहना का घर रहे।

रिश्ता है ये जन्मों का
भरोसे का और प्यार का
और भी गहरा हो जाये ये रिश्ता
क्यूंकी राखी एक बहुत खूबसूरत त्योहार है भाई बहनों के प्यार का।

Rakshabandhan Ki shayari

आया राखी का त्योहार
छाई खुशियों की बहार
एक रेशम की डोरी से बंधा
बहन ने भाई की कलाई पे प्यार

तोड़े से भी ना टूटे, ये एक ऐसा मजबूत बंधन है,
इस बंधन को सारी
दुनिया कहती रक्षा बंधन है।

राखी का बंधन प्रेम का बंधन,
राखी है हजारो खुशियों का बंधन,
रक्षा का वादा है रक्षाबन्धन।

आपके लिये मेरा यह दिल…
यही दुआ करता है की…
कामयाबी आपके कदम चूमें…
और आप हमेशा जिंदगी में कामयाब हों…
शुभ राखी

तूने मुझे खुशियों से नवाजा है,
इस बहन को भाई तेरा ही सहारा है।

जिनके साथ बड़ी हुई मैं, जिनसे की बहुत लड़ाई
ऐसे प्यारे-प्यारे भैया को रक्षाबंधन की बधाई।

दिल से दिल मिल गए,
राखी के दिन भाई बहन मिल गए।
हैप्पी रक्षा बंधन 2025

लाल गुलाबी रंग में झूम रहा संसार,
सूरज की रोशनी और खुशियों की बहार,
चाँद की चाँदनी और अपनों का प्यार,
बधाई हो आपको ये राखी का त्योहार

साथ पले और साथ बढ़े है,
खूब मिला बचपन मे प्यार
भाई बहन का प्यार बढ़ाने
आया राखी का त्योहार।
हैप्पी राखी

आया है जश्न का त्योहार
जिसमें होता है भाई बहन का प्यार
चलो मनाए रक्षा का ये त्योहार।

साल में आता है एक बार ये राखी का खूबसूरत त्यौहार,
मानते है भाई बहन देते है,
एक दुसरे को प्यार और उपहार।
हैप्पी रक्षाबंधन

ना लड़की के इनकार से,
ना चप्पलो की बौछार से।
लड़के सुधरेंगे तो सिर्फ
“राखी” के त्यौहार से।

राखी की कीमत तुम क्या जानो,
जिनकी बहने नही होती उनसे पुछो यारो।

या रब मेरी दुआओं में इतना असर रहे,
फूलों भरा सदा मेरी बहन का घर रहे।

बहन भाई के रिश्तो की
अनूठी गाथा है राखी,
कितने भी दूर हो दोनों
प्रेम से निभाते है दोनों।

तेरा जीवन रहे रोशन,
तुझे कभी न छू पाएं ग़म।
ख़ुशीमिले तुझे बहुत सारी
ईश्वर का आशीर्वाद रहे हरदम।
रक्षा बंधन की शुभकामनाएं

जमाने के दस्तूर भले हमे दूर कर दे,
अपने दिल से ना जुदा करना,
राखी के पावन दिन पर भैया,
बहना को याद करना।

कसमें वादे रिश्ते सब भूल जाते है,
एक में सब मुझको परायी कर देंते है,
बस भाई ही है जो बहन को
हर पल याद रखता है।

भाई बहन के प्यार का बंधन,
है इस दुनिया में वरदान,
इसके जैसा दूजा कोई न रिश्ता,
चाहें ढूंढ लो सारा जहान।

ये लम्हा कुछ खास है,
बहन के हाथ में भाई का हाथ है,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है।
हैप्पी रक्षाबंधन

अपनी दुओं में जो, उसका ज़िकर करता है,
वो भाई है जो ख़ुद से पहले,
बहन की फ़िकर करता है

किसी के ज़ख़्म पर चाहत
से पट्टी कौन बाँधेगा
अगर बहनें नहीं होंगी तो राखी कौन बाँधेगा.

वो छम छम करके आयी, छम छम करके चली गयी,
मैं मंगल सूत्र लेके खड़ा रहा,
वो राखी बांधकर चली गयी..

तोड़े से भी ना टूटे, ये ऐसा मन बंधन है,
इस बंधन को सारी दुनिया कहती रक्षा बंधन है..

बहनों की मोहब्बत की है अज़्मत की अलामत
राखी का है त्यौहार मोहब्बत की अलामत

मेरे मस्त मस्त दो नैन,
तू मेरा भाई मैं तेरी बहन..

वो बचपन की शरारते, वो झूलों पे खेलना
वो माँ का डांटना, वो पापा का लाड-प्यार
पर एक चीज़ और जो इन सब में ख़ास है
वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार..
हैप्पी रक्षाबंधन

Rakshabandhan Ki shayari

जन्मों का ये बंधन है,
स्नेह और विश्वास का..
और भी गहरा हो जाता है ये रिश्ता..
जब बंधता है धागा रक्षाबंधन के प्यार का

प्यार मैं जो कभी पकड़े जाओ..
देर ना करो, फ़ौरन भाई बहन बन जाओ..

कच्चे धागों से बनी पक्की डोर हैं राखी
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ हैं राखी
भाई की लम्बी उम्र की दुआ हैं राखी
बहन के प्यार का पवित्र धुआं हैं राखी

वैसे तो है हम बाल ब्रह्मचारी,
पर लड़की दिखी तो आँख मारी
पट गई तो हमारी,
वरना..कर लेते है राखी की तैयारी..

रक्षा बंधन पर कर रही बहनें इंतज़ार
सीमा पर बैठा हुआ है
भाई, भेजा हुआ है तार
भारत माँ की सेवा में छूटा हर त्यौहार…

हमारी खूबियों को अच्छे से जानती है बहनें,
हमारी कमियों को भी पहचानती है बहनें,
फिर भी हमें सबसे ज्यादा मानती है बहनें।

भैया तुम जियो हजारों साल,
मिले कामयाबी तुम्हें हर बार,
खुशियों की हो तुम पर बौंछार,
यही दुआ करते है हम बार बार।

राखी का त्यौहार आया,
खुशियों की बहार लाया,
आज ये दुआ करते है हम,
भैया खुश रहो तुम हरदम।

हर लड़की तेरे लिए बेकरार है,
हर लड़की को तेरा इंतजार है,
ये तेरा कोई कमाल नहीं,
बस कुछ दिन बाद राखी का त्योंहार है।

दिल से देता हु मैं दुआ तुमको,
कभी भी ना हो दुःख कि भावना मन में,
उदासी छू ना पायें कभी भी तुझको,
खुशियों कि चांदनी छा जाएँ जीवन में।

रक्षाबंधन त्योहार के दिन की भी कुछ अलग ही बात है
भाई बहिन के लिए यह पाकीज़ा जज़्बात है

चंदन की लकड़ी फूलों का हार,
अगस्त का महिना सावन की फुहार,
भाई की कलाई पर बहन का प्यार,
मुबारक हो आपको राखी का त्यौहार

रुपया पैसा कुछ न चाहिए.
बोले मेरी राखी है.
आशीर्वाद मिले भैया से.
बस इतना ही काफी है.

Raksha bandhan par shayari

लड़ना, झगड़ना और मना लेना,
यही है भाई बहन का प्यार..
इसी प्यार को बढाने आया है.
राखी का त्यौहार..

भगवान हर जगह नहीं हो सकते,
इसलिए उन्होंने मां को बनाया
और मां हर वक्त हमारे साथ नहीं हो सकती,
इसीलिए भगवान ने बहन को बनाया।।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

अपनी दुओं में जो, उसका ज़िकर करता है,
वो भाई ही है जो ख़ुद से भी पहले,
अपनी बहन की फ़िकर करता है

रक्षा बंधन सैड शायरी
जन्मों का ये बंधन है,
स्नेह और विश्वास का..
और भी गहरा हो जाता है ये रिश्ता..
जब बंधता है धागा रक्षाबंधन के प्यार का..

आसमान पर सितारे है जितने,
उतनी जिंदगी हो तेरी…
किसी की नज़र ना लगे,
उतनी उम्र हो तेरी..

रक्षाबंधन की बात ही अलग है,
भाई बहन के रिश्तो की
पहचान ही अलग है,
इस पावन रिश्ते की पहचान है रक्षाबंधन।

प्यार के धागे से बंधा
यह दिल का रिश्ता है
तोड़ने से भी ना टूटे ऐसा
ही भाई बहन का रिश्ता है..!

भाई बहनो का प्यार है ये बंधन
रेशम सा कोमल ही सही पर
रक्षा का वचन है ये बंधन..!

रक्षा और स्नेह का एक
सूत्र है राखी भाई-बहन के
बीच अनन्य प्रेम डोर है राखी..!

हे बहना मेरी रक्षा करना
अपनी अपनी सखियो से
देखो कैसे गोली चलाती
कातिल अपनी अंखियो से..!

आईए इस रक्षाबंधन से एक राखी
अपनी बहन को भी बांधे ताकि उसे भी
भरोसा हो कि मैं तुम्हारी रक्षा के काबिल हूं..!

दिल से जुड़े रिश्ते में
प्यार का एहसास है राखी
हर त्योहार वैसे तो कीमती है..!
पर सबसे खास त्योहार है राखी..!

बहन मेरी कलाई से
जो राखी बांध देती है
उसकी दुआ मुसीबत सर
कभी मेरे नही आती है..!

दूरी चाहे कितनी भी हो भाई बहन का
प्यार कम नही होता रेशम के धागे से
बना ये रिश्ता जो कभी खत्म नही होता..!

राखी के धागे में प्यार भेज रही हूं
समेट कर दुनिया की खुशियां
भैया के लिए दुआएं भेज रही हूं..!

रहे सलामत ये दुआ करती हूं
खुदा से इतनी इंतजा करती हूं
धागे के इस पावन त्योहार पर
लो मैं आज तुम्हे राखी बांधती हूं..!

Raksha bandhan par shayari for sister

लड़ते भी है डरते भी है पर जान उन्ही पर
बस्ती है वो भाई है जिन्हे अपना हंसता
मुस्कुराता देख बहने खुशी से झूमती है..!

आज मुझे अपना कौन कहता है
कि प्यार इंसान को कमजोर कर देता है
जरा देखो बहन का प्यार रेशम
के धागे को मजबूत कर देता है..!

आज का दिन बहुत ही ख़ास है,
बहन के लिए कुछ मेरे पास है।
तेरे सुकून की खातिर ओ बहन,
तेरे भइया हमेशा तेरे साथ है।

राखी का त्यौहार आया,
खुशियों की बहार लाया,
आज ये दुआ करते है हम,
भैया खुश रहो तुम हरदम।

बचपन की यादो का चित्रहार है राखी,
हर घर में खुशियो का उपहार है राखी,
बहन भाई का प्यार है राखी।

दुआ मैं रब से मांगती हु,
और पूरी करता है भाई,
यही है भाई बहन का प्यारा रिश्ता।

तुम से प्यारी और न्यारी कोई नहीं ,
लड़ती हो, झगड़ती हो, डाँटती हो,
हक़ जमाती हो,
पर ख्याल भी रखती हो तुम मेरा बहना।

कलाई पर रेशम का धागा है,
बहन ने बड़े प्यार से
बांधा है,बहन को भाई से
रक्षा का वादा है.रक्षाबंधन
की शुभकामनाएं।

बहन का प्यार किसी दुआ
से कम नहीं होता,
वो चाहे कितनी भी दूर हो पर प्यार कम नहीं होता।
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं

चन्दन की डोरी, सावन के झूले,
ठंडी हवा का झोंका, हो रहा है रिश्तो,
का अनूठा संगम, आ गया राखी का त्यौहार।

तू मेरे सिर का ताज है,
तेरे संग जीवन भर रहना है,
भाई का बहन से यही कहना है।
हैप्पी रक्षाबंधन

Raksha bandhan par shayari do line

किसी के जख्म पर चाहत से पट्टी कौन बांधेगा
अगर बहने नहीं होंगी तो राखी कौन बांधेगा..!

यही होता है भाई-बहन का प्यार और,
इस प्यार को बढ़ाने आ रहा हैं।
रक्षाबंधन का त्यौहार।
रक्षा बंधन की हार्दिक बधाई

प्रेम की डाली, मुंह पर लाली,
बहना तेरे बिन सुनी है कलाई,
आके भर दे खुशियों से मेरी झोली।

भैया तुम जियो हजारों साल,
मिले कामयाबी तुम्हें हर बार,
खुशियों की हो तुमपे बौंछार,
यही दुआ करते है हम बार बार।

भोली सी सूरत, आंखों में मस्ती,
दूर खड़ी बुलाए आ जाओ भैया,
राखी बंधुआलो, बना लो मुझको बहना,
हैप्पी रक्षा बंधन..

मन को छु जाती है तेरी हर बात,
आँखों से पढ़ लेती हो दिल के जज्बात,
बाँध कलाई पर राखी
हर लेती हो हर दुःख,
रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई!

ये धागा नहीं वादा है,
बहन का भाई पर भरोसा है।

माथे पर टिका, कलाई पर राखी,
मुंह पर मुस्कान, दिल में प्यार,
रक्षा के वचन संग बहन को उपहार,
यही है रक्षाबंधन का त्यौहार।

ये भाई बहन का प्यार है खट्टे
मीठे रिश्तों की भरमार है
आप सभी को मुबारक ये
रक्षाबंधन का त्यौहार है..!!!

Raksha bandhan shayari bhai behan

रक्षाबंधन आया रक्षा का ये त्योहार है
देखो सावन में रंग भरता ये
पवित्र अपनो का प्यार है..!

इस रक्षाबंधन पर ढेर सारी
खुशियों का उपहार दिया है
इसीलिये भाई की कलाई पर बहनो ने प्यार दिया है..!!

स्नेह की मिठाई ओर सम्मान का तिलक होता है
खुशनसीब होते है वो भाई जिसकी कलाई पर
अपनी बहन का प्यार नसीब होता है.!!

रेशम की डोर से ना
जाने कितने बंधे है वादे
खट्टी मीठी यादो की कहानी सुनाते ये धागे..!

बहनो के वो प्यारे माता के दुलारे है
वो अनमोल रत्न भाई हमारे है..!

राखी तो सिर्फ मुंह दिखाई है
वरना भाई बहन का प्यार
तो समुद्र की गहराई है..!

सारी उम्र तुझे तंग करना है
लड़ते-लड़ते तेरे संग रहना है..!

अधूरे ही तो है एक दूजे के बिना
राखी और कलाई
मिट्टी एक है पुतले दो है
बहन और उसका भाई..!

प्यारे भैया बांध के तेरी कलाई
पर रेशम का धागा
इसकी लाज रखने के लिए
हमेशा साथ रहने का करो वादा..!

मुश्किल भरी जिंदगी
में तू ही मेरा सहारा है
चांद से भी सुंदर इस
जहां में मेरा भाई प्यारा है..!

मैं तुम्हारी प्यारी बहना
रक्षा करना तुम्हारा धर्म है
तुम्हारी कलाई पर
मेरे प्यार का ये बंधन है..!

भाई बहन के प्यार से
सारा जग है महकाया
रक्षाबंधन पर मीठे
व्यंजनो का लुत्फ है उठाया..!

खतरो का खिलाड़ी हूं
हर बार जीत को अंजाम देता हूं
एक प्यारी बहना ही है
जिसके लिए अपनी
कलाई थाम लेता हूं..!

तो दोस्तों आपको यह रक्षाबंधन शायरी कलेक्शन कैसा लगा आप हमें कमेंट में अवश्य बताएं। हमें आशा है कि आपको इस लेख की रक्षा बंधन की शायरियां बहुत ज्यादा पसंद आई होगी। आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और रक्षाबंधन के त्यौहार को बड़े ही धूमधाम से मनाए। आप हमें कमेंट में यह भी बताएं कि आपको इस लेख में से सबसे अच्छी शायरी कौन सी लगी।

Leave a Comment